Friday 23 June 2017

नगर निगम कर्मचारी 12-13 जुलाई को होने वाली राज्यव्यापी हड़ताल का समर्थन करने की अपील की


फरीदाबाद:23 जून(National24news) सातवें वेतन आयोग का लाभ न मिलने व भाजपा द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वायदों को पूरा न करने से निराश पालिका, परिषदों व निगमों के कर्मचारियों ने अब जनता के बीच पर्चें बांटकर सरकार को दलित एवं कर्मचारी विरोधी बताते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा द्वारा घोषित आन्दोलन व 12-13 तथा जुलाई को होने वाली राज्यव्यापी हड़ताल का समर्थन करने की अपील की।

नगर पालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने दावा किया कि सरकार ने अगर 14 जुलाई को पहले, पालिका, परिषदों व निगमो ंके कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया, वायदे के अनुसार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ठेकाप्रथा समाप्त करने व समान काम-समान वेतन का वायदा पूरा नहीं किया तो तीन दिवसीय हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में तब्दील कर दिया जायेगा। संघ द्वारा घोषित आन्दोलन के तहत आज नगर निगम के कर्मचारियों ने भोजन अवकाश के समय ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम सफार्ई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर की अध्यक्षता में गेट मीटिंग की और इसके बाद बराही तालाब बाजार, पथवारी मंदिर बाजार में पर्चें बांटकर सरकार को जमकर कोसा। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के जिला सचिव युद्धवीर खत्री, नपा कर्मचारी संघ, हरियाणा के वरिष्ठ उपप्रधान गुरचरण खांडिय़ा, जिला सचिव नानकचंद खैरालिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनंद ढकोलिया, सचिव सोमपल झिझोटिया, ओल्ड जोन के प्रधान महेश मंगू ने किया। 

नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, सचिव सोमपाल झिझोटिया, वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनंद ढकोलिया ने कहा कि सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर आए दिन ढकोसले कर प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम कर रही है। वहीं सफाई कर्मचारियों का शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण भी कर रही है। उन्होंने कहा कि संघ के आह्वान पर कल 24 जून को बल्लभगढ़ के मुख्य बाजारों व 27 जून को एनआईटी शहर के बाजारों में पर्चें बांटेगें तथा 29 जून को एक दिवसीय 12 घंटे की भूख हड़ताल, 6-7 जुलाई को झाडू प्रदर्शन, 11 जून को मशाल जुलूस निकाल कर 12-13 व 14 जुलाई को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हड़ताल कर नगर निगम को मुकमल बंद करेगें।

आज के इस प्रदर्शन में अन्य के अलावा कर्मी नेता दान सिंह, महेन्द्र कुडिय़ा, राजवीर, प्रेमपाल, जयसिंह, शक्ति सिंह, माया, शकुन्तला, ममता, ललिता, कमलेश व प्रकाश प्रचारी ने भी सम्बोधित किया।

Share This News

0 comments: