बल्लभगढ़। 14 नवंबर को उदयातिथि होने के चलते बल्लभगढ़ शहर की कॉलोनियों में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई स्थानों पर कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहें। इस दौरान गिरीश भारद्वाज ने अपने पिता रामनारायण भारद्वाज के साथ पहुंंच कर गोवर्धन प्रसाद का वितरण किया। और उपस्थित लोगों को पर्व की महत्वत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि धर्मग्रंथों के अनुसार, गोवर्धन पूजा उस दिन से होती है, जब भगवान कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत के नाम से जाने जाने वाले पूरे पर्वत को उठा लिया था। कृष्ण ने अपने साथी ग्रामीणों को भगवान इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए पर्वत उठाया था, जो ग्रामीणों से क्रोधित थे और इसलिए उन्होंने गांव में लगातार सात दिनों तक बारिश की बौछारें की थीं। वहीं पूजा का महत्व बताते हुए रामनारायण भारद्वाज ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों के लिए गोवर्धन पूजा का बड़ा ही महत्त्व होता है क्योंकि इस दिन विशेष तौर पर गौ माता का पूजन किया जाता है। अलग-अलग जगहों में इस पूजा की कई मान्यताएं और भी हैं जैसे कई अन्य जगहों पर यह पूजा परविार की सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना के लिए भी की जाती है। लेकिन मूल रुप से इस दिन गौ माता का पूजन, लाडले कन्हैया का पूजन बड़े ही धूम धाम से गाय के गोबर का गोर्वधन पर्वत बना कर किया जाता है। इस क्रम मेंं मंदिरों में गोवर्धन बनाएं व भगवान श्री कृष्ण को छप्पनभोग व अन्नकूट भोग लगाया जाएगा। पिछले कई सालों से मंदिरों में अन्नकूट पर इस तरह की प्रथा का चलन है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज, रामनारायण भारद्वाज, सूबेदार चंदसिहं छाबड़ी, पंडित टेकचंद शर्मा, पवन शर्मा,अल्केश यादव, बीपी सिंह, मनीष अरोड़ा, संतराम वशिष्ठ, सुनील भारद्वाज, हबीब प्रधान, डीडी भारद्वाज, भूपेश गुप्ता, दीपक,लोकचंद, सुनील, विजय,दिनेश शर्मा के अलावा अन्य कॉलोनी के लोग उपस्थित !
Tuesday, 14 November 2023
खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का आयोजन
फरीदाबाद। खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट एनआईटी में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का डायरेक्टर संजय चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्राओं ने फूलों से संस्थान को सजाया और रंगोली बनाई। दो दिवसीय उत्सव में छात्राओं ने दीपावली पर बने सामान के स्टॉल लगाए जिसकी काफी बिक्री हुई। इस अवसर पर संजय चौधरी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और हम सभी को इस दिन कामना करनी चाहिए यह त्यौहार सभी के जीवन को खुशियों से भर दे। उन्होनें कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के पदचिन्ह्रो पर चलते हुए हमें बुराई का खत्मा करना है और समाज की भलाई के लिए काम करने रहते रहना है। संजय चौधरी ने कहा कि खंजानी संस्थान छात्राओं के उत्थान और समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहता है।
आगमन सोसाइटी सेक्टर 70 मे आयोजित सुंदरकांड पाठ मे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।
2023 बैच की एचसीएस अधिकारी पूजा कुमारी ने संभाला सीटीएम का पदभार
सोनीपत, 14 नवंबर। 2023 बैच की एचसीएस अधिकारी पूजा कुमारी ने मंगलवार को सोनीपत नगराधीश (सिटी मजिस्ट्रेट) का पदभार संभाल लिया। पद ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने उपायुक्त डा. मनोज कुमार से शिष्टïाचार भेंट कर मार्गदर्शन लिया। उपायुक्त ने उनका जिला प्रशासन की टीम में स्वागत करते हुए बेहतरीन कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। एचसीएस अधिकारी पूजा कुमारी ने पंचकुला में अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया। दीपावली पर्व से पूर्व ही हरियाणा सरकार ने 2023 बैच के एचसीएस अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की थी, जिसमें पूजा कुमारी को सोनीपत की सीटीएम के रूप में नियुक्ति दी। उन्होंने अपना पद ग्रहण करने के साथ ही प्रशासनिक कार्यों को गति देने की शुरूआत भी कर दी।
जरूरतमंदों की रक्षा का दिवस है गोवर्धन पूजा - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
फरीदाबाद । सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में गोवर्धन पूजा सविधि संपन्न हुई। इस अवसर पर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने भगवान के गोवर्धन स्वरूप का पूजन किया। जहां गौधन से विशाल गोवर्धन भगवान बनाये गए। स्वामीजी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के अहंकार को नष्ट करने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोप जनों की रक्षा की। इस लीला से हमें जरूरतमंदों की रक्षा का संदेश भी प्राप्त होता है। हमें अपनी क्षमता के अनुसार सेवा अवश्य ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान की हर लीला हमारे लिए संदेश है। हमें भगवान की लीलाओं को कहानी के रूप में न लेकर जीवन उद्देश्यों के निर्माण के रूप में स्वीकार करना चाहिए।
Monday, 13 November 2023
औद्योगिक नगरी सेक्टर-24 में सरदार गुरनाम सिंह मैमोरियल पार्क का उद्घाटन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया।
स्वर्गीय श्री गुरनाम सिंह जुनेजा की याद में बने इस पार्क के रखरखाव का काम जुनेजा फॉउंडेशन की और से किया जाएगा
फरीदाबाद- सोमवार को स्वर्गीय श्री गुरनाम सिंह जुनेजा जी के जन्मदिवस पर उनकी याद में प्लॉट नंबर 244 सेक्टर 24 के सामने पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे। इस कार्यक्रम का आयोजन जुनेजा फॉउंडेशन की और से किया गया था । सरदार गुरनाम सिंह मैमोरियल पार्क के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन उनकी माता सरदारनी मोहन कौर द्वारा रिबन काटकर किया गया इस मौके पर स्वर्गीय श्री गुरनाम सिंह जुनेजा जी की धर्मपत्नी रोबिंदर कौर , बेटा इशप्रीत सिंह जुनेजा, माता सरदारनी मोहन कौर , छोटे भाई ब्राइट स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी अजय जुनेजा उनकी पत्नी ज्योति जुनेजा, बेटे जसप्रीत सिंह जुनेजा ने इस उद्घाटन अवसर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का स्वागत किया और सेक्टर 24 इंडस्ट्रियल टाउन के पास करीब 5 एकड़ में मैं बने पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर अजय जुनेजा ने उपस्थित गणमान्य लोगो को जानकारी देते हुए बताया की आज उनके बड़े भाई स्वर्गीय श्री गुरनाम सिंह जुनेजा जी का जन्मदिवस है स्वर्गीय श्री गुरनाम सिंह जुनेजा जी फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ग्रीन फरीदाबाद-क्लीन फरीदाबाद विंग के चेयरमैन थे और उन्हें पर्यावरण से काफी लगाव था। उनकी याद में इस 5 एकड़ में फैले पार्क को जुनेजा फॉउंडेशन की और से अडॉप्ट किया जा रहा है और इसके रख-रखाव का सारा काम जुनेजा फॉउंडेशन देखेगी।
अजय जोनेजा ने बताया की फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर श्री ए. मोना श्रीनिवास को लेटर लिखकर इस पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए निवेदन किया गया था, जिसे उन्होंने मान लिया है। वही अभी जुनेजा फॉउंडेशन की और से इस पार्क के चार दीवारी का काम पूरा हो चुका है। वही खुदाई का काम शुरू हो चुका है अब इसमें पौधे ,घास , बैठने के बेंच ,फुटपाथ बनाने और फाउंटेन लगाने का काम बांकी है पार्क बनने के बाद जुनेजा फॉउंडेशन की और से इसका देखभाल किया जाएगा । इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की स्वर्गीय श्री गुरनाम सिंह जुनेजा उनके क्लास मेट थे। और उनके घनिष्ठ मित्रों में आते थे हम सभी आज उनको बड़ा ही मिस करते है। हम सभी उन्हें श्रद्धांजलि देते है। आज जुनेजा परिवार ने इस पार्क के सौंदर्यीकरण की जो जिम्मेदारी ली है वह काफी सराहनीय कदम है। पार्क बनने के बाद और इसके रखरखाव होने से पार्क खूबसूरत बना रहेगा , वही आसपास के कई कंपनियों के कर्मचारियों और स्टाफ के लोगों को बैठने और घूमने के लिए एक आरामदायक स्थान मिलेगा वही पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की पार्क में खुदाई का काम शुरू हो चुका है और बांकी काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। पार्क के उद्घाटन अवसर पर विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी एच एस बांगा , फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान राज भाटिया, हरियाणा राज्य उत्पादकता परिषद के प्रेसिडेंट एच एल भूटानी, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव दीपक प्रसाद , ऋषि अग्रवाल, सेक्टर-15 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी,अर्जित सिंह चावला, जे बी सिंह , इंदरजीत सिंह , शिवराज दलाल , विष्णु गोयल , बीके गुप्ता सहित काफी संख्या में उद्योगपति और सामजसेवी उपस्थित रहे।
Saturday, 11 November 2023
भगवान हनुमान शक्ति ,साहस ,भक्ति और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक हैं: विजय प्रताप सिंह
Friday, 10 November 2023
भगवान राम के आदर्शों को अपनाकर जीवन को सरल बनाएं नागरिक :मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
Thursday, 9 November 2023
गतिहीन जीवनशैली, खान-पान की खराब आदतें भारत के युवाओं को मधुमेह की घटनाओं में वृद्धि की ओर ले जा रही हैं - डॉक्टरों का कहना
मिशन जागृति के दो संगठन की टीम घोषित, रविंद्र मलिक बने फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक गौतम जी ने कहा की अगर परिणाम शहद जैसा मीठा चाहिए तो मधुमक्खियां की तरह जुड़कर रहिए फिर चाहे वह दोस्ती हो या परिवार हो या कोई संगठन हो परिणाम मीठा ही आएगा।
संस्था के सहयोग मुनेश पंडित जी ने कहा इंसान का स्वभाव कुछ इस तरह हो रहा है जो लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है और जो यही रह जाना है उसे जोड़ रहा है मिशन जागृति के वालंटियर बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं मेरा सहयोग हमेशा मिशन जागृति के साथ रहेगा। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य कविंदर चौधरी ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारी को बधाई दी एवं उनको कहा कि पिछले 16 सालों की भांति आगे भी टीम इसी तरीके से सेवा करती रहेगी । राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने बताया कि दिवाली के बाद मिशन जागृति फरीदाबाद जिले की महिला टीम की भी घोषणा करी जाएगी ।