Thursday, 8 June 2017

जलभराव को लेकर निगमायुक्त ने ली तीनो जोनो के अधिकारियो की बैठक

जलभराव को लेकर निगमायुक्त ने ली तीनो जोनो के अधिकारियो की बैठक

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) मानसून सीजन को देखते हुए शहर के प्रमुख नाले-नालियों की प्रमुखता से साफ-सफाई को लेकर निगमायुक्त सोनल गोयल ने इंजीनियरिंग ब्रांच के चीफ इंजीनियर  व तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियन्ताओं के साथ मीटिंग की जिसमें इंजीनियरिंग ब्रांच द्वारा शहर में प्रतिदिन होने वाले नाले-नालियों की सफाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। मीटिंग में मानसून के मददेनजर जलभराव की संबंधी समस्या से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजामात पर विचार-विमर्ष किए गए। मीटिंग में निगमायुक्त ने अधिकारियों को मानसून सीजन के मददेजनर शहर में जलभराव संबंधी समस्या से निपटने के लिए डिस्पोजल व पानी निकासी के पंप, जनरेटर, मोटर उपकरण प्रतिदिन  सही स्थिति और चालू हालत में होने के आदेष दिए ताकि बरसाती सीजन में जलभराव की समस्या का समाधान किया जा सके।

 मीटिंग में निगम के मुख्य अभियन्ता डी.आर. भास्कर, कार्यकारी अभियन्ता विजय ढाका, रमन शर्मा, सतीष अग्रवाल रमेष बंसल,, आनन्द स्वरूप,  स्वास्थ्य अधिकारी श्याम सिंह सहित तीनों जोनों के सहायक अभियन्ता भी मौजूद थे।

मीटिंग में चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर ने निगमायुक्त के संज्ञान में  लाया कि नगर निगम फरीदाबाद के तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंता द्वारा प्रतिदिन शहर के नाले नालियों की सफाई करवाई जा रही है और उसमें निकलने वाले गंद को भी उठावाया जा रहा है ताकि लोगों को बरसाती मौसम किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जेसीबी द्वारा प्रमुखता से नालों की सफाई का कार्य चल रहा है।

       मीटिंग में मुख्य अभियन्ता ने बताया कि जलभराव संबंधी समस्या के समाधान हेतू पिछले वर्ष भी निगम ने टास्क फोर्स का गठन किया था जिसका परिणाम यह निकला कि पिछले वर्षं जलभराव की स्थिति में काफी कमी पाई गई और उसी की तर्ज पर इस वर्ष भी टाॅस्क फोर्स का भी गठन करने के साथ-साथ कंट्रोल रूम की की जाए तो मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से आसानी से निपटा जा सकें। 

निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि आने वाले मानसून के मददेनजर शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम मुख्यालय में जल्द ही एक कंटोल रूम स्थापित किया जाएगा। कंट्रोल रूम का नेतृत्व कार्यकारी अभियन्ता मुख्यालय द्वारा किया जाएगा। जनता की षिकायत हेतू नियंत्रण कक्ष में षिकायत पुस्तिका भी रखी जाएगी जिसमें जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव संबंधी समस्या की षिकायत लिखेंगे और उक्त क्षेत्र के निगम के सहायक अभियन्ता और कनिष्ठ अभियन्ता मौके पर जाकर उक्त षिकायत का समाधान करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकारी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता को निर्देष दिए कि वे दिन और रात के हर समय नियंत्रण कक्ष से काॅल प्राप्त करें अपने स्वयं के कार्यो की रिपोर्ट भी प्रतिदिन करेंगे।

       निगमायुक्त ने बताया कि बरसात के मौसम में नालियों और भरी हुई सीवरेज की सफाई के लिए इंजीनियरिंग डिवीजन स्तर पर सीवर पुरूषों की दो टीमों का भी गठन किया जाएगा ताकि बरसात में सीवरेज जाम की समस्या का समाधान हो सके।

       निगमायुक्त ने कार्यकारी अभियंताओं को यह सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिए कि उनके संबंधित विभागों में सीवरेज लाईनों का कोई भी हिस्सा सीवर ढक्कन टूटा-फूटा अथवा खुली स्थिति में न हो। दुर्घटना से बचने के लिए कार्यकारी अभियन्ता अपने स्तर पर  संबंधित कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा उक्त क्षेत्र का दौरा करवाए और प्रमाण पत्र दें कि वह सही स्थिति में है। उन्होंने कार्यकारी अभियन्ता को बरसात के मौसम से पहले-पहले  सड़कों की मरम्मत, रोड़ों के गडढ़ों को भरने के निर्देष भी दिए।

       निगमायुक्त ने मीटिंग में कहा कि कार्यकारी अभियनता शहर में नाले-नालियों, जाम सीवरेज की सफाई के लिए सुपर शाॅकर-जेटिंग मषीनों, सीवर मैन टीमों की तैनाती अपने स्तर पर करें और कंट्रोल रूम में भी उसकी सूचना दें। 
मरम्मत कार्य के चलते आगामी 10 जून से 15 जुलाई तक बंद रहेगा बाटा पुल

मरम्मत कार्य के चलते आगामी 10 जून से 15 जुलाई तक बंद रहेगा बाटा पुल

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) फरीदाबाद के बाटा पुल की मरम्मत का कार्य करवाया जायेगा। इस कारण यह पुल दिल्ली-मथुरा रोड़ एनएच-2 से एनआईटी फरीदाबाद वाली ट्रैफिक के लिए 10 जून 2017 से 15 जुलाई 2017 तक बंद रहेगा। जन साधारण की सुविधा के मद्देनजर अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने लोगों से अपील की है कि वे उक्त अवधि के दौरान इस रास्ते का प्रयोग न करें ताकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस पुल की मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने सुझाव दिया है कि दिल्ली-मथुरा रोड़ एनएच-2 से एनआईटी की तरफ जाने वाले वाहन प्रयोगकर्ता बल्लबगढ़ पुल या नीलमपुल का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने जन साधारण से अपील की है कि वे इस कार्य में ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रूट पर ही अपने वाहनों को चलाएं। 
घर घर जाकर लोगो को दी भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी :मंजू गुलाटी

घर घर जाकर लोगो को दी भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी :मंजू गुलाटी



फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की सदस्य मंजू गुलाटी ने बताया की पंडित दीन दयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक योजना के तहत के अंतर्गत बड़खल विधानसभा बूथ संख्या 100 से,110 sgm नगर में जाकर घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अगवत कराया एवं उनकी योजनाओं का किस तरह से लाभ उठाये के बारे में जानकारी दी।उन्होंने वहां रहने वाले पार्टी कार्यकर्ता, नागरिक व विद्यार्थियों से सम्पर्क किया व बूथ से जुड़े प्रत्येक घर में रहने वाले लोगों को सरकार और संगठन की नीतियों के अलावा पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से जनता को अवगत कराया , संबंधित साहित्य भी दिया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता ओम प्रकाश ढींगरा, संजीव ग्रोवर ,करण  ,वैभव , मंजू गुलाटी , आशा और रवि उपस्थित थे। 

वैभव जैन बने अग्रवाल वैश्य समाज युवा फरीदाबाद लोकसभा ईकाई के उपाध्यक्ष

वैभव जैन बने अग्रवाल वैश्य समाज युवा फरीदाबाद लोकसभा ईकाई के उपाध्यक्ष


फरीदाबाद :8 जून (National24news) अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष  अशोक बुबानी बाला  व युवा प्रदेशाध्यक्ष  विकास गगँ पिहोवा व अन्य पदधारियों ओल्ड फरीदाबाद  में एक बैठक ली और वहा पर टीम की घोषणा की ओर उस टीम युवाओ का ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए कहा कि आने वाली पीढ़ी हमारी समाज को आगे बढ़ाती है इस मोके पर वैभव जैन को फरीदाबाद से अग्रवाल वैश्य समाज युवा फरीदाबाद लोकसभा ईकाई का वरिष्ट उपाध्यक्ष  बनाया गया । ओर वैभव जैन ने कहा कि मैं पद का सम्मान करता हु । ओर काफी युवाओ के साथ अग्रवाल वैश्य समाज में सदस्यता ली । और पाधिकारियो ने वैभव जैन को फूलमाला पेहनकार स्वगात किया ।इस मोके पर निकुंज गर्ग ,अजय मित्तल,नरेश गर्ग,मनोज अग्रवाल ,यश जैन ,हर्ष जिंदल उपस्थित थे ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने की कृषि विभाग व बागवानी विभाग के साथ बैठक

अतिरिक्त उपायुक्त ने की कृषि विभाग व बागवानी विभाग के साथ बैठक

पलवल8 जून (National24news) अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने आज लघु सचिवायल के कॉन्फ्रैंस हॉल में कृषि विभाग व बागवानी विभाग के साथ रिव्यू बैठक की। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा0 पवन कुमार शर्मा, बागवानी अधिकारी अशोक वर्मा, कृषि अभियन्ता दीपचन्द, भूमि परिक्षण अधिकारी मनोज कुमार व सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी सुमेर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कृषि विभाग व बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। कृषि विभाग द्वारा जो भी अनुदान व लाभ किसानो को दिया जा रहा है, वह प्रत्येक वर्ष सीमित किसानो को ना देकर अन्तिम किसान व बदल-2 कर नये किसानो को दिया जाए, ताकि सरकार द्वारा जो योजनाए किसानो के हित के लिए चलाई जा रही है, उनकी सार्थकता सिद्ध हो सके।

श्रीमती अंजू चौधरी ने बैठक में निर्देश दिए कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का किसानो में गांव स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना व प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की व समय पर सभी लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने किसानो को भ्रमण पर ले जाने के लिए ओपन प्रार्थना पत्र मांगे जाने बारे में कहा ताकि हर छोटे किसान को नई तकनीक सिखने व देखने का मौका मिल सके। उन्होने धान की सीधी बिजाई को पलवल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया तथा हिदायत दी की कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती के कल्स्टर का चयन कर रखा है, उन्होंने जिलें के किसानों से आहवान किया कि वे खेत में धान की सीधी बिजाई करवाएं ताकि कीटनाशक की जगह वेस्ट डी-कम्पोजर तथा अन्य देशी तरीके से स्प्रे हो सकें। ग्राम पंचायत के माध्यम से जैविक खेती करने वाले दूसरे किसानो का भ्रमण करवाया जाए ताकि वे उस पद्वति को अपने खेत में अपना सकें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना के लक्ष्यो को समय पर पूरा किया जाए, ताकि किसानो को इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
  मध्यप्रदेश में किसानों की हत्या के विरोध में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन :ललित भड़ाना

मध्यप्रदेश में किसानों की हत्या के विरोध में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन :ललित भड़ाना


फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) मध्यप्रदेश के मंदसौर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गोलीबारी करने और गोलीबारी में हुई 5 किसानों की मौत के पश्चात मृतकों के आश्रितों को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संासद राहुल गांधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने गहरा रोष जताते हुए भाजपा सरकार की इस दमनकारी कार्यवाही के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा परंतु उनकी अनुपस्थिति में कांग्रेसियों ने यह ज्ञापन डीआरओ पीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन सौंपने से पूर्व कांग्रेसियों ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश में किसानों पर बर्बरतापूर्वक की गई गोलीबारी की कडी निंदा की। इस मौके पर मुख्य रुप से हरियाणा कांग्रेस के संगठन सचिव ललित भड़ाना, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के संयोजक डा. धर्मदेव आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीशपाल, पूर्व जिला महासचिव राजेश आर्य  व श्याम लाल शर्मा मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में किसानों के साथ हुई इस कार्यवाही को पूरी तरह से हिटलरशाही करार देते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार किसानों की हितैषी होने के बड़े-बड़े दावे करती है परंतु भाजपा सरकार की इस कार्यवाही ने सरकार का असली चेहरा उजागर किया है।

 उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में हर मनुष्य को अपनी बात रखने का अधिकार है और मध्यप्रदेश के किसान भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे परंतु सरकार ने बर्बरतापूर्वक कार्यवाही करके न केवल लोकतंत्र की हत्या की बल्कि यह साबित कर दिया कि भाजपा सरकार किसान हितैषी नहीं बल्कि किसानों की हत्यारी सरकार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान भी सरकार की दमनकारी नीतियों से इस कद्र परेशान है कि उसमें भी सरकार के खिलाफ रोष पनपने लगा। कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई और दोषी पुलिस कर्मियाकें के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सडकों पर उतरकर सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।

नगरपालिका कर्मचारी संघका फरीदाबाद में राज्यव्यापी झाड़ू प्रदर्शन

नगरपालिका कर्मचारी संघका फरीदाबाद में राज्यव्यापी झाड़ू प्रदर्शन

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्यव्यापी झाडू प्रदर्शन के तहत नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारियों ने हाथ में झाडू लेकर बीके चौक से नीलम चौक तक जोरदार झाडू प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारी हरियाणा सरकार से सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वायदों का पूरा करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ईपीएफ व ईएसआई को राशि खातों में जमा करने, ठेकाप्रथा समाप्त करने, समान काम-समान वेतन की नीति लागू करने व संघ द्वारा दिए गए 18 सूत्रीय मांग पत्र का समाधान करने की मांग कर रहे थे। 

अब ये कर्मचारी 11 जून को करनाल में होने वाली राज्य स्तरीय आक्रोश रैली के लिए करनाल को हजारों की संख्या में कूच करेगें। आज के झाडू प्रदर्शन का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य नरेश कुमार शास्त्री, राज्य सचिव सुनील कुमार चिन्डालिया, जिला सचिव नानकचंद खैरालिया, वरिष्ठ उपप्रधान गुरचरण खाण्डिया, सफाई कर्मचारी यूनियन प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, सचिव सोमपाल झिझोटिया, वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनंद ढकोलिया, कैशियर सुदेश कुमार, वाटर सप्लाई यूनियन के प्रधान रामकिशोर त्यागी, महेश शर्मा, सीवर यूनियन के प्रधान सुभाष फेंटमार, जितेन्द्र छाबड़ा ने किया।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि प्रदेश की सरकार पालिकाओं के गरीब कर्मचारियों का शोषण कर रही है। वहीं सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर स्वच्छता कर्मियों को जमकर शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की पालिकाओं का कर्मचारी सरकार की इस बेरूखी को बर्दाश्त नहीं करेगा और 11 जून को करनाल की रैली कर सरकार के खिलाफ आरपार की  संघर्ष का ऐलान करेगा।  

फरीदाबाद विधानसभा में एलईडी लाइट्स लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी-अमन गोयल

फरीदाबाद विधानसभा में एलईडी लाइट्स लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी-अमन गोयल

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news)सुंदर,सुरक्षित और स्मार्ट फरीदाबाद के लिए फरीदाबाद विधानसभा में एलईडी लाइटें लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ये विचार भाजपा नेता अमन गोयल ने दौलताबाद गांव को एलईडी लाइट युक्त करने के बाद व्यक्त किए ।दौलताबाद में 65 एलईडी लाइटों का उद्घाटन करने के मौके पर अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में आने वाले 3 महीने में लगभग 1 हजार एलईडी लगाई जाएंगी। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा को एलईडी लाइट करने का ये अभियान सुंदर और सुरक्षित फरीदाबाद के लिए जरूरी है तो बिजली बचाने के लिए भी बेहद अहम है। अमन गोयल ने लोगों से घरों में भी एलईडी लाइटें इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होने कहा कि जनता को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टरों,कॉलोनियों और गांवों में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं। इस मौके पर स्थानीय पार्षद छत्रपाल,विजय शर्मा,राजपाल सिंह,कमल जख्मी,राहुल चावला,सुरेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  
 क्राईम ब्रांच सै0 48 ने एक आरोपी को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात

क्राईम ब्रांच सै0 48 ने एक आरोपी को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 व उनकी टीम ने एक आरोपी साहिद पुत्र हबिब ननवा निवासी मकान नं0 239 सै0 08 शास्त्री नगर मेरठ यू0पी0 को गिरफतार किया है। आप को बताते चले कि शिकायत कर्ता अनिल गुप्ता पुत्र श्री बी.एस गुप्ता निवासी मकान नं0 1145 सै0 17 फरीदाबाद ने बताया कि दिनांक 15.5.17 को प्रात समय करीब 09ः20 बजे अपनी कार वैगनार लेकर दिल्ली अपने दफतर में गुलमोहर पार्क के लिए निकला था सै0 29 की रेड लाईट क्रास करने के बाद दिल्ली की तरफ मै 200/300 मीटर चला था कि 4/5 व्यक्तियों ने मेरे 50 हजार रू0 व एक अंगुठी पुखराज छीनकर भाग गये थे जिसपर थाना सै0 31 में मुकदमा नं0 250 दर्ज किया गया था। प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपी से थाना सै0 31 पुलिस की एक वारदात सुलझाई गई है। प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी सहिद नमस्ते गैंग का सदस्य है जो आरोपी को उपरोक्त मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है आरोपी से लूटे हुए 10,000/-रू0 हजार रूपये बरामद किये गए जो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 29 फरीदाबाद से कार चालक से पिस्टल पॉइन्ट पर 50,000/- रुपये व 1 अंगूठी सोने की लुटी थी मुकदमा में साथी आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है।
थैलसीमिया ग्रस्त बच्चो को निशुल्क शुल्क

थैलसीमिया ग्रस्त बच्चो को निशुल्क शुल्क

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) थैलासिमिया ग्रस्त बच्चो को एक नंबर एच ब्लॉक  रेजिडेंट वेलफेर एसोसिएशन के ऑफिस में दवा वितरण की गयी। संस्था द्वारा लगभग दो लाख रुपये की दवाईया थैलसीमिया ग्रस्त बच्चो को निशुल्क शुल्क बाटी गयी जिसके लिए फरीदाबाद के हर वर्ग का सहयोग संस्था को मिल रहा है   इस विशेष कार्येक्रम में समाज सेविका ऋतू खन्ना , गुलशन रात्रा, विश्व वाहिनी हिन्दू सभा से सुजाता गुलाटी, पूनम वोहरा, सुमन शर्मा, कीर्ति शर्मा उपस्तिथ थी उनको रविन्दर डुडेजा ने बताया की हमारा बहुत बड़ा दुरभाग्य है सरकार ली लापरवाही की वजह से हर माह थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो की तादाद बढ़ती जा रही है व् मासूम बच्चे मौत को गले लगा रहे है। इसी अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल देहली से आई  डॉक्टरो की टीम द्वारा बच्चो का हेल्थ चेक अप किया गया।

आज के शिविर में  एक नंबर एच ब्लॉक  रेजिडेंट वेलफेर एसोसिएशन के प्रधान सरदार हरबंस सिंह काले ,श्री संजय आहूजा, समाजसेवक श्री तीर्थ लाल खरबंदा, समाजसेवक कँवल खत्री, नरेश भाटिया, मोहिंदर कपूर, मदन लाल रतरा उपस्तिथ थे।  कँवल  खत्री जी ने आस्वासन  दिया कि जब जो भी जरूरत बच्चो कि होगी वो पूरी करेगी  ताकि बच्चो को सुचारू रूप से दवा मिलती रहे। 

आज के शिविर मे जो दवा निशुल्क वितरित की गयी उसमे पोलीमेड मेडिक्योर लिमिटेड , श्री खेड़ा जी , श्री नरेश ढल्ल , भारत कुकरेजा ,   श्री वी. के. मालिक, श्री मुकेश अग्रवाल, एम् वी एन स्कूल सेक्टर 17, सत्यवीर डागर, मदन चावला, ख़ुशी एक एहसास , कमल मदान, दीपक भसीन, प्रीतपाल पाल सिंह, जसबीर सिंह, हरीश मित्तल , संजय कक्कड़, ब्लड बैंक संत भगत सिंह जी महाराज के श्री जे डी अरोरा का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर मे मदन चावला,  बी. दास बतरा, जे. के. भाटिया उपस्तिथ थे। 

 इस अवसर पर रविंदर डुडेजा  ने बताया की एक बहुत बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ताकि थैलसीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा होना रोका जा सकता है।  आज बच्चो को उपहार दिए गए ताकि बच्चो को खुश रखा जा सके जिसके रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार का सहयोग रहा।