Thursday 22 June 2017

टैक्सी ड्राईवर के बेटे ने दिलाया इंटरनैशनल कबड्डी में गोल्ड



फरीदाबाद 22 जून(National24news) गांव बडौली की बेटी मनीषा चंदीला व अजय चंदीला ने मलेशिया में कबड्डी फेडरेशन द्वारा आयोजित के$एल$ कबड्डी इंटरनेशनल टेस्ट मैच में वल्ड। एमेच्योर फेडरेशन के बैनरतले गईघ्भारत की टीम को फरीदाबाद के बडौली गांव के दोनो बच्चो ने अपने दम पर सीरीज जीत कर गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाईघ्है वापिस लोटने पर दोनो खिलाडियो का भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व गांव बडौली की सरपंच संतोष देवी, पंच अन्नु वशिष्ठ व अन्य पंचो ने घर जाकर फुलो का गुलदस्ता देकर बधाईघ्दी । 

अजय के पिता टैक्सी ड्राईवर है और मनीषा के पिता दूध की डेरी चलाते है। दोनो खिलाडियो ने कहा कि उन्हे इस खेल का जूनून गांव से ही चढा जहा अकसर उनके साथी कबड्डी खेलते थे। अभी मैं मेवला महाराजपुर में कबड्डी का अभ्यास करता हूं। यहीं से मैने कबड्डी की गुण सीखे चंदीला के अनुसार उनका मकसद ऐसिया में देश की टीम में शामिल होने का है इसके लिए वो काफी मेहनत कर रहे है। इससे पहले श्रीलंका, दूबईघ्व पाकिस्तान में इंटरनैशनल कबड्डी खेले है। मनीषा चंदीला ने बताया कि वो सैक्टर-12 व सैक्टर-17 में कबड्डी का अभ्यास करती है और उन्होने कहा कि अबकी बात में गोल्ड जीता हैघ्और आगे भी मैं देश के लिए मैडल लाती रहूंगी। 



Share This News

0 comments: