फरीदाबाद:4 मई(National24news.com) 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में प्राय: छात्रों को अलग-अलग विषयों का ज्ञान दिया जाता है। इसका मुख्य कारण है छात्रों को प्रत्येक विषय की जानकारी प्राप्त हो सके। भारत में प्रत्येक पाँच वर्ष के बाद चुनाव होते हैं, सभी राजनैतिक पार्टियाँ अपने-अपने चुनावी मुद्ïदों को जनता के सामने रखते हैं। वे जनता के समक्ष अनेक वादे भी करते हैं और उनकी अपनी पार्टी को वोट देने की अपील करते हैं। भारत में प्रजातन्त्र व्यवस्था है जहाँ पर जनता स्वयं ही अपने लिए तथा अपने देश के लिए प्रतिनिधि चुनती है यही प्रतिनिधि अगले पाँच सालों तक देश को अपनी सेवा का योगदान देते हैं।
अपने देश की चुनावी प्रक्रिया को सरलता से समझाने के लिए ही हर साल जीवा स्कूल में चुनाव आयोजित किए जाते हैं। विद्यालय में यह चुनाव प्रक्रिया मल्टीपल इंटेलिजेंस/नेचर टीम के आधार पर ही की गई थी। यह चुनावी प्रक्रिया भारतीय लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया के आधार पर कई चरणों में बाँटी गई। प्रथम चरण में छात्रों के मल्टीपल नेचर के आधार पर नामांकन किया फिर कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया और अंत में टीम लीडर का चुनाव किया गया। इन टीम लीडरों ने अपना चुनावी प्रचार किया, यही लीडर विद्यालय के विशेष कार्यक्रमों में अपना योगदान भी देंगे।
सर्वप्रथम छात्रों के मल्टीपल नेचर के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाई गई जैसे प्रोटैक्टिव, ट्रैफिक- एस्कोर्ट, विज़ुअल और इंटरप्रिनोरियल, प्रोवाइडिंग। इन टीमों में टीम लीडर भी छात्रों द्वारा ही मनोनीत किए गए। इस के उपरांत मनोनीत छात्रों ने अपने-अपने प्रचार अभियान आरंभ किए। छात्रों ने अपने चुनावी वादे श्वेत पत्र के द्वारा छात्रों के सामने प्रस्तुत किए, तय तिथि के दिन बैलेट बॉक्स में पर्चे के रूप में वोट डाले गए एवं अति गोपनियता के साथ चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई।
इस अनूठे कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य छात्रों को लोकतांत्रिक व्यवस्था से अवगत कराना था तथा छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्वों के लिए जागरूक बनाना है। उनमें अनुशासन की भावना और अपने कत्र्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकें। उन्हें सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। छात्रों को जि़म्मेदार नागरिक बनाया जा सके। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि छात्र अपने नेचर के अनुसार अपने कार्य चुन सकें।
स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान ने इस चुनाव प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं छात्रों की प्रशंसा की। श्री चौहान ने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं। उन्हें जि़म्मेदार बनाना हमारा ही कर्तव्य है इसलिए देश की तंत्र व्यवस्था की जानकारी होना भी आवश्यक है। इस प्रकार के क्रिया-कलापों द्वारा छात्र अपने कर्तव्यों को समझते हैं।
0 comments: