दिल्ली : 12 अप्रैल (National24News.com) आरिश आलम के 108 गेंदो पर 28 चौको व 3 छक्को की मदद से बने विस्फोटक नाबाद 182 रन की बदौलत डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में मदन लाल क्रिकेट अकैडमी को आठ विकेट से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया !
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर मदन लाल क्रिकेट अकैडमी ने 40 ओवर्स में 9 विकेट पर 286 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया ! डिफेन्स अकाउंट्स किए टीम ने चार ओवर शेष रहते दो विकेट पर ही 289 रन बनाकर मैच जीत लिया ! मुख्य अतिथि टी.कबीलन ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरिश आलम को प्रदान किया ! इस टूर्नामेंट में की इतिहास में 28 चौको लगाकर आरिश आलम ने एक पारी में सर्वाधिक चौके लगाने का रेकॉर्ड अपने नाम किया ! इससे पूर्व यह रेकॉर्ड अमित वर्मा के नाम था जिन्होने 23.04.2014 को राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर, पीतमपूरा पर दिल्ली ब्लूेज़ से खेलते हुए एक पारी में 25 चौके जड़े थे !
मदन लाल क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर 286 रन बनाए !
बाए हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव कांडपाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदो पर 12 चौको व दो छक्को की सहयता से 127 रन बनाए ! वैभव ने शौर्या ठाकुर (69 रन, आठ चौके, दो छक्के, 43 गेंदे) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 गेंदो पर 126 रन जोड़े ! तेज गति के गेंदबाज संजय परदेसी व मुर्तजा अली ने तीन-तीन विकेट लिए ! 287 रनो का पीछा करने उतरी डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया ! इसके बाद प्रियांक तहलान 71 रन (आठ चौके, 83 गेंदे) ने आरिश आलम के साथ मिलकर न केवल 154 गेंदो पर 179 रन जोड़े बल्कि अपनी टीम को लक्ष्य के नज़दीक ला खड़ा किया ! सिमरजीत सिंह ने 38 रन देकर दो विकेट लिए ! संक्षिप्त स्कोर: मदन लाल क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर्स में नो विकेट पर 286 रन (वैभव कांडपाल 127, शौर्या ठाकुर 69, संजय परदेसी 3/54, मुर्तज़ा अली 3/64 व विवेक खुराना 2/57) ! डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 36 ओवर्स में दो विकेट पर 289 रन (आरिश आलम 182 नाबाद, प्रियांक तहलान 71 रन व सिमरजीत सिंह 2/38) !
0 comments: