नई दिल्ली:8अगस्त(National24news) फॉउन्डेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा सेवित बच्चों का आज एक सपना साकार हुआ जब वो नजफगढ़ के नवाब और मुलतान के सुलतान कहे जाने वाले विश्व विख्यात क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग (वीरू) से मिले।
जहाँ बच्चों में अपने प्रिय खिलाड़ी को देखकर उनके चेहरे पर ख़ुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई, वहीं वीरू भी बच्चों से मिलकर बहुत खुश हुवे। बच्चों ने भारतीय क्रिकेट टीम के इस भूतपूर्व कप्तान के साथ बातचीत की व् उनके साथ ख़ूब सेल्फ़ीस भी क्लिक किये। वीरू भी कुछ क्षणों के लिये इन बच्चों के साथ बिल्कुल मस्त हो गए। उन्होंने बच्चों को अपना प्यार व् आशीर्वाद दिया व् उनकी अच्छी सेहत के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व मिसेस एशिया रश्मि सचदेवा ने वीरेंदर सहवाग को फूलो का बुक्का देकर सम्मानित किया
फॉउन्डेशन अगेंस्ट थैलासीमिया की ओर से श्री मदन चावला ने वीरेन्द्र सहवाग को बताया कि किस प्रकार यह संस्था पिछले इक्कीस सालों से निरन्तर थैलेसीमिक बच्चों को न केवल मुफ़्त दवाइयाँ व् रक्त उपलब्ध करवा रही है, बल्कि बच्चों के मनोरंजन व् प्रोत्साहन के लिये म्यूज़िकल प्रोग्राम्स, आउटडोर ट्रिप्स व् सेलेब्रिटीज़ से मीटिंग आदि भी करवाती रहती हैं। हर महीने दिल्ली के अपोलो डॉक्टर्स की टीम द्वारा इन बच्चों का मुफ़्त चेक भी संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है। सहवाग ने संस्था के कार्यों व् समाज के प्रति योगदान के लिये ख़ूब सराहना की व् अपनी ओर से भविष्य में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही उनसे प्रार्थना की गयी की आने वाले समय में फाउंडेशन द्वारा लगायें जाने वाले रक्तदान शिविर में आकर रक्तदाताओ का उत्साह बढ़ाये
वीरू के साथ बिताये ये अभूतपूर्व खूबसरत क्षण बच्चे हमेशा अपने दिलों में संजो कर रखेंगें और इस यादगार मीटिंग के लिये फॉउन्डेशन अगेंस्ट थैलासीमिया की मैनजमेंट टीम ने श्री सहवाग व् उनके स्टाफ का धन्यवाद किया व् आभार जताया।
0 comments: