फरीदाबाद : 2 अप्रैल (National24news.com) झरोखा फाउंडेशन ने बल्लभगढ़ के दो गावों को कचरा मुक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायतों से करार किया है। गढ़खेडा गांव के मिनी हॉस्पिटल में हुए समझौता हस्ताक्षर समारोह में भनकपुर व गढ़खेडा की पंचायत मौजूद थी, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद के चैयरमैन विनोद चौधरी ने की, जबकि अजयगौड कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थे।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अजय गौड जी ने कहा जब माननीय प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी जब विपक्ष के लोगों ने कहा था प्रधानमंत्री के हाथ मंन झाडू शोभा नहीं देती, लेकिन आज देश का हर वर्ग उनके सपने को पूरा करने में लगा है। देश के लोग 2019 तक प्रधानमंत्री जी के सपनों को पूरा कर महत्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फरीदाबाद जिला परिषद के चैयरमैन विनोद चौधरी ने कहा कि यह दोनों गांव आने वाले समय में देश के लिए मिशाल बनेंगे, जिन्हें स्वच्छता के लिए जाना जाएगा।
झरोखा फाउंडेशन व ग्राम पंचायतों के साथ हुए समझौते में झरोखा फाउंडेशन घर-घर से निशुल्क कचरा उठाएगा और कचरा का सही से निस्तारण करेगा। इस योजना के तहत कहीं भी कचरे को डंप नहीं किया जाएगा। इस समारोह में फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव भृगु ने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के अभियान को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद के 101 गांव को कचरा मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रोजक्ट पर काम करने के बाद कई गांवों को और इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
फाउंडेशन के महासचिव ने राकेश सिंह ने बताया कि संस्था से जुड़े करीब 50 वोलियंटर और हमारी संस्था के कर्मचारी इस अभियान को अगले चार महीने की डेडलाइन के साथ पूरा करने का प्रयास करेगी। साथ ही सामाजिक समरस्ता को बनाते हुए बिना जातपात भेदभाव के गांव के घरों में अपनी पहुंच घर के चुल्हों तक पहुंच बनाऐंगे।
इस मौके पर जिला परिषद की वाइस चैयरपर्सन गुड्डी भाटी के प्रतिनिधी के रूप में कप्तान सिंह भाटी, सशक्त युवा फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी मुकेश वशिष्ठ, भनकपुर के सरपंच सचिन माढोतिया, गढखेडा की सरपंच दीपिका सैनी व गांव अटाली, जुन्हेडा, छायंसा के सरपंचों की गरिमामयी उपस्थिति के साथ झरोखा फाउंडेशन से जुड़े रोशन नेगी, उपदेश राणा, एनआरआई रोहित घनारा, नरेंद्र सिंह, अनिल रावत, उपेंद्र सिंह, प्रदीप भट्ट हरेंद्र नागर, अजय अग्रवाल, निखिल भंडूला, मोहन वशिष्ठ आदि लोग मौजूद थे।
0 comments: