Saturday, 24 June 2017

रेल सफ़र में झगडे में मारे गए जुनैद के शोकाकुल परिजनों से मिलने फरीदाबाद पहुची वृंदा कारात



फरीदाबाद 24 जून(National24news) जिले के खंदावली गांव के 15 वर्षीय विद्यार्थी जुनैद की रेल में सफर करते हुए हत्या की घटना दो गुटों के आपसी झगड़े का परिणाम न होकर साम्प्रदायिक इरादों से संचालित कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा किये गये एकतरफा हमले का नतीजा है। यह बात आज यहां  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के शीर्ष नेता पोलिट ब्यूरो सदस्या का. वृंदा कारात एवं का. मोहम्मद सलीम लोकसभा सांसद ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही।

पार्टी के  उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। प्रतिनिधिमंडल में का. वृंदा कारात और मोहम्मद सलीम के अलावा केन्द्रीय कमेटी सदस्य एवं पार्टी के हरियाणा राज्य सचिव का. सुरेन्द्र सिंह , राज्य कमेटी सदस्य का. सतबीर सिंह, पार्टी के जिला सचिव शिव प्रसाद, का. विजय झा, निरंतर, नवन सिंह,  का. विरेन्द्र पाल, नौजवान सभा के राज्य सचिव संदीप सिंह, एडवोकेट  विनोद कुमार भारद्वाज, एडवोकेट अहमद निमका आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।

शोकसंतप्त परिवार  और गांव के लोगों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए माकपा नेतृत्व ने कहा कि हम इस घटना  की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए गहरा रोष  प्रकट करते हैं।  खेद की बात है कि कुछ लोग इसे  दो गुटों का झगड़ा बनाकर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि  यह बिना किसी उकसावे के कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा  मासूम  लोगों पर  किया गया एकतरफा हमला है। देश और प्रदेश की सत्तासीन भाजपा द्वारा नफरत की राजनीति को जिस तरह से प्रोत्साहन  दिया जा रहा है। उस इस तरह के आपराधिक तत्वों के हौंसले बुलंद हैं और सार्वजनिक जीवन में भी असुरक्षा का वातावरण निर्मित हुआ है। शर्म की बात है कि ऐसी जघन्य वारदात के बावजूद सरकार और  प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि पीड़ित परिवार  को सांत्वना देने तक भी नहीं पहुंचा है। जबकि इस हमले में घायल मृतक जुनैद  का बड़ा भाई  साकिर आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के ट्रामा सेंटर में मौत से जूझ रहा है।

माकपा के प्रतिनिधिमंडल ने इस हमले में  संलिप्त सभी  अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, घायल साकिर के ईलाज  की समुचित व्यवस्था करने तथा पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है। पार्टी नेतृत्व ने तमाम देशप्रेमी,  सद्भाव पे्रमी नागरिकों, जनसंगठनों एवं राजनैतिक  दलों से अपील की है कि वे इस हत्यारी नफरत की राजनीति के खिलाफ और न्याय के लिए प्रतिरोध संगठित करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द की रक्षा करें।
Share This News

0 comments: