Friday, 2 June 2017

स्वास्थय के प्रति जागरूक करेगा एलीट फिटनेस क्लब: शर्मा


फरीदाबाद :2 जून (National24news.com) स्वास्थ्य के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देने हेतू सैक्टर 21 में  एलीट फिटनेस क्लब का शुभारंभ & जून 2017 को सायं 5.00 बजे मुूख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा किया जायेगा यह जानकारी क्लब के संचालक पूजा शर्मा, सुमन शर्मा, अरूण शर्मा व विपिन शर्मा ने देते हुए बताया कि इस मौके पर श्रीमती सीमा त्रिखा के अलावा समाजसेवी प्रमोद गुप्ता, सुषमा गुप्ता एवं सैक्टर 21ए के प्रधान श्री गजराज नागर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

शर्मा ने बताया कि यह क्लब 18,19,20 बेसमेंट सैक्टर 21ए मार्किट में खोला जा रहा है। उन्होने बताया कि इस फिटनेस क्लब में सभी तरह के स्वास्थय को लाभ पहुंचाने वाली एक्साईज अ‘छी गुणवत्ता वाली मशीनों से करवायी जायेगी। उन्होने बताया कि आज के भागदौड भरी जिंदगी में इस तरह के क्लबों का होना अति आवश्यक है जहां व्यक्ति कुछ ही घण्टो में अपने शरीर को स्वस्थ रख सकता है एवं विभिन्न तरह की जानकारियां प्राप्त कर अपना एवं अपने परिवार का भी स्वास्थ्य पूरी तरह से स्वस्थ रख सकता है। इस क्लब का मुख्य उददेश्य जनता को अधिक से अधिक स्वास्थ बनाना ही है। 

Share This News

0 comments: