फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर व अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन खुर्शीद सैय्यद ने आज गांव खंदावली पहुंचकर रेल सफर के दौरान हुई जुनैद की हत्या पर उसके परिवारजनों को सांत्वना दी। पीडि़तों का दुख बांटते हुए उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है और सरकार को चाहिए कि इस हत्याकांड के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देकर पीडि़तों को न्याय दिलाना चाहिए। इस दौरान डा. अशोक तंवर, खुर्शीद सैय्यद एवं सादिक अली सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने पीडि़त परिवार को 51 हजार रूपए की राशि आर्थिक सहायतार्थ के रुप में भेंट की। डा. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है परंतु जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तब से समाज में जात-पात व धर्म के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है और षडयंत्र के तहत समाज में भाईचारा बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था इस कद्र लचर हो चुकी है कि अपराधियों व असामाजिक तत्व बिना किसी डर के समाज के माहौल को बिगाडऩे में लगे हुए है इसलिए आज हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों से मिलकर लडऩे की आवश्यकता है। उन्होंने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस हत्याकांड के 14 दिन बीतने के बावजूद भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तार न होना प्रदेश में कानून व्यवस्था कलई खोलता है, पुलिस इस मामले में खानापूर्ति करने के लिए निर्दाेष लोगों को तंग करना बंद करें और असली गुनहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने का काम करे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन खुर्शीद सैय्यद ने भी इस घटना को इंसानियत के लिहाज से गलत करार देते हुए उपस्थित समाज के लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस मामले के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाकर ही दम लेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, राजकुमार तेवतिया, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, राकेश भड़ाना, सत्यवीर डागर, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, एस.एल. शर्मा, महेंद्र शर्मा, परमजीत सिंह गुलाटी, ज्ञानचंद आहुजा, ललित भड़ाना, नरेश गोदारा, सत्यनारायण सिंह, मोहम्मद बिलाल, गजेंद्र सिंह, राजेश तेवतिया, नेत्रपाल अधाना, मेहताब खान, संजय सैफी, अमन अहमद, इब्राहिम इंजीनियर, संजय भारद्वाज, नवीन शर्मा, मोनू ढिल्लो, रशीद खान, ललित शर्मा, प्रिंस मल्होत्रा, इरशाद कुरैशी, इंद्र दलाल, संतराम मेघवाल, डा. साहिल, राजीव लाम्बा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments: