Tuesday 4 June 2024

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की हैट्रिक व्  1,72,914 वोटो से जीते 



 सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के सभागार में विजेता उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र भेंट किया गया*

 



 


फरीदाबाद, 04 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा के आम चुनावों की मतगणना संपन्न होने उपरांत फरीदाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले कृष्णपाल गुर्जर को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते हुए बधाई दी। निर्वाचन आयोग के ई-डैशबोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद लोकसभा सीट जीतने वाले कृष्णपाल गुर्जर को करीब 788569 मत मिलेजबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी प्रत्याशी महेंद्रप्रताप सिंह को 615655 मत मिले।

 


फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए नियुक्त किये गये जनरल ऑब्जर्वर अक्षय कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में विजेता उम्मीदवार को प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार की सुबह निर्धारित समय पर मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया। वे स्वयं सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के सभागार में बनाये गये फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में मौजूद रहे। जहां बैलेट पेपर्स की गणना से मतगणना की शुरूआत की गई। यहां 17 राउंड में ईवीएम की मतगणना संपन्न हुई। साथ ही बल्लबगढ़ स्थित सुषमा स्वराज राजकीय महिला महाविद्यालय में बल्लबगढ़ विधानसभा कीसेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में पृथला कीलखानी धर्मशाला में फरीदाबाद एनआईटी की तथा दौलतराम खान धर्मशाला में बडख़ल की और सेक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन में तिगांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की गई। जबकि पलवल जिला की तीन अन्य विधानसभाओं की मतगणना का कार्य पलवल स्थित बीआर अंबेदकर महाविद्यालय में किया गया।

 


बेहद शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से मतगणना का कार्य पूर्ण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव के तहत फरीदाबाद लोकसभा सीट के परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-डैशबोर्ड के अनुसार विजेता उम्मीदवार को 788569 मत मिले। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी को 615655 मत प्राप्त हुए। इनके साथ ही बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी किशन ठाकुर को 25206 वोटइंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी सुनील तेवतिया को 8085 वोटजननायक जनता पार्टी प्रत्याशी नलिन हुड्डा को 5361 वोट मिले। जनशक्ति दल के स्वतंत्र सिंह चौहान को 2955 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी नीरज जाटव को 2108 वोटआदिम भारतीय पार्टी के  हरि शंकर राजवंश को 1584 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी अतुल को 1458 वोटआरक्षण विरोधी पार्टी के पं. सुमित कुमार शर्मा को 1444 वोटपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया की बृजबाला को 1380 वोटभारतीय शञ्चित चेतना पार्टी के श्याम सुंदर सिंह को 1247 वोटराष्ट्रीय विकास पार्टी के महेश प्रताप शर्मा को 1240 वोटबुलंद भारतीय पार्टी के सत्य देव यादव को 955 वोटअखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के रणधीर सिंह अलियास धीरू खटाना को 924 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार को 889 वोटराष्ट्र निर्माण पार्टी के भारत भूषण कोली को 808 वोटकिसान मजदूर संघर्ष पार्टी के शिव नारायण बाबा दूबे को 771 वोटसम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के ज्ञानचंद बैंसला को 756 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी राजेश गौतम को 663 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी स्वामी राजेंद्र देव को 663 वोटनिर्दलीय प्रत्याशी लेखराम दबंग को 615 वोट तथा निर्दलीय प्रत्याशी गिरराज को 614 वोट और लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी शकिला हुसैन को 551 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा 6821 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
 

Share This News

0 comments: