फरीदाबाद :5 जून (National24news.com) विश्व पर्यावरण दिवस (डब्ल्यू.ई.डी) एक अभियान है, जो प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व भर में लोगों के द्वारा मनाया जाता है। इस अभियान की शुरुआत लोगों के बीच में पर्यावरण के मुद्दों के बारे में वैश्विक जागरुकता लाने के साथ ही पर्यावरण के लिए सकारात्मक कदम लेने के लिए की गई है। इस मौके पर 2 बी पार्क हनुमान मंदिर (2 बी) में पोधा रोपड़ कार्याक्रम आयोजित किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 2 बी ब्लॉक पार्क हनुमान मंदिर (2 बी) में पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर पौधारोपड़ कार्येक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राजन मुठरेजा,गगनदीप सिंह रिंकू, सनी भाटिया ,मास्टर हीरानंद अरोड़ा, शिव लाल कथूरिया, करम चंद अरोड़ा, विजय कालरा, तरुण शर्मा ,पंकज अरोड़ा, चितवन कथूरिया , सुनील रतड़ा एवं कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 2 बी ब्लॉक पार्क हनुमान मंदिर (2 बी) में पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर पौधारोपड़ कार्येक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राजन मुठरेजा,गगनदीप सिंह रिंकू, सनी भाटिया ,मास्टर हीरानंद अरोड़ा, शिव लाल कथूरिया, करम चंद अरोड़ा, विजय कालरा, तरुण शर्मा ,पंकज अरोड़ा, चितवन कथूरिया , सुनील रतड़ा एवं कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
0 comments: