फरीदाबाद : 28 अ प्रैल (National24news.com) महिला संरक्षण एंव बाल विवाह निषेध अधिकारी हेमा कौशिक द्वारा पुलिस आयुक्त के दिशा-निर्देशानुसार अपनी डयूटी निभाते हुए अक्षय तृतीय के अवसर पर महिला थाने से शहर के सभी थानो से स पर्क साध बाल विवाह पर अंकुश के बाबत निगरानी रखी गई थी। पुलिस द्वार बाल विवाह निषेध विशेष अ िायान के सर्द ा में हेमा कौशिक ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने निर्देश जारी कर शहर में हो रहे बाल विवाह रोकने हेतु स्पेशल ड्राइव पोलिस को कहा गया हैं कि अक्षय तृतीय के मौके पर अधिकतम होने वाले बाल विवाह पर मुस्तैदी से रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
उन्होने यह भी बताया कि इस क्षृंखला में उन्हे जि मेदारी दी गई थी वह महिला पुलिस थाने से शहर के विभिन्न थानों एंव चौकी सहित सभी पीसीआर से स पर्क साध किसी भी क्षेत्र से मिलने वाली बाल विवाह सूचना पर तुरंत कार्रवाही करे। साथ ही उन्होने यही बताया कि अधिकतर अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर लोग शादी करना पंसद करते है,इसलिए यही वजह हैं कि अधिकतम विवाह जिसमें बाल विवाह भी शामिल हैं वह किए जाते हैं। उनकी रोकथाम के लिए फरीदाबाद पुलिस के साथ वह निरंतर स र्पक में हैं।
0 comments: