Sunday, 2 April 2017

रावल क्रिकेट अकादमी ने विक्ट्री क्लब को 3 विकेट से हराया



फरीदाबाद : 2 अप्रैल (National24news.com) विक्ट्री क्लब मैदान पर हुए मैच में रावल क्रिकेट अकादमी ने विक्ट्री क्लब को 3 विकेट से हरा दिया। रणजी क्रिकेटर प्रमोद चंदीला को 45 रन और 2 विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया।

विक्ट्री ने टॉस जीत पहले खेलते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाए। टीम की ओर से पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय रतरा ने 54 रन की पारी खेली। अनुज ने 53 रन की पारी खेली। और धमेंद्र फागना ने 37 रनों का योगदान दिया। रावल की ओर से प्रमोद चंदीला ने 30 रन देकर 2 और हरप्रित सिंह ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। रावल ने इस लक्ष्य को 24.2 ओवर में 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। प्रमोद चंदीला ने 18 गेंद पर 45 रन बनाए। नमन सिंह ने 35 गेंद पर नाबाद 50 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। 
Share This News

Author:

0 comments: