शहर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान
Thursday, 21 December 2023
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही जनता : विधायक सीमा त्रिखा
विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत
फरीदाबाद, 21 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है। देश जब अपनी आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मनायेगी तो विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा। प्रदेश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज वीरवार को दयाल नगर एनएचपीसी और मेवला महाराजपुर में पहुँचने पर वहां के निवासियों ने यात्रा वाहन का भव्य स्वागत किया।
विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्वकांक्षी पहल के रूप में उभरी है। इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री के समावेशी विकास के दृष्टिकोण और सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर चलना है।
हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-
विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।
स्टॉलो का किया अवलोकन :
विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-
इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर लिक्खी चपराना, हरिंदर भड़ाना, विवेक भड़ाना, भूषण सिंह, धर्मेंद्र बेनीवाल, श्वेता शर्मा, नारायण वर्मा, दीपक बैंसला, सुभाष बैंसला, एसपी सिंह सहित शासन व प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्री विष्णु महापुराण कथा में बल्लबगढ़ पहुंचे हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री विपुल गोयल ।
फार्म हाउस में मारा छापा, जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 20 हजार बरामद ।
क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने फार्म हाउस में मारा छापा, जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोके से 4 लाख 20 हजार बरामद।
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस में पार्टी के नाम पर जुआ खेलने व शराब पीने वाले आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच बॉर्डर व क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने संयुक्त रूप से रेड मारकर आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मौके से काबू किए गए आरोपियो में गौरव, सुमित, कपिल, हरजीत, दिनेश, ईशान, अनिल, महाराज, राजेश, योगेश, सचिन, मनोज, गौरव, योगेश, विनोद, विनोद, हरवीन्दर, ओमदेव, कवल, कमल औऱ महाराज सिंह का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के विभिन्न एरिया के रहने वाले है तथा आरोपी महाराज सिंह पलवल का, आरोपी राजेश नोएडा का, आरोपी दिनेश प्रातपगढ़ का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम को गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से गांव पावटा मोहताबाद फार्म हाउस अरावली फैंटासिया में लोगो जुआ खेल रहे और शराब पी रहे है की सूचना मिली। जिसपर डीसीपी क्राइम से सर्च वारंट लेकर रेड की गई। मौके पर क्राइम ब्रांच बॉर्डर व क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 से और क्राइम ब्रांच टीम बुलाई गई और फार्म हाउस पर रेड की गई। मौके पर क्राइम ब्रांच टीम ने देखा की लोग टेबल पर शराब की बोतल व गिलाश लिए है और ताश खेल रहे है। साभी आरोपियो को मौके से काबू किया गया। मौके पर 20 आरोपियो से 4 जोडी ताश व 4,20,000/-रु नगद बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ थाना धौज में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड की जांच किया जा रहा है।
Wednesday, 20 December 2023
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली स्थित अपने आवास पर कामराज लेन पर पार्टी के माननीय सांसदों से भेंट करते हुए।
एस.एस.बी. अस्पताल फरीदाबाद में बिना ऑपरेशन के मिट्रल वाल्व रिसाव का सफल इलाज, मिला नया जीवन
Sunday, 17 December 2023
अंतर-धार्मिक क्रिसमस उत्सव एक महान और महत्वपूर्ण पहल: न्यायमूर्ति सी.टी. रवि कुमार
लडकी बनकर इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती , युवक से की 313000/-रु की ठगी और आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार।
आरोपी से 2मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद।
अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे , मतलब तुरन्त 1930 पर करे शिकायत। आरोपियों का अकाउंट करा दिया जाएगा फ्रिज।
फरीदाबाद-15 दिसम्बर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा साइबर व धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपियो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तारी के दिए गए आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में साइबर थाना एनआईटी प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पीएसआई अर्जुन सिंह, एएसआई भूपेन्द्र, मुख्य सिपाही नरवीर सिंह, सिपाही संजय गौतम,युद्वबीर सिंह, महिला सिपाही प्रिती द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लडकी की आईडी बनाकर साइबर ठगी करने वाले आरोपी को सुरजपुर, गौतमबुध्द नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आऱोपी दिलशाद हुसैन उर्फ दिल्लू उर्फ कादर बिहार गोपाल गंज जिले के गांव कपुरचिक का रहने वाला है तथा वर्तमान में गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर में रह रहा है।
आरोपी इस तरह के मामले में नेट या व्हाट्सएप कॉलिंग कर ब्लैकमेल करते है। ऐशे आरोपी पुलिस अधिकारी/कस्टम अधिकारी व अन्य जांच एजेंसी के अधिकारी बनकर तथा बैकग्राउंड में पुलिस स्टेशन या अन्य किसी ऑफिस का क्रिएट कर ठगी की वारदात को अंजाम देते है।
वारदात को कैसे दिया अंजाम-
22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर शिकायतकर्ता कमल के पास अंजली नाम की लड़की की फ्रैंड रिक्वट आई। जिसपर कमल की लड़की बनी आरोपी से चैट होने लगी। करीब 5-7 दिन चैट होने पर आरोपी ने शिकार युवक से मिलने की बात कही और बताया कि वह हॉस्टल में रहती है। आरोपी ने फोन नम्बर मांगा और 21 सितम्बर को मिलने के लिए युवक कमल को बदरपुर बॉर्डर पर बुलाया। लड़की बना आरोपी, कमल से काफी इंतजार करने के बाद भी नही मिली तब कमल ने फोन कर बात की तो लडकी ने कहा की वह वापिस चली गई है आज नही मिल सकती। पिड़ित कमल भी वापस अपने घर चला गया । उसी दिन शाम को कमल के पास आरोपी को फोन आया कि वह अंजली के हॉस्टल इंचार्ज बोल रहा है। अंजली हॉस्टल से भाग गई है। और वह तुमसे मिलने गई थी उसका मर्डर हो गया है और मर्डर तूने किया है। मर्डर वाली बात किसी को नही बताने के लिए उसने 20000/-रु मांगे, पिडित कमल ने डरकर पेटीएम के माध्यम से 15000/-रु आरोपी ट्रांसफर कर दिए। फिर 22 सितम्बर को आरोपी ने डीएसपी राहुल बनकर बात की और कहा कि अंजली का मर्डर तूने किया है। तुझे घर से उठा लेंगे और तुझे फांसी हो जायेगी। अगर बचना चहाता है तो 1,00,000/- रु दे तुझे कुछ नही होने दुगां। जिसके बाद कमल डर गया और इंस्टाग्राम आईडी को बदल दिया। फिर भी एक फोन से धमकी भरे फोन आते रहे और जान से मारने की धमकी भी आने लगी और एक एचडीएफसी बैंक का खाता नम्बर भेजा और पैसे मांगने लगे। डर के कारण कमल ने अलग अलग ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। फिर भी आरोपी के धमकी भरे फोन आते रहे तो पीडित कमल ने भाई के खाते से भी ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। साइबर ठगी का एहसास होने पर पीडित कमल ने थाना साइबर एनआईटी में शिकायत दी जिसपर साइबर फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरोपी के खिलाफ साक्ष्य से जुटाए गए जांच के बाद आरोपी को गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 2 मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद किए गए हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
किस के नाम पर करते है साइबर ठगी-
इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाना, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना, olx पर सामान खरीदने व बेचने के नाम पर फ़्रॉड करना, यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के नाम/ टास्क बेस्ड कार्य के नाम पर फ़्रॉड व नौकरी दिलाने के नाम पर फ़्रॉड करने सहित अन्य साइबर अपराध की वारदातों को अंजाम देते है।
साइबर ठगी से बचाव-
अगर किसी के पास कोई अज्ञात नम्बर से कॉल आती है तो उसको अपनी जैसे बैंक खाते,पैन, आधारकार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।
• किसी भी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉल/कॉल आने पर नजरअंदाज करें।
• किसी की बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते।
• इस तरह के मेसेज भेजने वालो के नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाले। और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें।
• अगर आप से कोई आपकी डिटेल मांगे तो समझ लेना कि यह ठग का ही जाल है और आप शिकार है।
अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे करे शिकायत
क्या है गोल्डन आँवर... साइबर ठगी के होने पर तुरंत गोल्डन ऑवर मे साईबर हेल्पलाइन 1930 पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराए। गोल्डन ऑवर में शिकायत करने पर साइबर ठगी के मामले में आपका पैसा अपराधियों के खाते में जाने से बचाया जा सकता है। इससे साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाता है ताकि अपराधियों के बैंक खाते से आगे अन्य कई बैंक खाते में पैसे ना भेज सके।
स्टार्टअप में पीएम मोदी ने बनाया भारत को बड़ी ताकत : विपुल गोयल पूर्व मंत्री
फरीदाबाद : पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया और जल्द ही 5 ट्रिलियन इकोनामी भी बन जाएगा. विपुल गोयल ने कहा कि आज दुनिया भर में स्टार्टअप कंपनी के मामले में हम चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और देश के टायर 2 शहरों में सबसे ज्यादा स्टार्टअप लग रहे हैं जो दिखाता है कि देश का युवा अब स्वरोजगार की तरफ जा रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के जरिए हरियाणा और देश भर में जिस तरह का काम मोदी सरकार और बीजेपी की राज्य सरकारों ने किया है उसकी वजह से देश के लघु उद्योगों को एक नई संजीवनी मिली है। विपुल गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में मोदी जी ने जो विकसित भारत का नारा दिया है अगर 2047 तक हमें विकसित भारत बनाना है तो जरूरी है कि नौकरी पाने की बजाय हम नौकरी देने की दिशा में आगे बढ़े और उसके लिए जरूरी है कि प्राइवेट सेक्टर का विकास। जितने ज्यादा स्टार्टअप देश में आएंगे जितनी ज्यादा कंपनियां आगे बढ़ेगी उतने ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे। विपुल गोयल ने कहा कि कंपनियों को आगे बढ़ाने में कंपनी सेक्रेटरी और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवर लोग इंजन की तरह काम करते हैं। कंपनी सेक्रेटरी संस्थान के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विपुल गोयल के साथ सीएस धनंजय शुक्ला, मोनिका,कपिल डूडेजा और विक्रम ग्रोवर भी मौजूद रहे।
पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन
गोवा : 17 दिसम्बर l गोवा मालवण ने चिबला बीच में आयोजित किया गया। अंडरवॉटर स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से ए ओपन वॉटर कमपीटीशन पहिलीबर ऑर्गेनाइज किया गया। डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही, अनिल दीप महल, रेहान शिद्धिकी, विजय कुमार और अचिंत्य कुमार पंडित इस ओपन वॉटर कमपीटीसन कराने में मुख भूमिका निभाई। सेक्रेटरी जनरल ( यू एस एफ आई) डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही ने बताया ए प्रतियोगिता आगे भी जारी रहेगा। १०५ से अधिक बच्चों ने इस में शामिल होकर अपने प्रतिभा दिखाई। फरीदाबाद के उदित मलिक ने हरियाणा को २ किलोमीटर में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दीप भाटिया जी और ए के पंडित जी ने उदित मलिक को बदढाई दिया है।