Monday 3 April 2017

राष्ट्रीय पंचनद सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकेश टुटेजा का फरीदाबाद पंजाबी सभा ने किया स्वागत



फरीदाबाद 3 अप्रैल (National24News.com) राष्ट्रीय पंचनद सेना पंजाबी सभा फरीदाबाद की और से आज कार्यकारिणी अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचनद स्मारक समिति डा. राम आहूजा एवं अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचनद सेना श्री लवकेश टुटेजा का पंजाबी सभा फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने सैक्टर 16 स्थित मोती महल रेस्टोरेंट में जोरदार स्वागत किया। 

इस अवसर पर पंचनद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकेश टुटेजा ने फरीदाबाद की टीम का विस्तार किया। इस मौके पर लवकेश टुटेजा ने बताया कि सेना का चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टोनी पहलवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्या भूषण आर्य, महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, उपाध्यक्ष हंसराज कत्याल, ईश दुरेजा, सचिव सरबजीत सिंह चौहान, सरजू आहूजा, नवीन मखीजा, कोषाध्यक्ष स. तेजेन्द्र सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गयी है इसके साथ साथ सेना के सरपरस्त के रूप में श्री विष्णू सूद, जीवन छाबडा, स. जोध सिंह वालिया, चुन्नी लाल चोपड़ा व दिनेश छाबड़ा को जिम्मेवारियां दी गयी।

लवकेश टुटेजा ने इसी अवसर पर युवा कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि चेयरमैन विजय कंठा, जिलाध्यक्ष अनिल चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय खरबंदा, महासचिव पवन कुमार, उपाध्यक्ष सोनू भाटिया, रवि अरोड़ा, सचिव अनिल कपूर, चंदर अरोड़ा, अनिल कुमार व कोषाध्यक्ष के रूप में संजीव सहगल को बनाया गया है। युवा कार्यकारिणी में सरपरस्त की जिम्मेवारी रामस्वरूप अरोडा, बाल मुकुन्द गुलाटी, सुरेन्द्र सिंह चावला, रमेश वासुदेवा, विनोद कान्त वासदेव को सौपी गयी है।

इस मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए लवकेश टुटेजा ने कहा कि पंच नद सेना हरियाणा प्रदेश के हर शहर में अपना संगठन खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि  पंचनंद सेना बंटवारे में शहीद हुए उन पुरखों को समर्पित है जिन्होंने अपने धर्म के लिए अपने स्वाभिमान के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया लेकिन धर्म से कभी विमुख नहीं हुए पंच नद सेना उन्हीं महान पुरखों की प्रेरणा से समाज को संगठित करने के लिए पूरे हरियाणा पर देश के कोने कोने में जाकर लोगों को जागरुक करेगी पंचनद सेना युवाओं को नशा मुक्ति जीवन में कुछ कर गुजरने की क्षमता कैसे बढ़े उसके लिए आगे बढ़ो जीना सीखो जैसे मोटिवेशनल शिविर आयोजित करेगी पचनद सेना शारीरिक मानसिक आर्थिक राजनैतिक और आध्यात्मिकता के पथ पर आगे बढ़ते हुए समाज के उत्थान के लिए काम करेगी पंच नद सेना समय.समय पर लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करेगी और मानवीय मूल्यों के साथ सभी अपने.अपने क्षेत्रों में नृतत्व करें इसके लिए प्रतिबद्ध है आज पंचनंद  सेना फरीदाबाद में विधिवत अपने दिव्य संगठन की घोषणा कर रही है

इस अवसर पर महेश कथूरिया,जितेन्द्र चोपडा, सुनील गुम्बर, रंजीत सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह सांगा, अनिल अरोडा, स. गुरूप्रसाद सिंह, स. हरजीत सिंह, पारस, कृष्ण आर्य, मोनू, प्रवीण ग्रोवर पलवल जिलाध्यक्ष, दीपक कालरा युवा अध्यक्ष पलवल, कृष्ण कुमार छाबडा युवा महासचिव पलवल, सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। 



Share This News

Author:

0 comments: