फरीदाबाद:8 मई(National24news.com) भाजपा पाली मंडल की बैठक मदनलाल जांगड़ा के कार्यालय में हुई । जिसमे मुख्य रूप से एन आई टी विधानसभा के विस्तारक राष्टीय दहिया जी और शेर सिंह भाटिया और विरेंद्र सरपंच और मंडल अध्यक्ष मदनलाल जांगड़ा जी उपस्थित रहे।जिसमे राष्टीय दहिया जी ने पार्टी के रीतिनीति के बारे बताया और शहीदो के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । इस बैठक में मदनलाल जांगड़ा,गुरुचरन सिंह डोरा,प्रीतम वर्मा,मुन्नालाल चौहान,पवन हजेला,जागेश्वर गुप्ता ,रामचरन,रविंदर राघव,धर्मपाल बघेल,रणवीर डागर, हरवीर अन्य लोग उपस्थित रहे ।।
0 comments: