फरीदाबाद: 3 मई (National24news.com) पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम में तैनात एस.आई. यादराम, एस.आई. जीमल, ए.एस.आई. अश्वनी, ए.एस.आई. असरु, मुख्य सिपाही दीपक ने सेक्टर 59 में हुए डबल मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है
क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बतलाया कि उनकी टीम ने 05.04.17 को लोहा मंडी सै0 59 फरीदाबाद में हुए डबल मर्डर के आरोपी अंशु पुत्र शिवनंदन निवासी खरूही, चित्रकूट उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी अंशु ने दिनांक 05.04.17 को लोहा मंडी सेक्टर 59 में मिट्ठू व उसकी पत्नि सरीता की चाकुओ से वार करके हत्या कर दी थी व एक 10 साल की लड़की को चाकू मारकर घायल कर दिया था और फरार हो गया था जो आरोपी व मृतक का परिवार लोहा मंडी मे बन्द पड़ी हुई दुकानो मे रहते थे। जो बच्चो के झगड़े के कारण बनी रंजिश पाले हुए था। आरोपी व मृतक पति- पत्नी कुड़ा बिनने का काम करते थे जो मृतको के एक लड़की व दो लड़के है। आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया है।
0 comments: