फरीदाबाद :10जून(National24news)नगर निगम सदन की दूसरी बैठक में 94 के करीब मुद्दों पर चर्चा हुई और और पार्षद मनोज नासवा ने नगर निगम की आय बढाने के लिए ऍफ़ ऐ आर एव जल सरक्षण का मुद्दा रखा और पार्षद मनोज नासवा ने बताया की जब हरियाणा सरकार ने नया बिल्डिंग कोड 2017 लागू कर दिया है तो अधिकारी क्यों करोडो रुपए की आमदनी का नुकसान कर रहे है तब जोर देने पर टाउन प्लानर ने इससे एक महीने के अंदर पास करवाने का अस्वाशन दिया I
नगर निगम सदन में जब सभी पार्षद पानी कमी की आवाज उठा रहे थे तो सिर्फ एक पड़े लिखे पार्षद मनोज नासवा ने जल सरक्षण का मुद्दा रखा और निगम एक्स्सीन अग्रवाल ने इसका समर्थन करते हुए जगह जगह हर्वास्टिंग यूनिट लगाने की बात मांनी और पार्षद मनोज नासवा ने बताया की पानी की बर्बादी को रोक कर एव संघरित करके ही आने वाले समय में हम पानी की कमी को दूर कर सकते है I
पार्षद मनोज नासवा ने नगर निगम सदन में सफाई के मुद्दे पर सफाई कर्मचारियों की फोटो और नाम एवं उनका मोबाइल नंबर हर महोल्ले में लगाने के सुझाव को नगर निगम महापोर सुमन बाला एव कमिश्नर सोनल गोयल ने मानते हुए अधिकारियो को इससे लागू करने के आदेश दिए I
0 comments: