फरीदाबाद:23 जून(National24news) रेडक्रास सोसायटी ने एनएचपीसी चौक स्थित इंपीरियल ऑटो के कॉरपोरेट ऑफिस मे प्राथमिक सहायता पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राथमिक सहायता के अधिकृत लेक्चरर व लाईफ सेवर डा. एमपी सिंह ने कॉर्पोरेट जगत के मैनेजर, सुपरवाईजर, सिक्योरिटी ऑफिसर व सैफ्टी ऑफिसर को फैक्ट्री एक्ट के तहत होने वाली घटना और दुर्घटनाओं पर काबू पाने हेतू व जान माल की सुरक्षा हेतू विस्तृत जानकारी दी।
गृहमंत्रालय के पैनेलिस्ट व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डा. एमपी सिंह ने कहा कि फैक्ट्री मे अनेकों प्रकार की छोटी-मोटी घटनाए रोज होती रहती है, जैसे शॉट सर्किट का हो जाना, काम करते समय कर्मचारी का गिर जाना, व तनाव मे आ जाना, प्रभावी बोलचाल का तरीके न होने की वजह से आपस मे मतभेद पैदा कर देना व प्रोटोकॉल का भूल जाना। उक्त सभी मेन मैड डिजास्टर हैं। यदि हम अपने स्वयं मे सुधार कर ले तो वर्क प्रर्फोमेंस के साथ आपसी रिस्ते भी बेहतर होंगे।
एचआर के मैनेजर बीपी शर्मा व जगमोहन ने उक्त कार्यक्रम के बारें मे अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण हमने पिछले 30 सालों मे प्राप्त नही किया है। डा. एमपी सिंह ने प्रोफेशनल ट्रैनिंग के साथ-साथ आध्यत्मिक ज्ञान को भी जोडकर अच्छा कर्मचारी व अधिकारी बनाने मे हमारी मदद की है।
डा. एमपी सिंह ने बताया कि हम तभी किसी की मदद कर सकते हैं जब तक हमारे अंदर करूणा, दया, उदारता व इंसानियत हो। अधूरा ज्ञान किसी की जिंदगी को बर्बाद कर देता है, पूर्ण ज्ञान लेने के बाद ही हमे प्राथमिक सहायता करनी चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए व मरीज के समय को बर्बाद नही करना चाहिए। यदि कुछ समझ नही आये तो नजदीकी अस्पताल मे उसको शिफ्ट कर देना चाहिए। मानवता के नाते से परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म है। कर भला हो भला की पंक्ति को चरितार्थ करना चाहिए।
0 comments: