Thursday, 4 May 2017

स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर जागरूक करेगी सर्वे टीम - वीरेंद्र हुड्डा


सोनीपत: 4 मई(National24news.com) नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए निगम द्वारा एक सर्वे टीम का गठन किया गया है। यह टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी और बताएगी कि वह अपना प्रतिदिन का कूड़ा इकट्ठा कर कूड़ा गाड़ी में डालें ताकि इससे बिजली व खाद बनाई जा सके। 

    निगम कमिश्नर वीरेंद्र हुड्डा ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के कूड़े के निस्तारण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत शहर के कूड़े को इकट्ठा कर उसे उससे बिजली व कंपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लोगों को जागरूक करने के लिए हैल्थ व सैनेटरी इंस्पेक्टर संदीप खत्री के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम में शहर के वार्ड 26 से योगेश कुमार की निगरानी में कार्य शुरू किया और इस टीम में राजीव, चंचल, प्रवीण, संदीप ने लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया। 

उन्होंने बताया कि शहर में हर रोज कूड़ा इकट्टा करने के लिए अलग-अलग वाहन लगाए गए हैं। यहां लोगों को जाकर समझाया जा रहा है कि वे खाने-पीने की वस्तुओं का कचरा अलग डस्टबिन में डालें व उस इकट्ठा हुए कूड़े को घर के गेट पर भेजे गए निगम के वाहनों में भी अलग-अलग डालें। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों में गीले व सूखे कूड़े की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
Share This News

0 comments: