Thursday 26 March 2020

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे निश्चिन्त रहें ... गिफ़्ट : मदन चावला


फरीदाबाद : 26 मार्च । कोरोना वायरस के कुप्रभाव का असर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की पूर्ति, दवाइयों व अन्य मेडिकल ज़रूरतों पर नहीं पड़ने देंगे", विश्वास दिलाया "गिफ़्ट - ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया" के अध्यक्ष मदन चावला ने बताया कि हालांकि अधिकतर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे जानते हैं कि उन्हें सिर्फ हमें एक कॉल या वट्सऐप मैसेज करने की देर है, और उनकी हर सम्भव सहायता के लिये हम हाज़िर होते हैं, फिर भी कोरोना के प्रभाव के कारण जब भारत सरकार द्वारा देश भर में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है तो हमारी प्रार्थना है मीडिया से कि हमारा सन्देश सब तक पहुंचायें कि थैलेसीमिक बच्चे बिल्कुल भी ना घबरायें। हमारी सेवायें 24x7 उपलब्ध हैं। थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की कमी नहीं होने देंगे, इसके लिये बहुत संस्थायें, संस्थान व व्यक्त्तिगत रूप में लोग हमें आश्वस्त कर रहे हैं। कल एक थैलेसीमिया ग्रस्त बिटिया को फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में रक्त्त आधान के लिये दिक्कत ना आये, तो उसके लिये 3 ब्लड डोनर्स पहुंच गये। वैसे ही, एक और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे को एशियन हॉस्पिटल में वक़्त पर ब्लड की सहायता देने के लिये बन्नू मरवत बिरादरी के प्रधान सुंदर लाल चुग व सचिव , चुन्नी चावला स्वयं एक डोनर को अपने साथ लेकर तत्काल अस्पताल पहुंच गये। चाहे नॉर्मल ब्लड हो, या फिनोटाइप टेस्टिड या ल्यूकोरेडूस्ड ब्लड हो, हमारी पूरी कोशिश है कि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को बिल्कुल दिक्कत ना हो। ज़रूरत पड़ने पर हम ब्लड डोनर्स को उनके घर से ब्लड बैंक और वापसी के लिये पिक एंड ड्रॉप सुविधा भी दे रहे हैं।

इसके अलावा ऑयरन कीलेशन की दवाई हम पर्सनली डिलीवर कर रहे हैं और दूर के इलाकों में स्पीडपोस्ट के ज़रिये भेज रहे हैं। मदन चावला ने यह भी आश्वासन दिया कि कोरोना के चलते थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को किसी भी मैडिकल इमरजेंसी में हम डॉक्टर्स से टेलीमेडिसिन्स के माध्यम से मदद करवाने में भी सक्षम हैं। और सबसे ज़रूरी बात, मदन चावला ने यह निवेदन किया कि सभी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके परिवार वालों को अपने व दूसरों के स्वास्थ्य हित में देशभर में लागू लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करना चाहिये। इसमें किसी प्रकार की कोई चूक के परिणाम बहुत बहुत घातक हो सकते हैं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्तपर हैं, समाजसेवी संस्थायें आपके लिये हमारे साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी हैं, डाक्टर्स बिल्कुल निस्वार्थ भाव से आपकी मदद को तैयार हैं, बस आपको सिर्फ अपना ख्याल रखना है। यह वक़्त भी गुज़र जायेगा। सभी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके परिवार जनों को मातारानी के शुभ नवरात्रों की सबको हार्दिक शुभकामनाएं।
Share This News

0 comments: