Monday 17 July 2017

जुनैद हत्या कांठ में मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहिया कराने को लेकर आज कम्युनिस्ट पार्टी की वृन्दा करात फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर से मिली


फरीदाबाद:17जुलाई(National24news) फरीदाबाद के बहुचर्चित जुनैद हत्या कांठ में मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहिया कराने को लेकर आज कम्युनिस्ट पार्टी की वृन्दा करात फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर से मिली और उन्हें एक मेमोरेंडम दिया पुलिस कमिश्नर ने वृन्दा करात को आश्वाशन दिया

 वृन्दा करात : फरीदाबाद के बहुचर्चित जुनैद हत्या कांड में घायल हुए उसके भाइयो को और परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर आज वृन्दा करात फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर हनीफ कुरैसी से मुलाकात की और उन्हें अपनी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ के साथ मिलकर चर्चा करने के बाद उन्हें एक मेमोरेंडम भी दिया

दरअसल 22 जून को  बल्लभगढ़ के गांव खंदावाली के रहने वाले जुनैद की ट्रेन में सीट को लेकर चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी थी और साथ ही इस हादसे में मृतक के भाई भी जख्मी हो गए थे ये हत्या कांठ इतना चर्चित हुआ कि इसे राजनैतिक रूप दे दिया गया और दिन पर दिन ये चर्चित होता रहा सभी राजनैतिक गैर राजनीतिक दल अछूते नही रहे करीब 26 दिन बीत जाने के बाद आज फिर इसे राजनैतिक अमली जामा पहनाया गया इसी के तहत आज कम्युनिस्ट पार्टी की वृन्दा करात ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एक मेमोरेंडम दिया

डॉक्टर हनीफ कुरैसी फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर वही  इसी मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जुनैद हत्या कांठ की जांच रेलवे पुलिस कर रही है लेकिन फरीदाबाद पुलिस दोनों पक्षो के टच में और अभीतक उनके सामने पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई  ऐसी बात सामने नही आई है की उन्हें सुरक्षा दी जाए बाकी फरीदाबाद पुलिस अलर्ट है

Share This News

0 comments: