Wednesday, 3 May 2017

बाटा टूल मार्किट के दुकानदारों ने तोडफ़ोड़ दस्ते को बैरंग लौटाया


फरीदाबाद:3 मई (National24news.com) बाटा टूल मार्किट में तोडफ़ोड़ करने पहुंचे नगर  निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते को आज दुकानदारों ने बैंरग लौटा दिया।  मार्किट के दुकानदारों को जैसे ही पता लगी कि  तोडफ़ोड़ दस्ता  उनकी मार्किट को तोडऩे पुहंच रहा है तो सभी दुकानदार भारी संख्या में एकत्रित हो गए  और जैसे ही तोडफ़ोड़ दस्ता भारी पुलिस बल के साथ उनकी मार्किट के बाहर पहुंचा तो  दुकानादारों ने  नगर निगम अधिकारियों को घेर लिया।  बाटा टूल मार्किट कमेटी के प्रधान ईश दूरेजा ने नगर निगम  अधिकारियों को  कहा कि  नगर  निगम को हमेशा बाटा चौक के पास पेट्रोल पम्प के सामने बंगला प्लांट नंबर 7-8  ही क्यों नजर आता है । यही हमेशा उनके निशाने पर क्यों रहता है 

जबकि  यहां  आसपास  बहुत से लोग  है जो अलग अलग प्लांटों में बैठे हुए है  उनपर आज तक  नगर निगम प्रशासन नहीं गया।  ईश दूरेजा ने कहा कि दुकानदार  पिछले   लगभग  20-25  वर्षो से  यहां अपना रोजगार चलाकर अपनी अजीविका कमा रहे है।  इसी तरह प्लांट 8  की  महिलाओं  भूरी देवी,चन्द्रवती,मनज देवी,सुमन,शंति देवी,पूनम देवी ने  कहा कि  पिछले कई वर्षो से  यहां  रह रहे  है, उनके पास राशन कार्ड ,बिजली का बिल ,आधार कार्ड भी है  इसके बावजूद  प्रशासन उन्हें बिना वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराए  उजाडऩे पर तुला है।  

नगर  निगम अधिकारियों ने  लोगों  की बातों को ध्यान से सुना  और उन्हें आश्वासन दिया कि  किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा और  सभी  को कायदे से लिया जाएगा और  आगे  जो भी तोडफ़ोड़ की कारवाई होगी उसे गगन सिनेमा के सामने से  किया जाएगा तथा बाकी बचे दुकानदारों के साथ इंसाफ किया  जाएगा। 

 इस मौके पर प्रधान ईश दूरेजा,उप्रपधान मोईनूददीन, संयोजक सलमान कुरैशी,सतीश कपूर,पारूल खत्री, दीपक,रिन्कू,बंटी,सोनू दुआ,नाजिम,मुल्कराज दुआ,उमर,राकेश भल्ला,मिश्रा जी,भगवान दास,अमित तनेजा,इरशाद,योगेश कपूर,शालू,गगन,पप्पू,धनंजय पांडे,दुष्यंत भाटिया,वि क्की, अमित तनेजा,कुलदीप सिंह,राजेश खत्री,भाई अलीम, रवि दुआ,साकिर भाई ,शंकर पाल शर्मा,रामसिंह ,रोहतास,चरण सिंह,खेम सिंह,बलबीर,यादराम,दीपचन्द,मुंशीराम,राकेश,चन्द्रपाल,राजेश ,कृष्णा,रमेश,गफ्फार,सत्तार  सहित कई लोग उपस्थित थे। 
Share This News

0 comments: