फरीदाबाद : 3 मई(National24news.com) गाँव मुजेसर के पास सेक्टर 24 में तेज रफ़्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया और हादसे में महिला की मोके पर ही दम तोड़ दिया I महिला काम से छुट्टी हो कर अपने घर जा रही थी एक ट्रक आया और महिला को कुचल दिया बताया जा रहा है की महिला मुजेसर की रहने वाली थी घटना के बाद गुस्साए गाँव के लोगो ने मोके पर हंगामा किया और जाम लगा दिया पुलिस मोके पर पहुची और लोगो को समझाने की कोशिश की पर लोगो का गुस्सा शांत नहीं हुआ I इस मोके पर मुजेसर थाना एसएचओ विनोद कुमार और उनकी टीम मोके पर पहुच गई I लोगो ने महिला का शव नहीं उठाने नहीं दिया लोगो का कहना की पिछले साल भी ठीक इसी जगह पर एक ट्रक ढाबे में घुस गया था I जिसमें दो लोगो की जान चली गई थी I और यहाँ पर आए दिन दुर्घटनाए होती रहती है I
0 comments: