Saturday, 3 June 2017

कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भी धरने में शामिल होकर सरकार को दी चेतावनी - कहा चंडीगढ़ में भी देंगे धरना


फरीदाबाद :3 जून (National24news.com) स्कूल अपग्रेशन की मांग को लेकर मुजैड़ी गांव की छात्राओं का धरना नौवें दिन प्रवेश कर गया है. भीषण गर्मी के चलते आज फिर दो छात्राये उस वक्त बेहोश हो गयी जब कांग्रेसी विधायक ललित नागर उनका हाल जानने वहां पहुंचे। इस मौके पर छात्राओं समेत विधायक ने भी जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही बल्लभगढ़ सरकारी हस्पताल डाक्टरों की टीम वहां पहुंची और बच्चियों की हालत सीरियस देखते हुए उन्हें तुरंत एम्बुलेंस में डालकर हॉस्पिटल ले जाया गया. कांग्रेसी विधायक ने चेतावनी दी की आज हम यहाँ धरने पर बैठे है और अगर स्कूल अपग्रेशन की मांग को नहीं माना गया तो वह चंडीगढ़ में भी धरना देंगे। 

 गौरतलब है की कल भी स्कूल अपग्रेशन की मांग को लेकर चार छात्राये बेहोश हो गयी थी लेकिन आज धरने के नौवे दिन दो छात्राये और बेहोश हो गयी आनन फानन में प्रशासन में डाक्टरों की टीम को वहां भेजा जहाँ बच्चियों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें तुरंत एम्बुलेंस में डालकर हॉस्पिटल ले जाया गया. मौके पर मौजूद कांग्रेसी विधायक ने चेतावनी दी की आज हम यहाँ धरने पर बैठे है और अगर स्कूल अपग्रेशन की मांग को नहीं माना गया तो वह चंडीगढ़ में भी धरना देंगे।   

  ललित नागर ने  छात्राओं के साथ धरने पर बैठ कर जमकर नारेबाजी की और छात्राओं की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा की एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है फिर सरकार क्यों नहीं इस स्कूल को अपग्रेड करती जबकि सरकार ने हरियाणा के 122 स्कूल अपग्रेड किये है. इससे साफ़ है की सरकार बेटियों को नहीं पढ़ने देना चाहती और सरकार की नियत उलटी है. उन्होंने कहा की अभी तक फरीदाबाद में एक भी स्कूल अपग्रेड नहीं किया गया है. कांग्रेसी विधायक ने चेतावनी दी की आज हम यहाँ धरने पर बैठे है और अगर स्कूल अपग्रेशन की मांग को नहीं माना गया तो वह चंडीगढ़ में भी धरना देंगे। 

Share This News

0 comments: