Friday 4 August 2017

कस्तूरबा सेवा सदन में ब्लाक स्तर पर वल्र्ड ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह मनाया गया


फरीदाबाद : 4 अगस्त (National24news) कस्तूरबा सेवा सदन में ब्लाक स्तर पर (वल्र्ड ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह) मनाया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमलेश भाटिया, विमलेश कुमारी डब्ल्यूसीडीपीओ एनआईटी=2 ने एनआइ्रटी ब्लाक की वर्करों को स्तनपान से सम्बंधित  संपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त खाद्य पौषाहार बोर्ड भारत सरकार की फरीदाबाद ईकाई के प्रभारी श्री नरेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने वर्करों व महिलाओं को विस्तार से स्तनपान के लाभ बताये व दूध पिलाने वाली माताओं को 6 माह तक केवल अपना दूध पिलाने के लाभ बताये। 

इस कार्यक्रम में 3 अगस्त 2017 को ब्लाक स्तर पर स्तनपान पर होने वाली रंगोली, स्लोगन, रैस्पी व मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय  स्थान पर आने वाली प्रतिभागियों ने ब्लाक स्तर पर भाग लिया। सर्कल स्तर पर व ब्लाक स्तर पर आने वाले प्रतिभाग्यिों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढाओं से प्रेरित होकर जिन आंगनवाडी वर्करो ने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है उनको भी प्रोत्साहन बढाते हुए उन्हे प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक स्तर की आंगनवाडी वर्कर रेखा की सुपुत्री ने कबड्डी में मलेशिया में गोल्ड मैडल प्राप्त करके अपने जिले का नाम रोशन किया जिसको महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश कुमारी ने 5100 रूपये का चैक देकर सम्मानित किया इसी मौके पर श्री नरेश कुमार प्रभारी खाद्य व पौषाहार ईकाई ने आंगनवाउी वर्कर रेखा को 5100 देकर सम्मानित किया। इस कार्यकम को सफल बनाने में सुपरवाईजर स्मिता धीमान, सुनीता नागर व रेनू चौधरी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।



Share This News

0 comments: