Saturday, 10 June 2017

पूर्व मंत्री द्वारा बनाए गए पार्क की मरम्मत भी नहीं करवा पा रहे विधायक जी ??


फरीदाबाद :10जून(National24news) पिछले चरण में एन आई टी विधानसभा शेत्र की समस्यो के बारे में बताया था अब कुछ एसी तस्वीरे सामने आई है जो एन आई टी विधान सभा शेत्र की लेजरवैली पार्क की है आपको इससे पता चलेगा की समस्यों का अम्बार कितना लगा हुआ है जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई है सिर्फ समार्ट सिटी प्याली चौक के उस पार ही नजर आ रही है  

एन आई टी विधान शेत्र में मात्र एक लेजरवैली पार्क बना हुआ है जहा पर हजारो लोग सुबह और शाम सेर करने को आते है और वह योगा भी करने आते है ताकि ये शुद्ध हवा ले सके और ये पिछली सरकार में हरियाणा के पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने बनवाया था लेजरवैली पार्क में पैदल चलने वालो के लिए भी मुश्किल हो गया है पार्क की पूरी फुटपाथ टूटी हुई है क्या ये स्मार्ट पार्क है 
 
बच्चो के लिए जहा झूले लगाये गए थे जो पहेले सही हालत में थे अब वे टूटे हुए है वहा पर अब बच्चे भी झूले नहीं झूल सकते है अब वे बत्तर हालत में है जब वहा पर लोगो ने बताया की जब से ये पार्क बना है तब से ये झूले लगे हुए है न कोई यहाँ पर देख भाल भी करने वाला नहीं है किस को शिकायत करे कोई सुनता भी नहीं है जबकि पार्क के नजदीक में नगर निगम के कार्यालय बने हुए है वह पर जाते है तो निगम अधिकारी नहीं मिलते है अगर गलती से कोई सफाई कर्मचारी मिल गया तो ये कहेते है की नगर निगम जाओ और वहा पर अपनी शिकायत दे कर आओ  

क्या ये स्मार्ट सिटी है की पुरे विधान सभा शेत्र में मात्र एक ही पार्क है जो खस्ता हालत में है  

इस पार्क में जगह जगह गंदगी पड़ी हुई है और कोई भी उठाने वाला नहीं है यहाँ कोई भी कर्मचारी भी नजर नहीं आते है अगर नजर भी आ गए तो कहेते है की आज हमारी हड़ताल है कोई काम नहीं होगा बाद में देखते है लोगो ने बताया की लेजरवैली पार्क में पहेले फुवारे चलते थे लेकिन जो अब बत्तर हालात में है नगर निगम ने अपनी आखे बंद कर रखी हुई है 

नगर निगम के सारे अधिकारी रोजाना जहा से दिनभर निकलते है और लोगो ने बताया की विधायक जी रोजाना जहा पर सेर के लिए भी आते है लेकिन शिकायत करने पर भी कोई करवाई नहीं हो रही है क्या लेजरवैली पार्क एक अनाथ है और मात्र कुछ ही दूरी पर नगर निगम के कार्यलय बना हुआ है नगर निगम वेसे बड़े बड़े दावे करता है की हम पार्क को सुंदर बना रहे है फिर इस पार्क पर सबकी आखे क्यों बंद है

एन आई टी विधान सभा शेत्र की मुहीम जारी है www.National24news.com पर आपकी हर समस्या दिखाय जाई गी
Share This News

0 comments: