Tuesday, 31 March 2020

   वैष्णोदेवी मंदिर ने कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए मुख्यमंत्री को भेजी ढाई लाख रुपए की राशि :  जगदीश भाटिया

वैष्णोदेवी मंदिर ने कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए मुख्यमंत्री को भेजी ढाई लाख रुपए की राशि : जगदीश भाटिया

  फरीदाबाद 31 मार्च । कोरोना पीडि़तों को लेकर जहां एक ओर राज्य सरकार प्रभावित लोगों की मदद कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार के खजाने में मदद पहुंचाने वालों की भी कमी नहीं है। इसी कड़ी में श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर फरीदाबाद ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलिफ फंड में ढाई लाख रुपए की राशि भेंट की है। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने अपनी कार्यकारिणी के सहयोग से यह राशि हरियाणा सरकार को (आरटीजीएस )चैक के माध्यम से भेजी है। यह राशि सीधे मुख्यमंत्री रिलिफ फंड में ट्रांसर्फर की गई है।  श्री भाटिया  ने कहा कि ऐसी विकट स्थिति में देश के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह यथासंभव सरकार व पीडि़तों की सहायता के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर संस्थान प्रत्येक समय सरकार व आम आदमी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व भयंकर संकट व महामारी से जूझ रहा है। हजारों लोग अकाल मौत का शिकार हो गए हैं। 

केंद्र की मोदी सरकार व हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भरपूर प्रयास करके इस महामारी से अभी तक अपने लोगों को बचाया हुआ है। इसके तहत ही देश भर में लॉक डाऊन घोषित किया गया है। हालांकि लॉक डाऊन से जहां कोरोना बीमारी से बचाव में मदद मिल रही है, वहीं आम आदमी के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। खासतौर पर मजदूर वर्ग के लिए यह स्थिति बेहद ही संकट पूर्ण है। ऐसे में मोदी व मनोहर लाल सरकार ने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं। मगर ऐसे हालातों में देश व प्रदेश की सभी संस्था, औद्योगिक घराने व प्रमुख लोगों को भी मदद के लिए आगे आना होगा। तभी इस महामारी को हराया जा सकता है। गरीब व मजदूर लोगों की मदद के लिए आर्थिक सहायता पहुंचाना अति आवश्यक है। श्री भाटिया ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसी स्थिति में सरकार के साथ साथ अपने आसपास के लोगों की भी भरपूर मदद करें, ताकि इस महामारी पर जीत पाई जा सके।  

Monday, 30 March 2020

पशुओ को अब नही रहना पड़ेगा भूखा : करण बंगा

पशुओ को अब नही रहना पड़ेगा भूखा : करण बंगा

फरीदाबाद, 30  मार्च। कोरोना वायरस महामारी की वजह से जो गरीब लोग अपने-अपने घरों की तरफ पैदल चले जा रहे हैं, उनकी मदद करना इंसानियत के नाते नेक कार्य है। इन गरीब लोगों में से कोई झांसी, गोंडा, कानपुर, फिरोजाबाद, फैजाबाद व भरतपुर आदि अलग-अलग स्थानों के लिए गरीब मजदूर अपने घरों की ओर जा रहे हैं। उन्हें पिछले दो दिनों से अपने समाजसेवी करण बंगा और उनके साथी के साथ मिलकर मथुरा रोड पर जाकर उनको खाने-पीने का सामान जैसे खाना, बिस्किट, ब्रेड और पानी वितरित किया तथा प्रभु से प्रार्थना की उन्हें उनके गंतव्य स्थानों तक सुरक्षित पहुंचाए। और गौ माता को ब्रेड और केले भी खिलाए व् मानवता के इस कार्य में अतुल , गौरव रामपाल ,दीपक सिंह , विक्रमजीत , जोगिन्दर  आदि विशेष भूमिका निभा रहे हैं।

करण बंगा ने बताया कि आरडब्ल्यूए पार्ट-2 डी द्वारा सोसाइटी के बच्चों द्वारा कोरोना वायरस और इसके तहत बच्चों को घर बैठे ही पेंटिंग बनाकर पेंटिंग द्वारा संदेश देना और अपने घरों के दरवाजे पर टांगने का लक्ष्य बनाया गया है, जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को बच्चों द्वारा संदेश पहुंचाया जा सके और हम अपने समाज को बचाने के लिए सहयोग कर सकें। मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सबको जोड़ के उसमें बच्चों द्वारा बनाई गई तस्वीरों की फोटो मंगाते हैं और उनको प्रोत्साहित करते हैं जिससे बच्चे भी जागरूक हो और समाज में भी जागरूकता लाने का उनमें जज्बा आए और हम घर बैठे भी अपने परिवार, समाज, प्रदेश व देश के लिए जागरूकता लाने का प्रयास कर सकते हैं।
लॉक डाउन आदेशों का पालन ना करने वालो पर  4 एफआईआर दर्ज व्  20 लोगों को गिरफ्तार 13 वाहन इंपाउंड

लॉक डाउन आदेशों का पालन ना करने वालो पर 4 एफआईआर दर्ज व् 20 लोगों को गिरफ्तार 13 वाहन इंपाउंड

  फरीदाबाद : 30 मार्च I   पुलिस आयुक्त केके राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए सभी थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज ने अपने अपने एरिया में नाका लगाकर लाक डाउन के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है।  पुलिस ने आज आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 13 वाहनों को भी इंपाउंड कर उनसे 1 लाख 7 हजार ₹200 रुपए जुर्माना वसूला है। पुलिस आयुक्त केके राव ने बताया कि फरीदाबाद जिले की सभी सीमाएं सील की जा चुकी है। ऐसे में अगर कोई सीमा पार करना चाहता है तो उसके पास मोमेंट पास होना जरूरी है। 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि लाक डाउन के दौरान पुलिस ने अभी तक 108 एफ आई आर दर्ज कर 177 लोगों को गिरफ्तार किया है। 420 वाहनों को इंपाउंड कर 11 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी लॉक डाउन आदेशों की पालना करें कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करें, फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सहयोग में तैनात हैं जय हिंद। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम फरीदाबाद को आज दिनांक 30 मार्च को खाने से संबंधित 45 कॉल, कालाबाजारी की 20, कोरोना की 5 काल प्राप्त हुई जिन पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की गई। पुलिस कंट्रोल रूम फरीदाबाद को खाने से संबंधित 45 कॉल, कालाबाजारी की 20, कोरोना की 5 काल प्राप्त हुई।  
आईएमए डॉक्टरों की पहल , मरीजों को मिली फ्री में ओपीडी और दवाइयां : डॉ सुरेश अरोड़ा

आईएमए डॉक्टरों की पहल , मरीजों को मिली फ्री में ओपीडी और दवाइयां : डॉ सुरेश अरोड़ा

फरीदाबाद 30 मार्च ।  जिला के सिविल सर्जन ( सीएमओ ) डॉ किशन कुमार के साथ एक मीटिंग में आईएमए के पदाधिकारी डॉ पुनीता हसीजा , डॉ सुरेश अरोड़ा ,डाक्टर नरेश जिंदल, डॉक्टर प्रदीप गर्ग,डॉ सुनील पाराशर,डॉ राकेश कपूर,द्वारा एक निर्णय लिया, जिसमें यह फैसला  लिया गया कि फरीदाबाद में जितने भी गरीब तबके के लोग हैं जोकि पैसे की कमी की वजह से अस्पतालों में नहीं जा पा रहे हैं उन लोगों को आई एम ए के डॉक्टर  मुफ्त में सलाह देंगे व जितनी भी हो सके दवाई भी देंगे।  ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जिन मरीजों की कुछ पुरानी बीमारियों के लिए कोई दवा  चल रही है तो दवा रुकने से कुछ बीमारी बढ़ ना जाए और जान को खतरा ना हो।

 सिविल सर्जन डॉ किशन कुमार को आईएमए द्वारा अलग अलग इलाकों के डॉक्टरों की एक लिस्ट दी जाएगी जिसमें वहां के मरीज उन डॉक्टरों को जाकर मिल सकते हैं ,और अपना चेकअप करा सकते हैं और उनसे  दवाई भी ले सकते हैं ।यह व्यवस्था  उन गरीब मरीजों के लिए की गई है जिन लोगों के पास आजकल पैसे के संसाधन नहीं है । आई एम ए  द्वारा एक एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया  है ,जिसमे विभिन्न प्रकार की दवाइयां रखी गई है  ,जो गरीब मरीजों में बांटी जा रही है  जो कि अस्पतालों में जाने के लिए असमर्थ है 
छठे नवरात्रे पर वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां कात्यायनी की पूजा

छठे नवरात्रे पर वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां कात्यायनी की पूजा

फरीदाबाद 30 मार्च । मां वैष्णोदेवी मंदिर में छठे नवरात्रे पर आज मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। प्रातकालीन पूजा अर्चना में मंदिर के पुजारी एवं संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया व अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस शुभ अवसर पर सभी ने मां कात्यायनी की पूजा करते हुए कोरोना महामारी से छुटकारा दिलवाने की प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने मां कात्यायनी की मउहिमा का बखान करते हुए कहा कि कात्य गोत्र में विश्वप्रसिद्ध महर्षि कात्यायन ने भगवती पराम्बा की उपासना की। कठिन तपस्या की। उनकी इच्छा थी कि उन्हें पुत्री प्राप्त हो। 

मां भगवती ने उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लिया। इसलिए यह देवी कात्यायनी नाम पड़ा। माँ कात्यायनी की कृपा से ही सारे कार्य पूरे जो जाते हैं। यह वैद्यनाथ नामक स्थान पर प्रकट होकर पूजी गईं। भक्त और उपासक सारे के सारे कष्ट से मुक्ति मिलती है। जहाँ भी जाते हैं लोग उन्हें देखकर शांति और सुख का अनुभव करते हैं। माँ का स्वरुप मनोहक है माँ को सबसे प्यारा रंग नारंगी रंग पसंद है। मां के बाँयी तरफ के ऊपर वाले हाथ में तलवार है व नीचे वाले हाथ में कमल का फूल सुशोभित है

उन्होंने कहा कि माँ कात्यायनी को पूजा के समय पांच तरह के मिष्ठान चढ़ाया जाता है जो भक्त माता को पांच तरह की मिठाईयों का भोग लगाकर कुंवारी कन्याओं में प्रसाद रूप में बांटते हैं। माँ कात्यायनी उनकी आय में आने वाली बाधा को दूर करती हैं और व्यक्ति अपनी मेहनत और योग्यता के अनुसार धन अर्जित करने में सफल होता है। माँ की सच्चे मन से पूजा करने वाला भक्त कभी निराश नही होता है और माँ भी अपने बच्चों पर सदैव ध्यान रखती हैं।
कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कालोनियों में बांटे 5 हजार मॉस्क व 2 हजार सेनेटाईजर

कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कालोनियों में बांटे 5 हजार मॉस्क व 2 हजार सेनेटाईजर

फरीदाबाद 30 मार्च । देश में महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब कांग्रेसी नेताओं ने भी कालोनियों में जाकर लोगों को जागरुक करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की संत नगर, कंजर कालोनी, मिल्हाड कालोनी, कृष्णा कालोनी, इंद्रा नगर, ए.सी. नगर, भारत कालोनी, प्रेम नगर, शास्त्री कालोनी, खत्री वाडा, भीम बस्ती, राम नगर आदि में जाकर कालोनियों के प्रधान एवं मौजिज व्यक्तियों को लगभग 5 हजार मॉस्क और 2 हजार सेनेटाईजर वितरित कर उन्हें घर-घर बांटने का आह्वान किया वहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं संकट की इस घड़ी में जहां लोगों के सुख-दुख में शामिल होने के लिए कहा वहीं यह भी कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को उनसे अवगत करवाएंगे, जिससे कि ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करवाई जा सके। 

सिंगला ने कहा कि देश में संकट की इस घड़ी में हम सभी को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा, तभी इस बीमारी पर विजय हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से देश के लोगों के साथ खड़ी है और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बकायदा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गरीब, मजदूर एवं पिछड़े दलितों का इस संकट की घड़ी में विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है, इससे साबित होता है कि कांग्रेस दलित,गरीब व मजदूरों की हितैषी है। लखन सिंगला ने कहा कि कोरोना वायरस का बचाव सोशल डिस्टेंसिंग ही है इसलिए हम सभी को लॉक डाऊन का पालन करना चाहिए और एक भारतीय होने का कत्र्तव्य निभाना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इस विपदा के समय एकजुट होकर आपसी भाईचारे व एकता का परिचय दें, जिससे कि इस बीमारी को हराकर भारत विजय हासिल कर सके। इस अवसर पर ओमपाल सिंह, तुलसी प्रधान, रमेश सिंह, टीकाराम प्रधान, अर्जुन तंवर, रामबीर सिंह, इंद्रपाल, विजय भीमबस्ती, हरीलाल गुप्ता, ममता सिंह, आशा रानी, सुधीर सिंगला, मोहन सिंह, गुड्डू, मनोज नंबरदार, प्रवीन ठाकुर, संतलाल, आकाश सैनी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

 जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने क्वारंटिन सेंटर के लिए हॉस्टल देने की पेशकश की ‘हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड’ में दिया 25 लाख

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने क्वारंटिन सेंटर के लिए हॉस्टल देने की पेशकश की ‘हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड’ में दिया 25 लाख

फरीदाबाद, 30 मार्च - जहां एक तरफ सरकारी एजेंसियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस से लड़ाई केे लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है, इसी दिशा में पहल करते हुए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने अपने बॉयज हॉस्टल की एक विंग क्वारंटिन सेंटर के लिए उपलब्ध करवाने की पेशकश की है। इस क्वारंटिन सेंटर में विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के वाॅलियंटर्स भी जिला प्रशासन के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने 25 लाख रुपये की राशि का हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में योगदान दिया है।

कोरोनवायरस महामारी की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि कोरोनो वायरस के विरूद्ध लड़ाई केवल सभी के एकजुट प्रयासों से ही जीती जा सकती है। इसलिए, इस कठिन समय में राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का बॉयज हॉस्टल मुख्य कैंपस और अकादमिक खण्ड से अलग तथा मुख्य द्वार के निकट है और छात्रावास में बैड, पेयजल तथा वाॅशरूम की भी उचित व्यवस्था है जिसका उपयोग जरूरत के समय क्वारंटिन सेंटर में बदलने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में एक योग्य चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अपना चिकित्सा केंद्र भी है। इस प्रकार, विश्वविद्यालय जिला प्रशासन को अपना हर संभव समर्थन देने के लिए सक्षम और प्रतिबद्ध है।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस के समन्वयक सुशील पंवार और उनकी टीम द्वारा संचार माध्यमों के विभिन्न माध्यमों से कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भी अपने वेतन का 10 प्रतिशत योगदान दिया है जो कि कुल 25 लाख रुपये है।

Thursday, 26 March 2020

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे निश्चिन्त रहें ... गिफ़्ट :  मदन चावला

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे निश्चिन्त रहें ... गिफ़्ट : मदन चावला

फरीदाबाद : 26 मार्च । कोरोना वायरस के कुप्रभाव का असर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की पूर्ति, दवाइयों व अन्य मेडिकल ज़रूरतों पर नहीं पड़ने देंगे", विश्वास दिलाया "गिफ़्ट - ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया" के अध्यक्ष मदन चावला ने बताया कि हालांकि अधिकतर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे जानते हैं कि उन्हें सिर्फ हमें एक कॉल या वट्सऐप मैसेज करने की देर है, और उनकी हर सम्भव सहायता के लिये हम हाज़िर होते हैं, फिर भी कोरोना के प्रभाव के कारण जब भारत सरकार द्वारा देश भर में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है तो हमारी प्रार्थना है मीडिया से कि हमारा सन्देश सब तक पहुंचायें कि थैलेसीमिक बच्चे बिल्कुल भी ना घबरायें। हमारी सेवायें 24x7 उपलब्ध हैं। थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की कमी नहीं होने देंगे, इसके लिये बहुत संस्थायें, संस्थान व व्यक्त्तिगत रूप में लोग हमें आश्वस्त कर रहे हैं। कल एक थैलेसीमिया ग्रस्त बिटिया को फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में रक्त्त आधान के लिये दिक्कत ना आये, तो उसके लिये 3 ब्लड डोनर्स पहुंच गये। वैसे ही, एक और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे को एशियन हॉस्पिटल में वक़्त पर ब्लड की सहायता देने के लिये बन्नू मरवत बिरादरी के प्रधान सुंदर लाल चुग व सचिव , चुन्नी चावला स्वयं एक डोनर को अपने साथ लेकर तत्काल अस्पताल पहुंच गये। चाहे नॉर्मल ब्लड हो, या फिनोटाइप टेस्टिड या ल्यूकोरेडूस्ड ब्लड हो, हमारी पूरी कोशिश है कि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को बिल्कुल दिक्कत ना हो। ज़रूरत पड़ने पर हम ब्लड डोनर्स को उनके घर से ब्लड बैंक और वापसी के लिये पिक एंड ड्रॉप सुविधा भी दे रहे हैं।

इसके अलावा ऑयरन कीलेशन की दवाई हम पर्सनली डिलीवर कर रहे हैं और दूर के इलाकों में स्पीडपोस्ट के ज़रिये भेज रहे हैं। मदन चावला ने यह भी आश्वासन दिया कि कोरोना के चलते थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को किसी भी मैडिकल इमरजेंसी में हम डॉक्टर्स से टेलीमेडिसिन्स के माध्यम से मदद करवाने में भी सक्षम हैं। और सबसे ज़रूरी बात, मदन चावला ने यह निवेदन किया कि सभी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके परिवार वालों को अपने व दूसरों के स्वास्थ्य हित में देशभर में लागू लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करना चाहिये। इसमें किसी प्रकार की कोई चूक के परिणाम बहुत बहुत घातक हो सकते हैं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्तपर हैं, समाजसेवी संस्थायें आपके लिये हमारे साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी हैं, डाक्टर्स बिल्कुल निस्वार्थ भाव से आपकी मदद को तैयार हैं, बस आपको सिर्फ अपना ख्याल रखना है। यह वक़्त भी गुज़र जायेगा। सभी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके परिवार जनों को मातारानी के शुभ नवरात्रों की सबको हार्दिक शुभकामनाएं।
मां वैष्णाोदेवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे पर की  गई मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा

मां वैष्णाोदेवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे पर की गई मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा

फरीदाबाद : 26 मार्च । सिद्धपीठ महारानी श्री वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा अर्चना की गई। प्रात: 4:30 बजे मंदिर के पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना कर नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की पूजा की। इस अवसर पर मंदिर में केवल पुजारी ही उपस्थित थे। इनके अलावा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट नहीं खोले गए। सरकार  एवं जिला प्रशासन की हिदायतों के अनुसार नवरात्रों में मंदिर नहीं खोला जाएगा। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए पूरे विश्व के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। 

इस अवसर पर उन्होंने माता रानी से अरदास करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए पूरे विश्व को शक्ति प्रदान करो और इस भयंकर आपदा से लोगों का बचाव करो। इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा अर्चना करते हुए उन्हें प्रसाद का भोग लगाया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रखा गया। यदि कोई श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहे तो वह केवल बंद कपाट के बाहर ही माता रानी से अपनी अरदास कर सकता है। श्री भाटिया ने बताया कि मां ब्रहमचारिणी तत्काल फल देने वाली माता है। जो भी भक्त नवरात्रों के अवसर पर मां की पूजा अर्चना करते हुए सच्चे मन से अरदास करता है, उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है। श्री भाटिया के अनुसार मां ब्रहमचारिणी को चीनी से बने पदार्थ अति प्रिय हैं। माता रानी को संतरी रंग बेहद पसंद है।
एच के बत्रा ने कोरोना रिलीफ फंड मैं दिए एक लाख रुपए

एच के बत्रा ने कोरोना रिलीफ फंड मैं दिए एक लाख रुपए

फरीदाबाद : 26 मार्च । हरियाणा के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए रिलीफ फंड गठित कर अपनी ओर से 500000 रूपए देने की घोषणा उपरान्त प्रदेश के सभी एम.एल.ए. एवं अधिकारियों ने जहां अपनी-अपनी मासिक आय में से राशि रिलीफ फंड में देने का फैसला लिया है, वहीं फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एचआर बत्रा ने इस मुहिम में सर्वप्रथम आगे आते हुए अपने निजी कोष में से 100000 रूपए का योगदान रिलिफ फंड में दिया है ।

 बत्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से चेंबर के सदस्यों, सामाजिक संगठनों तथा उद्योगपतियों से भी इस संकट के समय में मानवता तथा राष्ट्रहित में अपना सहयोग एवं योगदान देने की अपील की है। बत्रा ने आमजन से अपील की है कि वह सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में घर रहकर खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि कोरोना वायरस से केवल जागरूकता तथा सुरक्षा से ही बचा जा सकता है। ज्ञात है कि बत्रा इससे पूर्व भी समाजिक मानव हितैषी तथा औद्योगिक गतिविधियों में भी अग्रणी रूप में रहकर काम करने के प्रबल हामी रहे हैं। बत्रा ने अन्य सभी ओद्योगिक संगठनों से भी इस मुहिम में अपना योगदान देने की अपील की है।