फरीदाबाद:21अगस्त (National24news) देश को आजाद कराने में शहीदों ने जो भूमिका निभाई है उसे भुलाया नहीं जा सकता। इनकी कुर्बानी से देश आजाद हुआ और हम खुली हवा में सांस ले रहे है। थावरचंद गहलोत केन्द्रिय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आज दोपहर रेलवे रोड़ पर स्थित देश भक्त शहीदे आजम भगत सिहं की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के हर निवासी का कर्तव्य बनता है कि वह आने वाली पीढ़ी को शहीदों के बारे में अवगत करांए।
इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रिय मंत्री, सीमा त्रिखा बडख़ल विधायक,गोपाल शर्मा जिलाध्यक्ष,संदीप जोशी ने भी मालाअर्पण कर अपनी श्रृद्धांजली दी। इस अवसर पर राजन मुथरेजा जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने भी शहीद भगत सिहं की मूर्ति पर माला अर्पण की और भगत सिहं जिंदाबाद,भगत सिहं अमर रहे के नारे लगाते हुए उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजली दी और कहा कि शहीदों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता हम सदैव उनके श्रृणी रहेंगे। और उनसे हमें प्रेरणा मिलती रहेगी जिससे देश भक्ति का जज्बा हमारे दिलों में धडक़ता रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता देवसिंह गोसांई, गगनदीप सिंह (रिंकू) सुनील भाटिया,चितवन कथूरिया,जगदीप सचदेवा, स.सोनू सिंह, बोबी, जयदयाल वरिष्ठ भाजपा नेता,विनय कालरा, आरती भोला, किशन मुथरेजा, सहित दर्जर्नों लोग शामिल थे।
0 comments: