फरीदाबाद:19 अगस्त (National24news)फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में गड्ढे में दबायी गयी एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस बच्ची के शरीर पर इलाज के दौरान लगाई गयी ड्रिप भी मिली है। सबसे पहले मैदान में पतंग उड़ा रहे दो बच्चो ने गड्ढे में दबाये गए शव के हाथ और पाँव देखे और फिर शोर मचा दिया। आस पास के लोग यहाँ इकठ्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. लेकिन पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर उसके बाद बयान देने की बात कह रही है. मौके पर मौजूद लोगो ने इसे निहायत ही शर्मनाक घटना बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
महेश - चश्मदीद बच्चा फरीदाबाद का मशहूर दशहरा ग्राउंड है जिसकी दीवार के साथ एक तरफ सिविल हस्पताल है तो दूसरी तरफ ईएसआई मेडिकल कालेज है. इस ग्राउंड में हमेशा चहल - पहल रहती है जहाँ बच्चे यहाँ पतंग उड़ाते है और खेलते है वहीँ लोग यहाँ ड्राइविंग सीखने भी आते है. रोजाना की तरह पास की बस्तियों के बच्चे यहाँ पतंग उड़ा रहे थे तभी इन बच्चो ने मिटटी के गड्ढे में नवजात शिशु के हाथ और पाँव देखे और शोर मचा दिया। इसके बाद आस पास के लोग यहाँ इकठ्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गड्ढे से शव को निकाला तो पता चला की यह एक बच्ची का शव था जिस पर इलाज के दौरान लगी हुई ड्रिप भी मौजूद थी. पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. लेकिन पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर उसके बाद बयान देने की बात कह रही है.
अरुण - चश्मदीद : मौके पर मौजूद लोगो ने इसे निहायत ही शर्मनाक घटना बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। लोगो का कहना था की एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है वहीँ समाज में आज भी लोग इस तरह के नीच काम कर रहे है. लोगो का मानना था की ऐसा लगता है की इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी होगी या फिर बच्ची को ज़िंदा ही दफन किया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस से जब इस मामले की जानकारी मांगी गयी तो वह मामले की जांच के बाद कुछ बोलने की बात कहकर चले गए.
0 comments: