फरीदाबाद: 3 मई (National24news.com) पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम में तैनात ए.एस.आई. अशोक कुमार, एच.सी. दीपक, एच.सी. राममेहर व सिपाही सहदेव ने अपने खुफिया सुत्रों से बाईपास रोड बड़ौली पुल के पास पेट्रोल पंप पर हुई लूट के दो आरोपियान को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।
क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बतलाया कि उनकी टीम ने 16.04.17 को बाईपास रोड पर बड़ौली पुल फरीदाबाद के पास पेट्रोल पंप पर हुई लूट के दो आरोपियान सलमान पुत्र लख्मी निवासी फरीदपुर थाना भूपानी फरीदाबाद व दीपक पुत्र महेंद्र निवासी गांव शाहबाद थाना तिगांव फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियान ने अपने दो साथियो के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। जो दोनों आरोपियान को आज अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा इनके साथी आरोपियान की तलाश जारी है।
0 comments: