फरीदाबाद 27 जुलाई (National24news) पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी, के दिशा निर्देश पर डी.सी.पी. टैªफिक, श्री विरेन्द्र विज ने दिनांक 25.07.17 को ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करते हुये नई प्रक्रिया अपनाकर फरीदाबाद गुरूग्राम रोड पर स्पीड कैमरे लगाये थे जो इन कैमरो का सीधा सम्पर्क फरीदाबाद पुलिस की चालानिंग ब्रांच से किया गया था। जो आज समय 02 बजे तक फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 750 स्पीड के चालान किए है।
श्री विरेन्द्र विज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पीट कैमरे द्वारा फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने आज दिनांक 27.07.17 को समय 02ः00 बजे तक 750 चालान किए है। उन्होने बताया कि 13 व्हीकल ऐसे थे जिनकी स्पीड 110 से उपर थी 2 व्हीकल ऐसे थे जिनकी स्पीड 120 से उपर थी व एक कार जो कि 150 की स्पीड से उपर लगभग 154 की गति पर थी।
श्री विरेन्द्र विज ने कहा कि उल्लघन करने वालो के चालान डाक के माध्यम से उनके घर भेजे जायेगे। फिलहाल यह कैमरें दो दिन के लिए ट्राईल पर लगाये गये थे। डी.सी.पी ट्रैफिक ने कहा कि अब नियम तोडने वालों को बक्शा नही जायेगा, टैªफिक नियम तोडने वालों को अब सुधरना पडेगा।
श्रीमान विरेन्द्र विज ने कहा कि आमजन को यातायात से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो पुलिस कंट्रोल रूम फरीदाबाद के ॅींजे।चच छवण् 9999150000, थाना टैªफिक प्रभारी फरीदाबाद के न. 9582200138 पर मैसेज/सम्पर्क कर सकते है।
0 comments: