Monday 4 September 2017

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में 110 यूनिट एकत्रित


फरीदाबाद : 4 सितंबर (National24news) महारानी श्री वैष्णोदेवी मंदिर संस्थान के तत्वावधान में दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के भक्त एवं शहर के लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। रक्तदान में 110 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर का उद्घाटन मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने किया। डेरा संत भगतसिंह जी महाराज अस्पताल द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। 

मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के तत्वावधान में समय समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इनमें प्रमुख तौर पर परिचय सम्मेलन, गरीब कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह, स्वास्थ्य जांच शिविर, मां भगवती जागरण एवं रक्तदान शिविर शामिल हैं। ऐसे सामाजिक आयोजनों से शहरवासियों की सहायता की जाती है। श्री भाटिया ने कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर की  मान्यता है कि जो भी भक्त यहां अपनी मुराद लेकर आता है, वह अवश्य पूरी होती है। यही वजह है कि मंदिर के प्रति लोगों की अगाध आस्था है। 

श्री भाटिया ने कहा कि उन्हें भी मां वैष्णोदेवी मंदिर से सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर शहर के प्रमुख लोगों ने सामाजिक कार्य करने पर श्री भाटिया का आभार व्यक्त किया। शिविर में चेयरमैन प्रताप भाटिया, इंकम टैक्स अधिकारी जयभगवान, आईटीओ मनीष गांधी, गिर्राजदत्त गौड़, कांशीराम भाटिया, वेद भाटिया, प्रदीप गेरा, एसपी भाटिया, दिनेश भाटिया, फकीरचंद कथूरिया, नेतराम गांधी, राहुल मक्कड़, धीरज, सुरेंद्र गेरा, ललित, अनुज, रिंकल, रोहित, अनिल भाटिया, चिराग, विजय भाटिया, सुरेंद्र आहुजा, नरेश शर्मा, साहिल एवं विकास खत्री उपस्थित थे। 





Share This News

0 comments: