Thursday, 4 May 2017

अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग पर किया गांव का दौरा


 
 सोनीपत :4 मई(National24news.com) सौर ऊर्जा से गांव को जगमग करने के लिए सेरसा गांव के ग्रामीण खुद सामने आए हैं। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग से मिलकर गांव की पंचायती जमीन पर खुद के खर्चे से एक मैगावाट क्षमता का सौलर प्लांट लगवाने की मांग की है। उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने गांव का दौरा किया और सौलर प्लांट के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण भी किया। 

    इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जब किसी गांव के लोग खुद अपने गांव को सौर ऊर्जा से जगमग करने के लिए सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए एक मैगावाट क्षमता के सौलर प्लांट की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के लिए जमीन और पैसा खुद ग्राम पंचायत ने देने के लिए कहा है ऐसे में इस प्लांट में मिलने वाली बिजली सबसे पहले गांव को मुहैया करवाई जाएगी।

    उन्होंने कहा कि यहां उत्पादित होने वाली बिजली का गांव में प्रयोग होने के बाद बची हुई बिजली को बिजली निगम को बेचा जाएगा। इससे जितनी भी आय होगी उस आय को भी ग्राम पंचायत को ही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन कदम है और इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों को आगे आना चाहिए।

    इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के पैसे से ही गांव में स्कूल के लिए कमरों और आरओ लगवाने के लिए भी कहा। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों से गांव में स्वच्छता अभियान को और अधिक तेज करने का आह्वान भी किया।

    इस अवसर पर किसान संघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र दहिया, सरपंच के पति मोनू, जयभगवान पंच, अनिल पंच, धर्मवीर पंच, देवप्रकाश, प्रदीप, सुधीर, कल्लू पंडित, सन्नी, राजेश सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।  
Share This News

0 comments: