Friday, 18 August 2017

सारन थाना के अंदर सेफ और सिक्योर विषय पर मीटिंग का आयोजन


फरीदाबाद:18अगस्त (National24news) सेफ और सिक्योर  की तरफ से सारन थाना के अंदर  एक मीटिंग का आयोजन किया गया जो  की ACP Crime राजेश चेची जी के नेतृत्व  में हुयी   जिसकी  अध्यक्षता  सारन थाना के इंचार्ज वेद  प्रकाश  जी ने की तथा  मीटिंग  की आयोजन  सेफ और सिक्योर के थाना सारन के कप्तान सत्येंद्र  राजपुत तथा वाईस कप्तान राम निवास वर्मा और कपिल जी ने की जिसके मुख्य अतिथि DCP आस्था मोदी  जी तथा ACP ￰मुजेशर राधे  श्याम  जी थे l 
इस मीटिंग का मुख्य  एजेंडा यह  था  की फरीदाबाद को क्राइम मुक्त  कैसे बनाया  जाये  अगर  क्राइम मुक्त सिटी  फरीदाबाद को बनाना  है तो पब्लिक और प्रशासन  के बीच का जो गैप है उसे ख़त्म  करना पड़ेगा  तथा पुलिस को पब्लिक के साथ तथा पब्लिक  को पुलिस के साथ मिलकर चलना  पड़ेगा तभी  जाकर  फरीदाबाद को क्राइम मुक्त बना  सकेंगे  l  इस मौके  पे सेफ और सिक्योर की पूरी टीम तथा कई  सारे  सामाजिक  लोग मौजूद  थे इसमे जवाहर कलोनी के मार्किट के प्रधान नीरज भाटिया जी डबुआ कलोनी के मार्किट के प्रधान राम जुनेजा जी काली मंदिर के प्रधान राकेश कुमार रक्कू जी,कई  सारे  सामाजिक  लोग मौजूद  थे
Share This News

0 comments: