Wednesday, 3 May 2017

उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने सभी बैंक ग्राहकों से अपने बचत खातों को आधार व मोबाइल नम्बर से जोडऩे का आह्वान किया


सोनीपत:3 मई (National24news.com)अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने सभी बैंक ग्राहकों से अपने बचत खातों को आधार व मोबाइल नम्बर से जोडऩे का आह्वान किया है और कहा है कि लेन देन में पारदर्शिता के लिए यह अब जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है कि सभी ग्राहकों के आधार व मोबाइल नम्बर उनके बैंक खातों से लिंक होना अनिवार्य है। 
 शर्मा ने कहा कि जिला के 60 प्रतिशत बैंक ग्राहकों के बचत खाते आधार व मोबाइल से लिंक हो चुके हे जबकि 40 प्रतिशत ग्राहकों को अभी लिंक करना है। इसलिए शेष बचे ग्राहक अपने-अपने बैंकों में जाएं और अपने खाते को लिंक करवाए। उन्होंने कहा कि आधार व मोबाइल नम्बर का बैंक खातों से जुडाव होने पर ग्राहकों को लाभ मिलेगा क्योंकि ऐसा होने पर कोई भी व्यक्ति फ्रॉड नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि जब ग्राहक का मोबाइल नम्बर बैंक खाते के साथ जुड जाता है तो संबंधित ग्राहक को हरेक लेन देन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलती रहती है। 

उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी ग्राहक का आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर उसके बैंक खाते से जुडा होना अनिवार्य है। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा होने से ग्राहक मोबाइल बैंकिंग में सक्ष्म हो जाएगा और मोबाइल के जरिए तभी लेन देन से सम्भव है जब ग्राहक का खाता आधार व मोबाइल नम्बर से लिंक हो।
Share This News

0 comments: