Tuesday, 11 June 2024

शोर्ट कंटेंट परोसना आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती : राजीव जेटली

शोर्ट कंटेंट परोसना आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती : राजीव जेटली

फरीदाबाद-11 जून। जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा तृतीय समर इंटर्नशिप का आयोजन किया गया। यह इंटर्नशिप 11 जून से 10 जुलाई 2024 तक एक महीने तक चलेगी। इंटर्नशिप के उद्घाटन कार्यक्रम में हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, कुलपति प्रो एस.के.तोमर, रेडियो महारानी 89.6 एफएम की प्रमुख सपना सूरी और सीएमटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ तरुणा नरूला, सीनियर इंस्ट्रक्टर दुष्यंत त्यागी और प्रोडक्शन असिस्टेंट पंकज सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मीडिया विभाग के स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में तृतीय समर इंटर्नशिप-2024 का शुभारंभ हुआ। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह द्वारा अतिथियों के अभिवादन के साथ हुई। उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में थ्योरिटिकल और व्यावहारिक कौशल के बीच अंतर को बताया। इंटर्नशिप के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मीडिया के व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

कुलपति प्रोफेसर एस.के.तोमर के शब्दों का अनुसरण करते हुए, जहां उन्होंने संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। मीडिया के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कार्यक्रम द्वारा प्रदान किए गए अवसरों का अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस समर इंटर्नशिप में शामिल सभी प्रशिक्षुओं के लिए एक समृद्ध अनुभव होने का वादा करती है, जिसमें व्यावहारिक सीखने और पेशेवर विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। पत्रकारिता में अपार संभावनाएं है। मीडिया विद्यार्थी को पर्यावरण क्षेत्र में गंभीरता से कार्यरत रहने की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने अपने उद्बोधन में डिजिटल युग में मीडिया और संचार के विकसित परिदृश्य पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने और बदलते मीडिया परिवेश के अनुरूप ढलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, "मीडिया उद्योग को आज ऐसे पेशेवरों की आवश्यकता है जो न केवल कुशल हों बल्कि अनुकूलनीय और इनोवेटिव भी हों।" आज समय की कमी के चलते सभी 30 सेकंड में ही दुनिया भर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। इन्ही 30 सैकंड में कंटेंट परोसना आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। 

विशिष्ट अथिति के रूप में रेडियो महारानी प्रमुख सपना सूरी ने रेडियो प्रसारण में अपने विशेष अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने कहानी कहने की शक्ति और समाज पर मीडिया के प्रभाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "रेडियो के पास लोगों से जुड़ने का एक अनोखा तरीका है और यह सामाजिक परिवर्तन लाने का एक शक्तिशाली एवं सरल माध्यम है।"

समारोह में डॉ. तरूणा नरूला ने अतिथियों और प्रतिभागियों को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "यह इंटर्नशिप आपके कौशल को बढ़ाने और आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।"

Monday, 10 June 2024

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़ लगाना जरुरी : एस एस बांगा

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़ लगाना जरुरी : एस एस बांगा


- मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के विशेष बैठक में उद्योगपतियों ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए  लिया संकल्प 

- MAF के विशेष बैठक में बांटे गए 151 अमरुद, जामुन, गुलमोहर आदि के पौधे  

- एस एस बांगा सेल्फी विद प्लांटेशन ३.० के माध्यम से चला रहे अभियान 

- पर्यावरण सरंक्षण  व  स्वच्छ वातावरण के लिए  एकजुटता से कार्य करेंगे सभी उद्योगपति 

- एस एस बांगा ने  सभी औधोगिक इकाइओ और संगठनों को पेड़ लगाने के लिया किया अपील 


फरीदाबाद : पेड़ लगा कर अपने लिए ऑक्सीजन, छाया, फल, जड़ी-बूटियाँ,  पक्षियों लिए घर, अन्य जीव जन्तुओ  के लिए  भोजन,  शुद्ध वातावरण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों का अवशोषण,  धरती के लिए जल संरक्षण जैसे अनेको फायदा मिलता है | भीषण गर्मी, असाध्य बीमारी जैसे अनेको प्रकोपों के माध्यम से प्रकृति खतरे की घंटी बजा रही है समय रहते हमे सचेत हो कर बड़ी संख्या में पेड़ लगाना ही एक मात्र समाधान है | उक्त बाते मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के द्वारा सेंट्रल पार्क व्यू होटल में आयोजित  विशेष बैठक में बतौर विशेष अतिथि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के क्लीन ग्रीन पैनल के चेयरमैन एस एस बांगा ने कही | बैठक में सभी सदस्यों को  एक एक पौधा  उपहार सवरूप दे कर उसे लगाने के साथ साथ उसका ध्यान रखने के लिए भी कहा गया | 

मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के सभी सदस्यों का पर्यावरण के प्रति चिंता करते हुए पौधे लगाने का संकल्प  लेते हुए  विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सेल्फी विद प्लांटेशन ३.० में जुड़ कर हजारो पौधा लगा कर  हराभरा और प्रदूषण मुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए आभार व्यक्त किया | 

एसोसिएशन के प्रधान श्री सुखदेव सिंह ने कहा की भारत विकासशील अर्त्ववस्था के रूप में उभर रहा है जिसके कारण भारत में कार्यरत औद्योगिक इकाइयों का भविष्य सुनहरी है। श्री सिंह ने बताया की एसोसिएशन अपने सदस्यो की समस्याओं को उठाने और उन्हें निपटने हेतु प्रयासरत है, एसोसिएशन द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो उन्हें नई तकनीक,समाजिक गतिविधियों और सरकारी तंत्र से संबंधित जानकारी प्रदान करने में सहायक हो।

एसोसिएशन के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने बताया की एसोसिएशन अपने सदस्यो को नई तकनीक के प्रति सजग करने हेतु अग्रसित है जिसके लिए उन्हें विश्व के विभिन्न व्यापारिक मेलो में भ्रमण हेतु निरंतर यात्राएं का क्रम जारी है। श्री प्रभाकर ने बताया की एसोसिएशन लगभग 7 व्यापारिक यात्राओं का आयोजन कर अपने सदस्यो को विश्व स्तर के औद्योगिकरण से जुड़ी जानकारी देने में अपना अहम योगदान दे रहा है और इस वर्ष भी सितंबर माह में  प्रतिनिधि मंडल को जर्मनी के जाने का कार्यक्रम है।

एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री नरेश वर्मा ने बताया की एसोसिएशन सदैव पर्यावरण सरंक्षण हेतु तत्परता से कार्य करती रही है जिसके अंतर्गत सेक्टर 6 औद्योगिक क्षेत्र में सौंदर्यकरण में अपना अहम योगदान दिया।  एस एस बांगा द्वारा जारी अभियान की सराहना करते हुए सभी से  अपने सामाजिक और नैतिक दायित्व का निर्वाह करने की अपील किया | 
इस मौके पर ओ पी कंबोज, एस सी गर्ग,एम सी मालिक,ऋषि अग्रवाल,ऋषि त्यागी ,जगदीश शर्मा,राजकुमार शर्मा,  श्री भट्टी,शर्मा, बाली जी सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहे | 
शेर-ए-पंजाब टी20 कप का शानदार आगाज, गुरदास मान के सुरों ने जमाया रंग

शेर-ए-पंजाब टी20 कप का शानदार आगाज, गुरदास मान के सुरों ने जमाया रंग

 


-पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के दूसरे टी20 टूर्नामेंट की रंगारंग शुरुआत, पहली जीत इंटरसॉफ्ट टाइटंस के नाम रही

मोहाली। 10 जून, 2024 : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(पीसीए) के शेर--पंजाब टी20 कप सीजन-2 की शुरुआत मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में हो गई। आक्रामक शॉट्स और दिग्गज गायक के सुरों के मेल ने इसमें चार चांद लगा दिए। कप की पहली जीत इंटरसॉफ्ट टाइटंस के नाम रही, जिन्होंने जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराया। वहीं, शाम को पंजाब की शान और दिग्गज गायक गुरदास मान ने सभी के सामने अपनी प्रस्तुती दी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(पीसीए) की पूरी मैनेजमेंट इस मौके पर मौजूद रही।

पीसीए मोहाली में गुरदास मान ने "छल्ला' गाकर शुरुआत की और मैदान पर आए फैंस के साथ खिलाड़ी भी झूमने को मजबूर हो गए। मान लगातार आधे घंटे तक गाने गाते रहे और दर्शक झूमते रहे। उन्होंने पीसीए के शेर--पंजाब टी20 कप की भी तारीफ की। मान ने कहा कि ये कप पंजाबियों का है और हमने हमेशा इसका मान बनाए रखना है। इससे सभी को आगे आने का मौका मिलता है और पीसीए की ये एक शानदार पहल है।

इससे पहले खेले गए मैच में जीत इंटरसॉफ्ट टाइटंस के नाम रही। उन्होंने पिछली बार की उप-विजेता टीम जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 8 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया। मैच में इंटरसॉफ्ट टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए जेके सुपर स्ट्राइकर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

जेके सुपर स्ट्राइकर्स के लिए ओपनर्स ने 50 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की और कार्तिक शर्मा 22 रन बनाकर लौट गए। शिवेन रखेजा ने 46 रन की संभली हुई पारी खेली और बाद में शहबाज ने 24 गेंद पर 33 रन बनाकर स्कोर 20 ओवर में 163/9 तक पहुंचाया। ईमानजोत सिंह चहल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कृष भगत को 2 सफलताएं मिली। सिद्धार्थ कौल, हरजस सिंह, लवदीप सिंह और तेजप्रीत सिंह को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंटरसॉफ्ट टाइटंस को टॉप-3 बल्लेबाजों ने जीत के करीब पहुंचा दिया। मृदुल संदल ने 35 रन बनाए और कप्तान विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। जश्नप्रीत सिंह ने 32 गेंद पर 42 रन बनाए। पुखराज मान ने निर्णायक पारी खेली और 24 गेंद पर 2 चौकों 4 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाकर जीत पक्की कर दी। गीतांश खेड़ा ने 14 रन बनाए और टीम ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। साहिल खान ने 2 विकेट लिए। वशीष मेहरा और मयंक मार्कंडेय ने 1-1 बल्लेबाज को चलता किया।

 Defending champions BLV Blasters start campaign with a win

Defending champions BLV Blasters start campaign with a win

 

Mohali : On the first day of the second Sher-e-Punjab T20 Cup at the IS Bindra PCA Stadium in Mohali on Monday, defending champions BLV Blasters registered a stunning 79-run win over Royal Phantoms.
In Mohali, Blasters captain Naman Dhir scored 71 off 40 balls and Harnoor Pannu scored 43 off 25 balls to help the team post a mammoth total of 205/8 in 20 overs. The duo shared a 98-run stand for the first wicket. In reply, the Phantoms struggled to chase the target and the batting order collapsed. Captain Anmolpreet Singh scored just 18 runs. The Blasters bowlers bowled with excellent line and length to restrict the opposition to 126 runs in 18.3 overs.

Thursday, 6 June 2024

 मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी छात्रों ने नीट (NEET) 2024 के नतीजों में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी छात्रों ने नीट (NEET) 2024 के नतीजों में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया

- कृष्णांश एबट ने 99.8 पर्सेंटाइल हासिल की, 691/720 स्कोर के साथ ऑल इंडिया 4207 रैंक पाई


- पीयूष मिश्रा को मिली 99.6 पर्सेंटाइल , 682/720 स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक 7828 रही


- किसना भड़ाना, प्रीतिका हलधर और हर्षिता मागू ने 99.168, 98.45 और 95.6 पर्सेंटाइल हासिल किए


फरीदाबाद।  6 जून, 2024 : मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल (एमआरआईएस) के होनहार छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार परिणाम के बाद,  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( NEET)-यूजी 2024 के नतीजों में उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें एमआरआईएस की सभी शाखाओं से छात्रों ने बेहतरीन परिणाम लाकर नाम रोशन किया है।


 


एमआरआईएस, चार्मवुड से कृष्णांश एबट ने 99.8 पर्सेंटाइल लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है। छात्र ने 691/720 स्कोर के साथ ऑल इंडिया 4207 रैंक हासिल की है।  इसके साथ ही एमआरआईएस, नोएडा के प्रतिभाशाली छात्र पीयूष मिश्रा, ने 99.6 पर्सेंटाइल हासिल की, 682/720  स्कोर  के साथ उन्हें ऑल इंडिया 7828 रैंक मिली है। वहीं, एमआरआईएस, सेक्टर 46 गुरुग्राम के किसना भड़ाना ने 99.168 पर्सेंटाइल लाकर 663/720  स्कोर हासिल किया है।


 


उच्च स्कोर हासिल करने वालों में एमआरआईएस, नोएडा की प्रीतिका हलधर और  एमआरआईएस, लुधियाना की हर्षिता मागू भी शामिल हैं,  जिन्होंने 98.45 और 95.6 पर्सेंटाइल पाई है।


इन सभी मेधावी छात्रों का असाधारण प्रदर्शन समग्र विकास व प्रतिभा को पोषित करने व शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। छात्र और उनके परिवार इस परिणाम से बेहद खुश हैं, वहीं स्कूलों ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व जताया है।


डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने खुशी जताते हुए कहा, "हमारे छात्रों ने बेहतरीन परिणाम के साथ संस्थानों के उत्कृष्टता के मानक को ऊंचा किया है और हम उनकी असाधारण उपलब्धियों की प्रशंसा करते हैं। यह छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की सामूहिक मेहनत और लगन का परिणाम है, जो इस तरह की सफलता को संभव बनाती है।"


मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल प्रगतिशील युग में शिक्षा और आधुनिक ज्ञान के सही तालमेल के साथ छात्रों का समग्र विकास करते हुए तरक्की का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संस्थान अपनी उन्नत शिक्षण पद्धति और समेकित पाठ्यक्रम के माध्यम से, शिक्षार्थियों को उनकी प्रतिभा का पता लगाने और कौशल निखारने का मंच प्रदान करने के लिए कार्यरत हैं।


Tuesday, 4 June 2024

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की हैट्रिक व्  1,72,914 वोटो से जीते 

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की हैट्रिक व्  1,72,914 वोटो से जीते 


 सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के सभागार में विजेता उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र भेंट किया गया*

 



 


फरीदाबाद, 04 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा के आम चुनावों की मतगणना संपन्न होने उपरांत फरीदाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले कृष्णपाल गुर्जर को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते हुए बधाई दी। निर्वाचन आयोग के ई-डैशबोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद लोकसभा सीट जीतने वाले कृष्णपाल गुर्जर को करीब 788569 मत मिलेजबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी प्रत्याशी महेंद्रप्रताप सिंह को 615655 मत मिले।

 


फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए नियुक्त किये गये जनरल ऑब्जर्वर अक्षय कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में विजेता उम्मीदवार को प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार की सुबह निर्धारित समय पर मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया। वे स्वयं सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के सभागार में बनाये गये फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में मौजूद रहे। जहां बैलेट पेपर्स की गणना से मतगणना की शुरूआत की गई। यहां 17 राउंड में ईवीएम की मतगणना संपन्न हुई। साथ ही बल्लबगढ़ स्थित सुषमा स्वराज राजकीय महिला महाविद्यालय में बल्लबगढ़ विधानसभा कीसेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में पृथला कीलखानी धर्मशाला में फरीदाबाद एनआईटी की तथा दौलतराम खान धर्मशाला में बडख़ल की और सेक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन में तिगांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की गई। जबकि पलवल जिला की तीन अन्य विधानसभाओं की मतगणना का कार्य पलवल स्थित बीआर अंबेदकर महाविद्यालय में किया गया।

 


बेहद शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से मतगणना का कार्य पूर्ण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव के तहत फरीदाबाद लोकसभा सीट के परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-डैशबोर्ड के अनुसार विजेता उम्मीदवार को 788569 मत मिले। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी को 615655 मत प्राप्त हुए। इनके साथ ही बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी किशन ठाकुर को 25206 वोटइंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी सुनील तेवतिया को 8085 वोटजननायक जनता पार्टी प्रत्याशी नलिन हुड्डा को 5361 वोट मिले। जनशक्ति दल के स्वतंत्र सिंह चौहान को 2955 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी नीरज जाटव को 2108 वोटआदिम भारतीय पार्टी के  हरि शंकर राजवंश को 1584 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी अतुल को 1458 वोटआरक्षण विरोधी पार्टी के पं. सुमित कुमार शर्मा को 1444 वोटपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया की बृजबाला को 1380 वोटभारतीय शञ्चित चेतना पार्टी के श्याम सुंदर सिंह को 1247 वोटराष्ट्रीय विकास पार्टी के महेश प्रताप शर्मा को 1240 वोटबुलंद भारतीय पार्टी के सत्य देव यादव को 955 वोटअखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के रणधीर सिंह अलियास धीरू खटाना को 924 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार को 889 वोटराष्ट्र निर्माण पार्टी के भारत भूषण कोली को 808 वोटकिसान मजदूर संघर्ष पार्टी के शिव नारायण बाबा दूबे को 771 वोटसम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के ज्ञानचंद बैंसला को 756 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी राजेश गौतम को 663 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी स्वामी राजेंद्र देव को 663 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी लेखराम दबंग को 615 वोट तथा निर्दलीय प्रत्याशी गिरराज को 614 वोट और लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी शकिला हुसैन को 551 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा 6821 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
 

Friday, 31 May 2024

 भारत ने 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्श बैठक (एटीसीएम-46) और 26वीं पर्यावरण संरक्षण समिति (सीईपी-26) की सफलतापूर्वक मेजबानी की

भारत ने 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्श बैठक (एटीसीएम-46) और 26वीं पर्यावरण संरक्षण समिति (सीईपी-26) की सफलतापूर्वक मेजबानी की

नई दिल्ली :  भारत ने 20 मई से 30 मई, 2024 तक केरल के कोच्चि में 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्श बैठक (एटीसीएम-46) और 26वीं पर्यावरण संरक्षण समिति (सीईपी-26) की सफलतापूर्वक मेजबानी की।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने अंटार्कटिक अनुसंधान स्टेशनमैत्री-II स्थापित करने की भारत की योजना की घोषणा की।

एटीसीएम-46 का आयोजन वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात् एक पृथ्वीएक परिवारएक भविष्य - की विस्तृत थीम के साथ किया गया था। यह अंटार्कटिक संधि प्रणाली के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होता हैजो शांतिवैज्ञानिक सहयोग और मानव जाति के लिए अंटार्कटिका के संरक्षण को प्रोत्साहित करता है। एटीसीएम-46 का उद्घाटन पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री माननीय श्री किरेन रिजिजूराजदूत पवन कपूरसचिव (पश्चिम)विदेश मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीजबेंगलुरु के निदेशक डॉ शैलेश नायक ने किया। राष्ट्रीय सुरक्षा बोर्ड के पूर्व उप सलाहकार राजदूत पंकज सरन को 46वें एटीसीएम का अध्यक्ष चुना गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में वैज्ञानिक जी-सलाहकार डॉ विजय कुमार मेजबान देश सचिवालय के प्रमुख थे।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव और भारतीय प्रतिनिधिमंडल (मेजबान देश) के प्रमुख डॉ. एम. रविचंद्रन ने बताया कि भारत शीघ्र ही मैत्री-II की स्थापना के लिए व्यापक पर्यावरणीय मूल्यांकन प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा, "भारत में 46वें एटीसीएम और 26वें सीईपी की सफल मेजबानी अंटार्कटिका के अनूठी ईको सिस्टम की रक्षा करने और वैश्विक पर्यावरणीय स्थिरता को प्रोत्साहित करने हमारे सामूहिक संकल्प को रेखांकित करती है। हम यह संवादसहयोग और ठोस कार्रवाई के माध्यम से सुनिश्चित कर सकते हैं कि अंटार्कटिका आने वाली पीढ़ियों के लिए शांतिविज्ञान और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बना रहे।"

एटीसीएम-46 और सीईपी-26 का आयोजन भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा गोवा के राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र (एनसीपीओआर) के माध्यम से अर्जेंटीना स्थित अंटार्कटिक संधि सचिवालय के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में पक्षों द्वारा अंटार्कटिक संधि (1959) और अंटार्कटिक संधि के लिए पर्यावरण संरक्षण पर प्रोटोकॉल (मैड्रिड प्रोटोकॉल, 1991) की फिर से पुष्टि की गई। एटीसीएम और सीईपी अंटार्कटिक मामलों के लिए महत्वपूर्ण वैश्विक मंच का आयोजन वार्षिक रूप से किया जाता है, जो पृथ्वी के सबसे प्राचीन और नाजुक ईको सिस्टम को संरक्षित करने की दिशा में सामूहिक और ठोस संवाद और कार्रवाई निर्धारित करते हैं। एक अतिरिक्त कार्य समूह ने इस वर्ष दक्षिणी श्वेत महाद्वीप के लिए पर्यटन ढांचे के विकास पर चर्चा की।

20 से 24 मई, 2024 तक आयोजित सीईपी-26 ने अनेक विषयों पर चर्चा की और अंटार्कटिका में पर्यावरण प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन में योगदान दिया। समिति ने समुद्री बर्फ परिवर्तन के प्रबंधन निहितार्थों पर भविष्य के कार्य को प्राथमिकता देनेप्रमुख गतिविधियों के पर्यावरणीय प्रभाव आकलन को बढ़ानेसम्राट पेंगुइन की रक्षा करने और अंटार्कटिका में पर्यावरण निगरानी के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ढांचा विकसित करने पर सहमति व्यक्त की। सीईपी के परामर्श के बाद पक्षों ने एएसपीए (अंटार्कटिक विशेष रूप से संरक्षित क्षेत्रों) के लिए 17 संशोधित और नई प्रबंधन योजनाओं को अपनाया और ऐतिहासिक और स्मारक स्थलों की सूची में कई संशोधन और परिवर्धन किए। एटीसीएम ने अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने तथा अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा के जोखिमों को कम करने के लिए जैव सुरक्षा उपायों को मजबूती से लागू करने के काम को सुनिश्चित करने के प्रयासों को भी प्रोत्साहित किया।

एटीसीएम-46 और सीईपी-26 के अवसर पर एनसीपीओआर (एमओईएस) ने कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए। इसने 20 मई, 2024 को कोरियाई ध्रुवीय अनुसंधान संस्थान और ध्रुवीय सहयोग अनुसंधान केंद्रकोबे विश्वविद्यालय के साथ मिलकर 'बदलते अंटार्कटिका और आगे की चुनौतियांशीर्षक से एक संगोष्ठी का आयोजन कियाजिसमें 'अंटार्कटिका गवर्नेंस में चुनौतियांऔर 'अंटार्कटिका भविष्य के लिए साझा जिम्मेदारियां और प्रतिबद्धताएंविषय पर दो पैनल चर्चाएं शामिल थीं।

भारतीय डाक के सहयोग से एटीसीएम-46 लोगो के साथ कस्टमाइज्ड माईस्टैम्प जारी किया गया।

स्कूली विद्यार्थियों द्वारा डिज़ाइन किया गया प्रजाति-समृद्ध अंटार्कटिका को दर्शाता एक भित्ति चित्र

स्कूली बच्चों द्वारा डिजाइन की गई 'प्रजातियों से समृद्ध अंटार्कटिकाथीम वाली एक भित्तिचित्र का अनावरण जर्मनीएएसओसी और उसके सहयोगियों के सहयोग से किया गयाजिसका उद्देश्य युवा मन में अंटार्कटिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कोच्चिकेरल के कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक आउटरीच प्रयास के रूप में 'अंटार्कटिक तालमेल: कूटनीति के माध्यम से वैज्ञानिक प्रगति को बढ़ावा देनाअनुसंधान के माध्यम से सहयोग को बढ़ावा देनापर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई थी। एनसीपीओआर के निदेशक डॉ. थंबन मेलोथ ने कोच्चि में उच्च स्तरीय अंटार्कटिक बैठकों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए अपनी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, "अंटार्कटिका मामलों में हमारी सक्रिय और रणनीतिक भागीदारी भारत की ध्रुवीय कार्यक्रम और मेजबान के रूप में इसकी भूमिका वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने और वैश्विक मंच पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में हमारे समर्पण को दर्शाती है।"

पक्षों ने अनेक महत्वपूर्ण अंटार्कटिक विषयों पर भी चर्चा कीजिसमें दायित्वजैविक संभावनासूचना का आदान-प्रदानशिक्षा और जागरूकताएक बहु-वर्षीय रणनीतिक कार्य योजनासुरक्षानिरीक्षणविज्ञानभविष्य की विज्ञान चुनौतियांवैज्ञानिक सहयोगजलवायु परिवर्तन निहितार्थ और पर्यटन प्रबंधन आदि शामिल हैं। एक महत्वपूर्ण परिणाम अंटार्कटिका में पर्यटन और गैर-सरकारी गतिविधियों को विनियमित करने के लिए एक महत्वाकांक्षीव्यापकलचीला और गतिशील ढांचा विकसित करने के निर्णय को अपनाना था। पक्षों ने कनाडा और बेलारूस से परामर्श स्थिति अनुरोधों पर भी चर्चा कीलेकिन कोई आम सहमति नहीं बन पाई।

कोच्चिकेरल में एटीसीएम-46 और सीईपी-26 की झलकियां

भारत ने अंटार्कटिक मामलों पर वैश्विक बैठक में 56 देशों के 400 से अधिक प्रतिनिधियों की मेजबानी कीजिसमें विज्ञाननीतिगवर्नेंसलॉजिस्ट्रिक्ससंचालनपर्यावरण प्रबंधन आदि सहित अंटार्कटिका के विभिन्न मामलों पर चर्चा करने के लिए राजनयिकोंवैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को एक साथ लाया गया। ये बैठकें आभासी दर्शकों के साथ व्यक्तिगत उपस्थिति की थीं।

Monday, 20 May 2024

 How Swapnil Singh's talent found opportunity and redemption at RCB

How Swapnil Singh's talent found opportunity and redemption at RCB

Veteran all-rounder contemplated retirement before RCB picked him, and has played vital role in their march to playoffs

 

Bengaluru, May 20,2024: Swapnil Singh has become an overnight star, playing a vital role in Royal Challengers Bengaluru’s stunning run to the IPL playoffs. The spin-bowling all-rounder made his RCB debut in Hyderabad last month and has since gone on to be part of each of their six smashing wins on the trot. Having almost given up on his cricket career until he was picked up by RCB in the auction, Swapnil’s story is one of fulfilment and redemption when talent meets opportunity in an enabling environment.

 

Speaking on RCB Bold Diaries after RCB marched into the playoffs at Chinnaswamy Stadium, Swapnil revealed how he had contemplated retirement before RCB chose him at the auction in what was an emotional moment for him and his family.

“The day of the IPL auction I was travelling to Dharamsala for a game. It was around 7-8 pm after I landed. Nothing had happened by then and the last rounds were on. When I missed out at first, I thought that’s it. Frankly I thought it was all over,” Swapnil said.

 

“I thought I would play out the ongoing (domestic) season, and if needed, I would end my career after playing the next season because I did not want to keep playing all my life. There are other things to do well in life as well. I was very disappointed,” said the veteran cricketer, who had made his senior domestic debut back in 2006 as a teenager and also shared rooms with Virat Kohli at age-group level.

 

And then, the turnaround came, as RCB raised the paddle for Swapnil at the auction. Swapnil could not control his tears. “As soon as my family called, we broke down. Because no one else understands how emotional the journey has been.”

 

Swapnil credited RCB head coach Andy Flower for keeping the faith in him in the lead-up to the auction. Swapnil had impressed Flower as a net bowler earlier, and the coach asked him to come for an RCB training camp.

 

“Before RCB picked me in the auction, they had organized a trial-cum-camp. I spoke to Andy sir and told him all about how my (domestic) season had gone. I told him, ‘Just give me one chance. This might be my last chance. Just have faith in me.’ He told he had faith in me. He called me for the camp,” Swapnil said.

 

When he entered the RCB dressing room, Swapnil knew he would get the opportunity to play eventually, and was mentally prepared to wait for his chance.

“I never entered the ground thinking that I am not playing. My first practice session was the first match for me, it was not just a practice session. I knew that I would have to be on target from ball one if I had to play even one game. So, nets was my match,” Swapnil said.

 

And when the opportunity came, Swapnil grabbed it with both hands, eager to contribute with both bat and ball. “I would tell my brother that I have neither scored a four nor a six in the IPL, and I have taken only one wicket. So I really want to hit a four and a six.”

 

As it turned out, Swapnil made an impact right away on RCB debut. He hit a six and a four in an unbeaten 12 off 6, and also picked up a couple of wickets. “I knew that if I got a chance to play, our captain Faf (du Plessis) would definitely give me an over to bowl. And in my first over, I did not bowl six balls, I bowled seven. I did not know I would bowl a no-ball. And I got a wicket off the seventh ball, so it is god’s blessings,” Swapnil signed off.

Sunday, 19 May 2024

 Thailand Open: Satwik-Chirag clinch men’s doubles crown without dropping a game

Thailand Open: Satwik-Chirag clinch men’s doubles crown without dropping a game

New Delhi, May 20: Top seeds Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty clinched their second Thailand Open Super 500 men’s doubles crown without dropping a game in Bangkok on Sunday.

 
The world no. 3 Indian combination, who had won their first Thailand Open crown back in 2019, rarely looked under pressure against their opponents throughout the tournament and showed the same domination in the final as they defeated China’s Chen Bo Yang and Liu Yi 21-15, 21-15 in just 46 minutes.
 
The Indian pair started the final by opening up a 5-1 lead before the Chinese had their best phase of the summit clash as they won nine of the next 11 points. But Chirag and Satwik wrested control with some aggressive play and packed the opening game rather easily.
 
The eventual champions always had the upper hand in the second game and just like the first won five consecutive points at the end to kick off their trademark celebrations.
 
“Thailand Open has been a special tournament for us as we won our first Super 500 crown here and have won many more tournaments thereafter. We are hoping that this victory will start another winning run for us,” said Satwik after clinching the crown.
 
Speaking about their performance in the final, Satwik said they played their best game against their Chinese opponents. “We knew that we cannot relax even for a single point against our opponents as they fight till the end. But we played our best game of the tournament today and controlled the situation very well,” he added.
 
The victory also helped the Indian combination earn 9200 ranking points and prize purse of $33180 (approx. Rs 27,63,306.40).
 प्रधानमंत्री मोदी ने महिला लीडरशिप को डवलप किया है : जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला लीडरशिप को डवलप किया है : जेपी नड्डा

महिलाओं की मल्टि टॉस्किंग स्किल को पीएम मोदी ने पहचाना है : नड्डा


महिला मोर्चा सम्मेलन में नड्डा ने कहा - घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है

फरीदाबाद, 19 मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ महिला लीडरशिप को आगे बढ़ाने का काम किया हैं। उन्होंने महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं के अंदर मल्टि टॉस्किंग स्किल होती है और इस स्किल को मोदी जी ने पहचाना है। महिला शक्तिकरण का परिणाम है कि संसद में 78 महिला सांसद हैं, जिनमें से 41 सांसद भाजपा की हैं। श्री नड्डा रविवार को फरीदाबाद सेक्टर-10 में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर श्री नड्डा ने महिला शक्ति से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की जीत को बड़ी जीत  में बदलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी महिला शक्ति घर-घर जाकर लोगों से वोटों की अपील करें और कृष्णपाल गुर्जर को 10 लाख से भी ज्यादा अंतर से जिताने में सहयोग करें।
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने 2029 की लोकसभा के लिए नारी वंदन अधिनियम बनाकर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाते हुए देश की डिफेंस मिनिस्टर और फाइननेंस मिनिस्टर और विदेश मंत्री बनाने का साहस देश में किसी ने किया तो नरेंद्र मोदी ने किया। नेशनल सिक्योरिटी की कमेटी में स्वर्गीय सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के रूप में किसी महिला को स्थान देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया।
श्री नड्डा ने कहा कि नेशनल कमेटी से लेकर प्रदेश, जिला और मंडल तथा बूथ स्तर तक की कमेटी में महिलाओं को भागीदारी देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि देश में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अगर विकास की दृष्टि से बात करें तो चाहे डिफेंस सेक्टर, कारपोरेट सेक्टर, स्टार्टटप में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्ति करने का काम पीएम मोदी ने किया है। उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि इसरो में ज्यादातर महिला वैज्ञानिक देश की सेवा में लगी हुई हैं। उन्होंने महिला शक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि चंद्रायान की सफल लैंडिंग में महिला वैज्ञानिकों का पूर्ण सहयोग रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने जो भी नीतियां बनाई हैं उनमें महिलाओं की भागादारी और सशक्तिकरण ज्यादा से ज्यादा हो इसकी चिंता प्रधानमंत्री मोदी ने की है। भारत की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्रोपर्दी मूर्मू बनी है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इकोनामिक ग्रोथ में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है।
जेपी नड्डा ने कहा कि 12 करोड़ इज्जतघर, 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, 4 करोड महिलाओं को पक्के घर और देश के लगभग 11 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये तक का बीमा देने का काम मोदी सरकार ने इन 10 सालों में किया है। 11 करोड़ 78 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम पहली बार नरेंद्र मोदी ने किया है। हर घर में नल से स्वच्छ जल देने का काम भी देश में किसी ने किया है तो नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को गरीब कल्याण के तहत अनाज देने का काम मोदी सरकार अब कर रही है।
श्री नड्डा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर लाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की नीतियों का परिणाम है कि 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी की रेखा उपर उठे हैं। कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए श्री नडडा ने कहा कि ये तो परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।

सम्मेलन में बोलते हुए केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डा. सुधा यादव ने कहा कि महिलाओं के लिए जितने काम मोदी सरकार ने किए हैं, उतने काम पिछले 60 सालों में भी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हमारी बच्चियां आज देश की सेना में जाकर देश की सुरक्षा कर रही हैं और फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। यह विजन अगर किसी का है तो नरेंद्र भाई मोदी का है। उन्होंने कहा कि खेती की बात करें तो महिलाएं ड्रोन दीदी के रूप में अपने परिवार को सशक्त कर रही हैं। उन्होंने सभी महिलाओं से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिए घर-घर जाकर वोट मांगने की अपील की।
वहीं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी ने कहा कि सही मायने में महिलाओं को जो आजादी मिली है वह मोदी सरकार में मिली है। महिलाओं को सक्षम बनाने का काम अगर किसी ने किया है तो मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि 10 सालों में जो सौगातें मोदी सरकार ने महिलाओं को दी है उससे निश्चित तौर पर महिलाएं सशक्त और स्वावलंबी बनी  हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान के लिए साथ लेकर जाना है और एक-एक वोट कमल का फूल का बटन दबाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य बहन सुधा यादव,  प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उषा प्रियदर्शी, हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमति सीमा त्रिखा,  भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा,  विधायक नरेंद्र गुप्ता, फ़रीदाबाद की महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ महिला नेत्री नीरा तोमर, ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष राजबाला सरदाना, पलवल ज़िला  महिला मोर्चा अध्यक्ष  आशावती,  फरीदाबाद जिला प्रभारी महिला मोर्चा नीना राठी प्रदेश सचिव गीता रेक्सवाल,  ज़िला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, प्रदेश कार्यालय सचिव महिला मोर्चा अनीता शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया पर मुख्य श्वेता शर्मा, आशा हुड्डा, राजराणा, जिला महामंत्री महिला मोर्चा फरीदाबाद सीमा भारद्वाज एवं अलका भाटिया, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, सह प्रभारी राज मदान मंडल अध्यक्ष नीरज मित्तल, कुलदीप साहनी आदि उपस्थित रहे|