फरीदबाद: 22जुलाई (National24news) बीसीसीआई के इंडिया अंडर-19 क्रिकेट कैंप लेने को पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय रतरा फरीदाबाद से बैंगलूरू के लिए शनिवार को रवाना हो गए। नेशनल क्रिकेट अकादमी में 24 जुलाई से 16 अगस्त तक लगने वाले इस कैंप में उन्हें बीसीसीआई ने विकेटकीपिंग और फिल्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ निखिल चोपड़ा और परविंदर संघू भी इस कैंप में जिम्मेदारी निभाएंगे। इस कैंप में इंडिया अंडर-19 में चुने गए खिलाड़ी शामिल रहेंगे।
उनकी आगे की विशेष तैयािरयों के लिए विशेष प्रशिक्षण को ही यह कैंप लगाया जा रहा है। अजय रतरा ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का अाभार जताते हुए बताया कि लेबल बी कोर्स करने के बाद एचसीए ने ही बीसीसीआई को उनका नाम रिकमंड किया। जिसके चलते ही उन्हें बीसीसीआई के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी मिल रही हैं। इंडिया अंडर-19 टीम के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी मिलना अपने में गौरव की बात है। उन्हें उम्मीद है कि वह अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के स्तर को बेहतर कर सकेंगे। कैंप में उनका विशेष फोकस खिलाड़ियों को चोट से बचाव कराते हुए फिल्डिंग के स्तर को बेहतर बनाने पर रहेगा।
0 comments: