Sunday, 2 July 2017

श्री सिद्धदाता आश्रम में 236 ने कराई स्वास्थ्य की निशुल्क जांच

श्री सिद्धदाता आश्रम में 236 ने कराई स्वास्थ्य की निशुल्क जांच

फरीदाबाद:3जुलाई(National24news)श्री रामानुज संप्रदाय के पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 236 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। यहां हर रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों लोग लाभांवित होते हैं। 

इस अवसर पर आश्रम एवं दिव्यधाम के अधिपति श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना बहुत आवश्यक है। जो व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होता है, वह अन्य कर्मों में भी जागरुक रहता है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों का आयोजन जरूरत मंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए किया जाता है। इसके अलावा एक डिसपेंसरी प्रतिदिन लोगों को लाभ पहुंचा रही है। 

आज के शिविर में साधारण स्वास्थ्य जांच, आयुर्वेद, डेंटल, ईएनटी, आखों, गायनाकॉलोजी, नैचुरोपेथी, आर्थो, सुगर आदि के तहत लोगों की जांच की गई। जिसमें डा राजू, डा विनोद शर्मा, डा विनीता चरण, डा संजीव शर्मा, ईशा रजनी, डा एसडी चौधुरी, डा सांवरिया मीणा, किरण सेठी आदि ने सेवाएं दीं। गौरतलब है कि यहां हर रविवार को शिविर का आयोजन किया जाता है, इसके अलावा प्रत्येक महीने के दूसरे रविवार को बड़ा मेगा कैंप आयोजित होता है। जिसमें 50 से ज्यादा चिकित्सव एवं सहयोगी अपनी सेवाएं देते हैं। गत वर्ष आश्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया।


जीवा आयुर्वेद में पाँचवें ‘‘ कर्मा दिवस‘‘ का आयोजन

जीवा आयुर्वेद में पाँचवें ‘‘ कर्मा दिवस‘‘ का आयोजन

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) फरीदाबाद प्रामाणिक व विश्वसनीय आयुर्वेद चिकित्सा को सभी लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से कई वर्षो से आनवरत कार्यरत जीवा आयुर्वेद ने वहाँ कार्य कर रहे चिकित्सकों के विशिष्ट योगदान व आनुकरणीय समर्पण के लिए पाँचवें ‘‘कर्मा दिवस‘‘ के रूप में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर डाॅ0 अभिमन्यु कुमार, निदेशक, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली, डाॅ0 प्रताप चैहान, श्री ऋषि पाल चैहान, निदेशक जीवा आयुर्वेद और मैनेजमेन्ट के अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। इस आयोजन में लगभग 200 जीवा डाॅक्टर्स भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर 2016-2017 में किए गए उल्लेखनीय योगदान के बारे में चर्चा की गई। आयुर्वेद चिकित्सा में उत्कृष्ट-गुणवत्ता के लिए डाॅ0 कुमार ने पारितोषिक दिए। इस अवसर पर उन्होंने विश्व की प्रथम प्रोटोकोल आधारित आयुर्वेद उपचार ‘‘जीवा आयुनिक‘‘ को भी आधिकारिक रूप से लाॅन्च किया। आज ही जीवा ने अपने एक और अन्य केन्द्र इन्दौर स्थित मेडिकल व रिसर्च सेन्टर का शुभारम्भ किया और 2018 में इसी प्रकार के अन्य केन्द्र को बेगंलुरु में प्रारम्भ करने की योजना के बारे में घोषणा की।

चिकित्सकों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए डाॅ0 कुमार ने व्यक्तिगत जीवन के कई प्रेरक प्रसंगों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि ‘‘ आयुनिक‘‘ की शुरुआत एक मील का पत्थर है जो आने वाले समय में आयुर्वेद की ओर देख रहे विश्व की अपेक्षा को पूर्ण करेगा।

श्री ऋषिपाल चैहान ने मुख्य अतिथि और सभी उपस्थित व्यक्तियों को धन्यवाद दिया साथ ही चिकित्सकों को प्रोत्साहित करते हुए प्रामाणिक आयुर्वेद द्वारा आम जन को चिकित्सा उपलब्ध कराने की असमी संभावनाओं के बारे में बताया।




Saturday, 1 July 2017

CM मनोहर लाल के हेलीकॉप्टर की आपात लेंडिंग

CM मनोहर लाल के हेलीकॉप्टर की आपात लेंडिंग

झज्जर: 1 जुलाई (National24news) मौसम खराब हाेने के कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हेल‍ीकाप्‍टर की झज्‍जर में आपातकालीन लैंडिंग हुई। आज शाम उनका तेज बारिश के कारण की पुलिस लाइन में उतरा। सीएम के हेलीकाप्‍टर की अापात लैंडिंग की सूचना से अ‍धिकारियों में हड़कंप मच गया। वह गुड़गांव जा रहे थे। मौसम ठीक न होने पर वह कार से गुड़गांव रवाना हुए। इस बीच वह पुलिस लाइन के पास खेल रहे बच्‍चों के बीच पहुंच गए।

आज शाम करीब चार बजे मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल हेलीकाप्‍टर से गुड़गांव जा रहे थे। हेलीकाप्‍टर झज्‍जर के पास पहुंचा तो वहां तेज बारिश हो रही थी और मौसम हेलीकाप्‍टर की उड़ान के लायक नहीं था। इसके बाद हेलीकाप्‍टर की झज्‍जर की पुलिस लाइन के ग्राउंड में आपात लैंडिेंग कराई गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस एवं प्रशासन के आल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पास के मैदान में खेल र‍हे छोटे बच्‍चों को देख मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल बच्‍चों के बीच पहुंच गए। बच्‍चों ने उनको अपने बीच देखकर सीएम को घेर लिया। मुख्‍यमंत्री ने बच्‍चों से बात की और उनके साथ घुलमिल गए।

उन्‍होंने बच्‍चों से भारत माता की जय के नारे लगवाए और उनके साथ बातचीत की। बच्‍चे मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल को अपने साथ देखकर बेहद खुश थे। मुख्‍यमंत्री ने बच्‍चों के साथ फोटो खिंचवाई। बाद में मौसम ठीक नहीं होने के कारण मुख्‍यमंत्री कार से गुड़गांव के लिए रवाना हो गया।
जुनैद हत्याकांड मैं न निर्दोष फसेगे ,न दोषी बचेगे ,गुर्जर

जुनैद हत्याकांड मैं न निर्दोष फसेगे ,न दोषी बचेगे ,गुर्जर

फरीदाबाद, 1 जुलाई (National24news)  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज गांव खंदावली पहुंचकर हादसे में अकाल मौत का ग्रास बने जुनैद खान के वालिद जलालुद्दीन से मिलकर उन्हें व उनके समस्त शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

इस मौके पर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, नगर निगम की महापौर सुमनबाला, हरियाणा सरकार में चेयरमैन अजय गौड़ व सुरेंद्र तेवतिया, जिला परिष्ज्ञद के चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा नेता नयनपाल रावत, सोहनपाल छोकर, संदीप चपराना, अशोक गोयल, इस्लाम मास्टरजी, हाजी इरफान, यूनुस मलिक, अली हसन तथा जिला पार्षद अवतार सिंह सारंग ने भी शोक प्रकट किया।

श्री कृष्णपाल गुर्जर ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार से रेल के अंदर सीट को लेकर हुए विवाद के कारण युवक जुनैद की हत्या होने से हम सभी दुखी हैं और इस घटना की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा और किसी भी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा। उन्होंने इस मामले में चाकू लगने से घायल हुए जुनैद के छोटे भाई शाकिर के इलाज में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

श्रीमती सीमा त्रिखा ने भी जुनैद के वालिद जलालुद्दीन को ढांढस बंधाते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने भी दोषी लोगों के खिलाफ पूरी कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
युवा आगाज़ ने निगम भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच को लेकर सरकार की निकाली शव यात्रा, फूका पुतला

युवा आगाज़ ने निगम भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच को लेकर सरकार की निकाली शव यात्रा, फूका पुतला

फरीदाबाद, 1 जुलाई (National24news)  फरीदाबाद निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच को लेकर मुख्यालय पर चल रहे अनशन और मौन व्रत के समर्थन और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर युवा आगाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने नीलम चौक से बीके चौक तक हरियाणा सरकार की शव यात्रा निकालकर पुतला फूंका। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने निगमायुक्त सोनल गोयल का उनके कार्यालय के बाहर घेराव भी किया । प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही इसकी जांच नहीं कराई तो शहर में बड़ा आंदोलन होगा और सडक़े भी जाम होगी। निगम में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर निगम का ही अधिकारी रतन लाल रोहिला और कई संगठनों के प्रतिनिधि पिछले 44 दिनों से अनशन पर बैठे हुए है। यहां तक कि बाबा रामकेवल ने तो सरकार को गूंगी बहरी बताते हुए अपनी जीभ में सूंई डालकर मुह बंद कर लिया है। लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने और उसकी जांच कराने की मांग के बावजूद निगम प्रशासन और सरकार द्वारा कोई कार्रवाही न करने से नाराज अब शहर के दूसरे सामाजिक संगठन भी सामने आ गए है। इस क्रम में युवा आगाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज नीलम चौक से बीके चौक तक भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार की शव यात्रा निकालकर पूतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ इसके बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम मुख्यालय में घुसकर निगमायुक्त सोनल गोयल का घेराव किया और जमकर नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाये।

युवा आगाज के संयोजक जसवंत पवार, समाजसेवी ओपी भाटी व राजेश तेवतिया का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा करके ढकोसला कर रही है। जबकि उन्ही के एक अधिकारी द्वारा निगम में हो रहे करोड़ों के घोटाले से पर्दा उठाते हुए इसकी जांच एसआईटी से कराने की मांग की और अनशन कर रहे है। लेकिन सरकार जांच कराने की बजाय भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही है। जब उन्होंने इस बारे में निगमायुक्त से मुलाकात की तो उनका कहना था कि वो सरकार के लिये पत्र लिखकर भेज चुक हैं उनके हाथ में एसआईटी गठन करने की पावर नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द इसकी सीबीआई जांच नहीं कराई तो बड़ा आंदोलन होगा और सडक़े भी जाम की जायेंगी। जसवंत ने कहा कि शहर को बचाने के लिये चल रहे इतने बडे आंदोलन में अभी तक कुछ समाजसेवी ही सामने आये हैं उन्हें लगता है कि अन्य विपक्षी पार्टियों की भी निगम में कोई न कोई मिली भगत है जो कि सरकार के खिलाफ सामने नहीं आ रही हैं।  वहीं जसवंत ने बताया कि रविवार 2 जुलाई को सरकार के विरोध में बीके चौक पर मुंडन करवाने का फेंसला लिया है जिसमें 11 युवा मुंडन करवायेंगे। 

इस प्रदर्शन में एडवोकेट राजेश तेवतिया, अजय डागर, समाजसेवी ओपी भाटी, सचिन सैनी, किशन शर्मा, विकास, वरूण, देवेन्द्र पवार, नवीन, नीरज हिंदुस्तानी, रोहित, विशाल, राहुल, राजकुमार, मुकल, सुरेश नागर और प्रदीप सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे। 
टाउन पार्क में पौधों की देखभाल में लापरवाही पर उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने की कड़ी कार्रवाई

टाउन पार्क में पौधों की देखभाल में लापरवाही पर उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने की कड़ी कार्रवाई

फरीदाबाद, 1 जुलाई (National24news) उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को सेक्टर 12 के टाउन पार्क का औचक निरीक्षण किया। टाउन पार्क में पेड़ पौधों की देखभाल में भारी लापरवाही पाए जाने पर विपुल गोयल ने अधिकारियों को फटकार लगाई और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के उद्यान विभाग के कार्यकारी अभियंता जोगीराम को निलंबित करने के आदेश दे दिए। 

पिछले साल पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में ढाई लाख पौधे लगाने की मुहिम का टाउन पार्क में पौधे लगाकर आगाज किया था। टाउन पार्क के निरीक्षण के दौरान जब पर्यावरण मंत्री ने देखा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए पौधे भी सूख गए हैं तो उन्होने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कोई काम में भारी लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए कार्यकारी अभियंता जोगीराम को मौके पर ही निलंबित करने के आदेश दे दिए। टाउन पार्क में देखभाल की कमी के चलते बड़ी तादाद में पौधे सूख गए हैं। 

विपुल गोयल ने कहा कि सरकार पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण अभियान को मिशन मोड में लेकर कार्य कर रही है,हम जनता से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील कर रहे हैं।ऐसे में अधिकारियों की ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती । उन्होने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी उतनी ही अहम है। उन्होने कहा कि सरकारी अधिकारियों का काम ऐसा होना चाहिए जिससे जनता को भी पौधारोपण के लिए प्रेरणा मिले । इस मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री,भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और भाजपा नेता अमन गोयल भी मौजूद रहे। 
फरीदाबाद में रोटरी क्लब मिड टाउन के तत्वाधान  से शुरू हुआ मुफ्त ब्रैस्ट कैंसर जांच शिविर

फरीदाबाद में रोटरी क्लब मिड टाउन के तत्वाधान से शुरू हुआ मुफ्त ब्रैस्ट कैंसर जांच शिविर

फरीदाबाद 1 जुलाई(National24news) फरीदाबाद के रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन ने प्रशाशन और सिविल अस्पताल के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर और जरुरत मंद लोगो के लिए निशुल्क ब्रैस्ट कैंसर जांच के शिविर का आयोजन किया है। ये शिविर हर महीने में दो बार आयोजित किया जाएगा। एक मोबाइल बस सभी सुविधाओं से लेस्स है जिसमे आप जांच के साथ साथ एक्सरे आदि भी करवा सकते है। सिविल अस्पताल के पी एम् ओ डॉक्टर जयंत आहूजा ने कहा की रोटरी क्लब द्वारा उठाया कदम सराहनीय है क्योकि स्तन जांच जो यहां निशुल्क रूप से उपलब्ध होगी बहार ये बहुत महंगी है। हम आगे भी उम्मीद करेंगे की लोगो और समाज के लिए रोटरी क्लब ऐसे ही मदद के लिए आगे आता रहे। 

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान अनिल बहल और महासचिव पंकज गर्ग ने बताया की ये मोबाइल बस महीने में दो बार सिविल अस्पताल में रहेगी जिसका लाभ सभी लोग उठा सकते है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने इस बस को दिसंबर में गुडगाँव में हरी झंडी दिखाई थी। ये मुहीम महिलाओं में जागरूकता लाने का काम करेगी। इस मौके पर प्रधान अनिल बहल और महासचिव पंकज गर्ग के साथ साथ सुनील गुप्ता, दिनेश जांगिड,जी पी एस चोपडा, ब्रिज गुप्ता ,पी एस भाटिया, जतिंदर छाबरा, इन्दर लाल,जे के मनोचा सुधीर जैनी, पप्पू जीत सिंह सरना, सतेंदर छाबरा, मनीष, असिस्टेंट गवर्नर आर एस वर्मा, डॉक्टर ललित हसीजा, डाक्टर पुनिता हसीजा, मीनल गर्ग, हेमा  जांगिड, सुनीता शर्मा, पूनम बहल, हरीश मालिक उपस्थित रहे।

चार्टड एकाउंट ब्रांच फरीदाबाद ने 68वां फाउन्डेशन डे पर पौधारोपण कर सफाई अभियान चलाया

चार्टड एकाउंट ब्रांच फरीदाबाद ने 68वां फाउन्डेशन डे पर पौधारोपण कर सफाई अभियान चलाया

फरीदाबाद 1 जुलाई(National24news) चार्टड एकाउंट ब्रांच फरीदाबाद द्वारा आज अपना 68वां फाउन्डेशन डे फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन एनआईआरसी श्री दीपक गर्ग ने शिरकत की। इस मौके पर चेयरमैन श्री अरविंद गुप्ता ने दीपक गर्ग का फूलों का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इसके पश्चात सभी ने मिलकर पौधारोपण किया एवं कार्यालय के प्रांगण में सफाई अभियान भी चलाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री दीपक गर्ग ने कहा कि आज के प्रदूषण भरे माहौल में हम लोग जहां अपने कामकाज में व्यस्त है वही हमें पर्यावरण को बचाने के लिए भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि पर्यावरण को अधिक बढ़ावा देने से हम और हमारी आने वाली पीढिय़ां प्रदूषण रूपी राक्षस से बच पायेंगी।  श्री गर्ग ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और हमें पौधा लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उस पौधे की देखभाल भी अपने बच्चो की तरह करनी चाहिए ताकि वह बड़ा होकर एक वट वृक्ष का रूप धारण कर हमें बीमारियों से बचा पाये।

इस मौके पर चेयरमैन श्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था समय समय पर इस तरह के आयोजन कर समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होने कहा कि पर्यावरण एवं स्वच्छता दोनो ही आज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान को और अधिक सफलता मिलें यही हमारी कोशिश है और इसके लिए हम लोगों को समय समय पर जागृत भी करते है। उन्होंने कहा कि सफाई एवं पौधारोपण दोनो ही हर व्यक्ति के लिए जरूरी है।

इस मौके पर वाईस चेयरमैन प्रदीप कोशिक, सीए संजय सिंगला, सीए  डी सी गर्ग,  सीए  एन के अरोडा, सीए  कैलाश चंद गुप्ता, एम एस लड्ढा, सीए  संजय, वाई के जुनेजा, सीए विपिन मंगला, जितेन्द्र चावला, सीए अमित पुनयानी, सीए संतोष गुप्ता सहित अन्य सीए उपस्थित रहे सभी ने पौधोरोपण का सफाई अभियान में सहयेाग किया। वाईस चेयरमेन प्रदीप कौशिक ने सभी का आभार जताया। 

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया पृथला में रोजगार मेले का उद्घाटन

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया पृथला में रोजगार मेले का उद्घाटन

पलवल, 1 जुलाई(National24news) गांव पृथला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहे है। सरकारी नौकरियों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है ताकि सभी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार,पृथला विधान सभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा,मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला,पूर्व विधायक रामरतन,भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत मुख्य रूप से मौजूद थे। 
उद्योग मंत्री ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। पृथला में आयोजित रोजगार मेले में लगभग 50 कंपनियों ने अपनी भागेदारी दी है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उद्योगपतियों से कहा कि रोजगार मेले में आने वाले अधिक से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दें। पलवल और फरीदाबाद में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर समय-समय पर  रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। 
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए स्किल इंडिया,स्टार्टअप इंडिया योजना शुरू की गई। स्किल इंडिया के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर नौकरी के अवसर प्रदान करना है। स्टार्टअप इंडिया के तहत युवाओं को उद्योग लगाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। देश के युवाओं को बैंकों के माध्यम से वित्तीय साहयता प्रदान करना जिससे उनकी शुरुआत बेहतर मजबूती के साथ हो ताकि वो भारत में अधिक रोजगार सृजन कर सके।
 गोयल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों द्वारा युवाओंं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने पलवल जिला के गांव दुधौला में साढे चार सौ करोड रूपए की लागत से विश्वकर्मा स्किल यूनिवसिर्टी खोली जा रही है जिसमें लाखों युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 आई.टी.आई. को मॉडल आई.टी.आई.  के रूप में बनाया जा रहा है। आई.टी.आई. के डवलपमेंट का कार्य शुरू हो चुका है। मॉडल आई.टी.आई. में आधुनिक तकनीक की मशीनें होगीं वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को बेहत्तर सुविधाऐं प्रदान की जाएगी। मॉडल आई.टी.आई. में लड़कियों के लिए हॉस्टल की सुविधा की जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएगें। 
श्री गोयल ने कहा कि देश में 2150 स्किल डवलपमेंट सेंटर चलाए जा रहे है। हरियाणा प्रदेश में 155 स्किल डवपलमेंट सेंटर चल रहे है। जिनमें युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवाओं को स्किल डवलपमेंट सेंटर में जाकर प्रशिक्षण लेना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। 
इस अवसर पर फरीदाबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश नागर,पंचायत समिति पलवल के चेयरमैन प्रेमचंद, मार्किट कमेटी फरीदाबाद के चेयरमैन मुकेश शास्त्री,मार्केट कमेटी पलवल के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज,पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, गिर्राज सिंह जटौला, पृथला गांव के सरपंच लुकरी पहलवान, पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान डॉ. एस.सी. कंसल, उप प्रधान राजीव मेहरा, सुनील मंगला, रविन्द्र यादव, फरीदाबाद इडस्ट्रीज एसोसिएशन के उप प्रधान बी.आर. भााटिया, उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र पलवल ईश्वर सिंह यादव, उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र फरीदाबाद अनिल चौधरी, प्रदूषण नियंत्रण  विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी,सहायक श्रमायुक्त पलवल हरीश शर्मा, मण्डल रोजगार अधिकारी गुडग़ांव सुरेन्द्र सिंह मोर, जिला रोजगार अधिकारी पलवल श्याम सुन्दर रावत, श्रम निरीक्षक सुनील राठी, आई.टी.आई.पलवल के प्राधानाचार्य भगत सिंह  सहित उद्योगपति एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
बदमाशों के सर भी फोड़ सकती है फरीदाबाद पुलिस को भेंट की गई कई खूबियों वाली खास टार्च

बदमाशों के सर भी फोड़ सकती है फरीदाबाद पुलिस को भेंट की गई कई खूबियों वाली खास टार्च

फरीदाबाद, 1 जुलाई (National24news) जिस शहर के युवा अपने शहर के बारे में सोंचते हों उस शहर को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता। ये विचार एसीपी मुजेसर राधेश्याम ने व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक उपकरणो से घंटों के काम मिनटों में हो जाते हैं इसलिए पुलिस को भी आधुनिक उपकरण की जरूरत है और समय समय पर शहर के विशिष्ठ लोग पुलिस की मदद भी करते रहते हैं जो हर्ष की बात है।  शनिवार को युवा समाजसेवी एवं उद्योगपति तरुण भाटिया ने फरीदाबाद पुलिस को कई खूबियों वाली ख़ास टार्चें तोहफे में दीं।  भाटिया ने टार्च की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि ये टार्च सिर्फ रोशनी के लिए ही नहीं हैं बल्कि इन टार्च से पुलिस कई तरह के काम कर सकती है। 

 उन्होंने बताया कि टार्च से कार का लॉक शीशा तोडा जा सकता है और सीट बेल्ट को भी काटा जा सकता है।  उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर पुलिस इन टार्चों से बदमाशों से भी लोहा ले सकती है।  भाटिया ने बताया कि उन्होंने विदेश की पुलिस को ऐसी टार्चों के साथ देखा जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद पुलिस को ऐसी टार्चें तोहफे में देने का फैसला किया।  भाटिया ने बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर 24 स्थित प्लाट नंबर 104 में अप्लाइंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की उनकी कंपनी गैस चूल्हे बनाती है जिसके  काम से वो एक देश से बाहर जाते रहते हैं और कई देशों में उन्होंने पुलिस को आधुनिक उपकरणों से लैस देखा जिसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि फरीदाबाद पुलिस को भी आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाएंगे।  शनिवार को उन्होंने थाना सारन, थाना सेक्टर 55, थाना मुजेसर के प्रभारियों सहित इन थानों की पुलिस चौकियों के प्रभारियों एवं क्षेत्र की सभी पीसीआर चालकों को ये टार्चें भेंट की।  इस मौके पर एसीपी मुजेसर राधेश्याम, सारन थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर वेदप्रकाश, क्षेत्र के चौकी प्रभारी एवं क्षेत्र के सभी पीसीआर चालक और समाजसेवी बीके नायक प्रमुख रूप  से  मौजूद थे। 
 98109 00140 Call for more