फरीदाबाद:17जुलाई(National24news) सेक्टर ,कॉलोनी और गांव सभी जगहों पर विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं और सभी जगह समान सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी का लक्ष्य है। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सीही गांव में पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। सीही गांव में 17 लाख की लागत से बन रहे पार्क का अमन गोयल और स्थानीय पार्षद कुलबीर तेवतिया ने शुभारंभ किया। अमन गोयल ने कहा कि सीही गांव को उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गोद लिया है और इस गांव के विकास में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होने कहा कि गांवों मे सेक्टरों के पार्क की तरह ओपन जिम लगाया जाएगा। साथ ही उन्होने पीने के पानी की समस्या दूर करने और सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त करने का भी आश्वासन दिया।
उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में बिजली,पानी,सड़क,सीवर की समस्या के दीर्घकालीन समाधान के लिए कहीं कार्य चल रहा है तो कहीं प्रक्रिया में है। अमन गोयल ने कहा कि गांवों में बुनियादी समस्याओं को दूर कर ऐसे आदर्श गांव बनाए जाएंगे जिनमें सुविधाएं सेक्टरों से कम ना हों। वहीं स्थानीय पार्षद कुलबीर तेवतिया ने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी के दिशानिर्देश में उनके वार्ड में विकास की गंगा बह रही है। इस मौके पर कुलदीप तेवतिया,वीएन पांडे,अमर सिंह प्रधान,एनके गर्ग,वजीर सिंह डागर,बिजेंद्र सिंह,रमेश तेवतिया,आरएस डागर,प्रवीण और मनोहर सिंह चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 comments: