फरीदाबाद :20 अप्रैल(National24News.com) बीपीटीपी डिवाइन क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट जूनियर लीग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी ने महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया I इस मैच मैं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ,कोच सुनील चौधरी मौजूद थे I यह मैच 40 - 40 ओवर का था I इस मैच में महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया , महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी ने 38.4 ओवर में 10 विकेट पर 168 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यशपाल भाटी ने 63 गेंदों पर 53 रन बनाए और फरीद खान ने 53 गेंदों पर 40 रन और आदित्य चौधरी ने 20 गेंदों पर 22 रन बनाए ,
रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए नमन सिंह ने 8 ओवर मैं 23 रन देकर 5 विकेट लिए और नमन शर्मा और फ़राज़ ,अभिषेक ने 1 -1 विकेट लिए ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल क्रिकेट अकादमी की टीम ने 31.4 ओवर मैं 3 विकेट पर 170 रन बना लिए I टीम की और से नमन सिंह ने 90 गेंदों पर 77 नाबाद रन बनाए ,योगेश बघेल ने 45 गेंदों पर 38 नाबाद रन बनाए और सौरभ ने 18 रन बनाकर आउट हो गए महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 6.4 ओवर मैं 20 रन देकर 1 विकेट ली, लविश जैन और मधुर गुप्ता ने 1 -1 विकेट लिए और नमन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए नमन सिंह ने 8 ओवर मैं 23 रन देकर 5 विकेट लिए और नमन शर्मा और फ़राज़ ,अभिषेक ने 1 -1 विकेट लिए ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल क्रिकेट अकादमी की टीम ने 31.4 ओवर मैं 3 विकेट पर 170 रन बना लिए I टीम की और से नमन सिंह ने 90 गेंदों पर 77 नाबाद रन बनाए ,योगेश बघेल ने 45 गेंदों पर 38 नाबाद रन बनाए और सौरभ ने 18 रन बनाकर आउट हो गए महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 6.4 ओवर मैं 20 रन देकर 1 विकेट ली, लविश जैन और मधुर गुप्ता ने 1 -1 विकेट लिए और नमन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
0 comments: