Friday, 18 August 2017

रेनबो प्लये स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया : प्रियंका कक्कड़ भरद्वाज


फरीदाबाद:18अगस्त (National24news) गाँधी कॉलोनी मैं रेनबो प्लये स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की चेयरमैन प्रियंका कक्कड़ भरद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारेाह की शुरूआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से की गयी। इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रियंका कक्कड़ भरद्वाज ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज के दिन हमारेे स्वतंत्रता सेनानियो ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए भारत देश को स्वंत्रत कराया और आज उनकी बदौलत ही हम आजादी की सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि हमें उन सभी स्वतत्रता सेनानियो के बताये हुए दिशा निर्देशों पर चलना चाहिए ताकि हम भी देश के लिए कुछ कर सके और देशवासी हमें याद रख सके।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आज के दिन हम अंग्रेजो की हूकूमत से आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंग्रेजो ने हमारे देश को खोखला कर दिया था उसी तरह अब भ्रष्टाचार व आंतकवाद जैसे कुरूप राक्षस भी हमारे देश को खोखला कर रहे है जिससे हमें इस देश को बचाना है और वह तभी होगा जब हम भी अपने स्वतंत्रता सैनानियो की तरह अपने दिलो में हिम्मत, जज्बा पैदा करें। इसीलिए एकजुट होकर इस देश से भ्रष्टाचार व आंतकवाद को समाप्त करना ही अपना लक्ष्य बनाये।

इस अवसर पर अमित कक्कड़ ,स्वीटी ,संजना ,नीलम ,मिनाक्षी ,सीमा ,तान्या,लक्ष्मी उपस्थित थे 

Share This News

0 comments: