फरीदाबाद : 14 मई(National24news.com) पल्ला पुल पार तिलपत फीडर क्षेत्र में एसडीओ ना होने से बिजली की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल से मिलें एवं उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले काफी समय से पल्ला पार स्थित कई कालोनियों में बिजली की समस्या विकराल बनी हुई है जिसका मुख्य कारण क्षेत्र में एसडीओ का ना होना है जिसकी वजह से विभिन्न क्षेत्रों में रखे गये टं्रासफारमर खराब हो गये है और उनकी समय पर मैनेटीनेंस नहीं हो पा रही है
जिसके चलते रोजाना बिजली के कटो से जूझना पड रहा है एवं इस भयंकर गर्मी में तो बिजली की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। क्षेत्र वासियों ने बताया कि सूर्य बिजली नाले के पास, कृष्णा कालेानी, चेतन मार्किट, दुर्गा बिहार, श्याम कालोनी आदि क्षेत्रों में ट्रंासफारमर खराब है जिन्हें ठीक नहीं करवाया जा रहा है शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है इसीलिए इस क्षेत्र में सबसे पहले तो एसडीओ की नियुक्ति की जाये ताकि समस्या सही व्यक्ति के हाथो में पहुंच सके और समस्या हल भी हो सके।
क्षेत्रवासियों की समस्या को सुनकर ओमप्रकाश रक्षवाल ने तुंरत एससी श्री गुप्ता एवं एक्सीएन दहिया से दूरभाष से बात की एवं उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। जिस पर दोनो ही अधिकारियों ने कहा कि वह जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान करवा देंगे। ओमप्रकाश रक्षवाल ने बताया कि एसडीओ की नियुक्ति के लिए वह केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को अवगत करायेंगे ताकि जल्द से जल्द एसडीओ की नियुक्ति हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होने वाली ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में भी वह बिजली की समस्या एवं राशन डिपो में राशन वितरण की समस्या को रखेंगे ताकि उच्च अधिकारियों के सानिध्य में यह समस्या आयेगी तो जल्द ही इनका समाधान भी हो जायेगा।
इस अवसर पर ब्रिजेश ठाकुर, डी आर शर्मा, विजय पाल सिंह, सुभाष नायक, परशुराम यादव, रामेशवर चौबे, महेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने ओमप्रकाश रक्षवाल की बात सुनकर संतुष्टि व्यक्त की।
0 comments: