Tuesday, 23 May 2017

सीपीएस सीमा त्रिखा ने बडख़ल मैं 36 लाख के विकास कार्यो का किया उद्घाटन

सीपीएस सीमा त्रिखा ने बडख़ल मैं 36 लाख के विकास कार्यो का किया उद्घाटन

फरीदाबाद 23मई(National24news.com) जनप्रतिनिधि के लिए जनता की समस्याओं का निराकरण सर्वोपरि है, इस बात की अहमियत को ध्यान में रखते हुए बडख़ल  विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहे हैं इस श्रृंखला में आज सेक्टर 21 सी में 36 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य एवं 2 बी में 7 लाख रुपए के ट्यूबवैल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

 इस अवसर पर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा सीमा त्रिखा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि सभी जन समस्याओं का निदान कर जनता को विकास कार्यों का भरपूर लाभ दिया जा सकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं से वे व्यक्तिगत तौर पर अवगत हैं और सभी समस्याओं को समाधान के साथ पूरा करने के सभी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार का कोई विलंब ना होने पाए और जन समस्याओं का निराकरण समय रहते हो सके।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार आज कि चहुंमुखी विकास कार्य के लिए अन्य प्रदेशों के लिए भी एक मिसाल बन चुकी है जिसका अनुकरण रोल मॉडल के रूप में अन्य प्रदेश द्वारा भी किया जा रहा है। आज प्रदेश मे हर क्षेत्र में विकास कार्य अपने रिकॉर्ड समय में पूरा किए जा रहे हैं।

इस दौरान उनके समक्ष स्थानीय जनता द्वारा रखी गई मांगों पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए कहा कि सभी जन समस्याओं को शीघ्र पूरा करा दिया जाएगा।

इस अवसर पर मेयर सुमन बाला, विशंभर भाटिया, पार्षद मनोज नासवा, सतीश चंदीला, रवि कुमार, अमित आहूजा, करण बांगा, दिनेश भाटिया, जगदीश चौहान, रीटा नवजीवन गोसाई, कमलेश भाटिया, इंद्र चावला, प्रशांत लाल मेहता, नरेश शर्मा, श्रेष्ठा शर्मा, चितवन कथुरिया, विजय कालड़ा, ओमप्रकाश सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

निगमायुक्त सोनल गोयल ने फरीदाबाद की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

निगमायुक्त सोनल गोयल ने फरीदाबाद की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फरीदाबाद 23मई(National24news.com) नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने आज सफाई व्यवस्था को लेकर आज शहर के सेक्टर-17 के दो पार्को, ओल्ड सब्जी मंडी, सेक्टर-11, 24, सेक्टर-22-23 की डिवाइडिंग रोड, एनआईटी स्थित बस अडडा में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्याम सिंह, कार्यकारी अभियन्ता रमेष बंसल, बागवानी के कार्यकारी अभियन्ता सुरेन्द्र पूनिया सहित निगम के सहायक सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक भी मौजूद थे। 

         निगमायुक्त सोनल गोयल ने सबसे पहले सेक्टर-17 के दो पार्कों आसपास सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहां पर दोनों पार्कों में पतझड़ केे मौसम के चलते पेड़ों से गिरी पत्तियों के ढेर दिखाई दिए। उन्होंने बागवानी के अधिकारियों को पार्कों में प्रदूषण और गंदगी से निपटने के लिए सूखे पत्तों और गार्डन वेस्ट से वनस्पतिक खाद (कम्पोस्ट) बनाने के निर्देष दिए। नगर निगम द्वारा  उद्यान विभाग सूखे पत्तों और गार्डन वेस्ट वनस्पतिक खाद बनाने का कार्य भी शुरू किया है जिसका उपयोग पार्कों में किया जाएगा।

          गौरतलब है कि निगमायुक्त ने बताया कि निगम प्रषासन द्वारा अब तक लगभग 70 पार्कों में कम्पोस्ट बनाने की कार्यवाही की जा रही हैं और एक सप्ताह के अंदर लगभग 20 और पार्कों में कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कम्पोस्ट बनाने के लिए पार्कों में छायादार स्थान पर पत्तों के ढेर बनाये जाते है जो कि लगभग तीन फुट ऊंची होती है। हर एक फुट पर खाद या मिटटी की हल्की परत डाली जाती है और फिर पत्तों को गीला किया जाता है। नमी बनी रहे जब यह सुनिष्चित हो जाता है तो 4-5 माह में कम्पोस्ट खाद तैयार हो जाती है। इस कम्पोस्ट को जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए पार्कों एवं पौधों में उपयोग किया जाता है। इससे भूमि में पानी सोखने की शक्ति भी बढ़ जाती है। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को छोटे एवं मध्यम पार्कों में इस प्रक्रिया को अपनाने के निर्देष दिए। इस प्रक्रिया से पार्कों का जैविक वेस्ट दूसरे कूड़े में नहीं मिलेगा एवं पार्क के इस जैविक वेस्ट को पार्क में ही प्रयोग किया जाएगा और सूखे पत्ते एवं गार्डन वेस्ट की यह समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

     अपने निरीक्षण दौरे के दौरान निगमायुक्त ने ओल्ड सब्जी मंडी का दौरा किया जहां पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी, जगह-जगह कूड़े के ढेर सड़कों के किनारे पड़े हुए थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने और प्रतिदिन कूड़े के ढेर उठाने के निर्देष दिए। इसके उपरांत निगमायुक्त ने एनआईटी स्थित बस अडडा, सेक्टर-11, 22-23 की डिवाइडिंग रोड के साथ-साथ सेक्टर-24 में कूड़े के क्लैक्षन पाइंटों का भी जायजा लिया। जहां पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

     निगमायुक्त सोनल गोयल ने शहरवासियों से भी शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए निगम प्रषासन का सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों, दुकानों या संस्थानों आदि का कूड़ा कूड़ेदान में या आसपास निर्धारित कूड़ा क्लैक्षन पाइंट में डाले जिससे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो सके। स्वच्छ फरीदाबाद-स्वस्थ फरीदाबाद नारे के साथ शहर में सफाई अभियान आगे भी चलता रहेगा जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त किया जा सकें। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षक और सहायक सफाई निरीक्षक सहित सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन समय पर अपनी हाजिरी लगाना सुनिष्चित करने और डयूटी के समय वर्दी पहनने के भी आदेष दिए।
सांसद रतन लाल कटारिया पर आरोप राजनीती से प्रेरित :रेनू भाटिया

सांसद रतन लाल कटारिया पर आरोप राजनीती से प्रेरित :रेनू भाटिया

फरीदाबाद 23मई(National24news.com) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया ने कुछ कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओ  द्वारा सांसद रतन लाल कटारिया पर अनगर्ल आरोप लगाने की कटु शब्दो में निंदा करते हुए कहा कि यह सरासर गलत आरोप है। श्रीमती भाटिया ने कहा कि रतन लाल कटारिया जैसे बुद्धिजीवी पर इस तरह के आरोप लगाना कतई शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि यह सभी शिकायकर्ता महिला कांग्रेस से जुडी हुई है और इनके द्वारा किया गया यह कार्य ओच्छी राजनीति का परिणाम है। 

उन्होंने कहा कि यह राजनीति नहीं बल्कि राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रही है जिसे सहन नहीं किया जायेगा। श्रीमती भाटिया ने कहा कि रतन लाल कटारिया ही ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने महिलाओं को आगे बढाया और मोका दिया और उन्होंने महिलाओं केा जो मान सम्मान दिया है वह वाकई में महिलाओ को राजनीति की और खींच रहा है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस शासनकाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचसर एवं उनके साथ हो रही बदसलूकियों को यह महिला कार्यकर्ता भूल गयी है। 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सांसद शैलजा पर किये गये आपत्तिजनक कटाक्ष को यह भूल गयी साथ ही कांग्रेसी नेता नैय्यर द्वारा राहुल गांधी की टीम में शामिल महिला कार्यकर्ता पर आपत्तिजनक टिप्पणी को यह महिलाएं कार्यकर्ता भूल गयी तब कहां थी। 

उन्होंने उन सभी कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वह पहले अपने गिरेबां में झांके और जिनके घर शीशे के होते है वह दूसरो के घरो में पत्थर नहीं मारते। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर किसी को बदनाम करना एवं किसी की छवि धूमिल करना सही नहीं है। 


बी के अस्पताल को चाहिए डॉ विरेन्द्र यादव ,कर्मचारी और मरीज सभी परेशान

बी के अस्पताल को चाहिए डॉ विरेन्द्र यादव ,कर्मचारी और मरीज सभी परेशान

 फरीदाबाद 23मई(National24news.com) फरीदाबाद का सिविल अस्पताल इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए चिल्ला - चिल्लाकर कह रहा है कि डॉ विरेन्द्र यादव तुम वापिस आ जाओ और मुझे बचा लो, अस्पताल में आलम ये हैं कि पीएमओ पद पर कार्य कर चुके डा.  विरेन्द्र यादव के चले जाने के बाद पूरे अस्पताल में गंदगी फैल गई। शहर के सबसे बडे अस्पताल में ओपीडी से लेकर महिला प्रसूति वार्डो तक गंदगी ने अपना घर बना लिया है शौचालयों का हाल तो पूछिये मत साहिब जच्चा-बच्चा को शौचालय छोड नीचे जंगल में जाना पड रहा है। अस्पताल में आये महिला और पुरूषों का बस ये ही कहना है कि इससे पहले जब वो आये थे तो पीएमओ विरेन्द्र यादव के समय में अस्पताल के अंदर न तो गंदगी थी और न ही किसी प्रकार के ईलाज करवाने में कोई परेशानी। उनके जाने के बाद तो अस्पताल की बद से बदतर हालत हो गई है, इतना ही नहीं अस्पताल की महिला कर्मचारी शांति देवी तो भावुक होकर भगवान से दिन रात सिर्फ साहब डा. विरेन्द्र यादव के आने की प्र्राथना कर रही हैै। 

सिविल अस्पताल फरीदाबाद में डा. विरेन्द्र यादव के चले जाने के बाद मरीजों और अस्पताल की नर्सो पर क्या गुजर रही है इसका अंदाजा तो वो खुद ही लगा सकती हैं, साफ सुथरा रहने वाला अस्पताल देखते देखते कैसे गंदगी में डूब गया आईये आपको दिखाते हैं, अस्पताल परिसर की ओपीडी से लेकर तीसरी मंजिल तक डस्टबीनों में कूडा जमा हो रखे हैं कोई सफाई कर्मचारी कूडा उठाने को तैयार नहीं है, इसका खामियाजा अस्पताल में आने वाले मरीजों को उठाना पड रहा है, जच्चा- बच्चा वार्ड का आलम ये है कि पिछले कई दिनों से न तो कोई कूडा उठाने आया है और न ही कोई झाडू पौंछा लगाने आया है, इतना ही नहीं शौचालय की तो बात ही न करें तो अच्छा होगा, जिसमें गंदगी इस कदर फैल चुकी है कि जच्चा- बच्चा को उपरी मंजिल से उतर कर नीचे जंगल में जाना पड रहा है। 

इस बारे में मरीजों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर साफ सफाई कही भी नहीं है वार्ड में तो गंदगी और शौचालय में तो गंदगी है, उन्हें समझ नहीं आ रह है कि वो अस्पताल में ईलाज करवाने आये हैं या बिमार होने। मरीजों का कहना है अस्पताल परिसर में ये गंदगी का ढेर हाल ही में लगा है इससे पहले जब वो अस्पताल में आये थे तो  पीएमओ पद पर कार्यरत डा. विरेन्द्र यादव ने पूरे अस्पताल की दशा सुधार रखी थी, वो एक ऐसे अधिकारी थे जिनके कार्यकाल में कूडे के ढेर और गंदगी कहीं भी नजर नहीं आती थी, वो चाहते हैैं कि डा. विरेन्द्र यादव फिर से अस्पताल में आयें और अस्पताल की दशा सुधारें। 

वहीं अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारी से बात की गई तो वो अस्पताल की हालत को देखकर भावुक हो गई और कहा कि अस्पताल का इन दिनों बहुत बुरा हाल है जब हमारे साहब डॉ. विरेन्द्र यादव यहां थे तो सब कुछ ठीक चल रहा था वो तो दिन रात भगवान से हाथ जोडकर सिर्फ एक ही दुआ मांगती है कि हे प्रभु मेरे साहब को वापिस भेज दो और उन्हें उम्मीद है कि डा. विरेन्द्र यादव आयेंगे और अस्पताल की दशा को सुधारेंगे।
 केंद्रीय राजयमंत्री ने उज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को बांटे गैस  कनेक्शन - बीपीएल परिवारो की महिलाओ में भारी उत्साह !

केंद्रीय राजयमंत्री ने उज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन - बीपीएल परिवारो की महिलाओ में भारी उत्साह !

फरीदाबाद 23मई(National24news.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना देश की निर्धन गृहणियों को सुरक्षित रसोई गैस सुविधा प्रदान करने की कड़ी में एक अत्यन्त पुण्यकारी एवं ऐतिहासिक कदम है। 
यह विचार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां स्थानीय नगर निगम सभागार में खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला स्कीम लाभार्थी गैस कनैक्शन कागजात वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर उन्होंने जिला की लगभग 350 लाभार्थी महिलाओं को निःशुल्क गैस कनैक्शन सुविधा के कागजात वितरित किए।
समारोह में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरा तोमर, सोहनपाल व नयनपाल रावत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के होते हुए देश व प्रदेश के लोगों को विकास कार्यों की चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। उज्जवला स्कीम में देश में कुल 5 करोड़ गैस कनैक्शन दिए जाने हैं जिनमें से 2 करोड़ को दे दिए गए हैं और बाकि 3 करोड़ को आगामी लोक सभा चुनाव से पहले दे दिए जाएंगे। 
  श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि उज्जवला योजना निर्धन महिलाओं के लिए अत्यन्त सरल व फायदेमंद सुविधा है जिससे उनका भावी जीवन भी उज्जवल बनेगा। समारोह को चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया, महापौर सुमन बाला व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी सम्बोधित किया। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल बूरा व स्कीम के नोडल अधिकारी हिमांशु स्वान ने मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्त किया। 

स्मारोह में उपस्थित भाजपा नेताओं, प्रतिनिधियों व गणमान्यजनों में अश्विनी त्रिखा, डा0 कौशल बाठला, टिपर चंद शर्मा, पार्षद मनोज नसवा ,पार्षद जसवंत सिंह, पहलवान, अनिल नागर, राकेश गुर्जर, सोहनपाल, ओमप्रकाश रक्षवाल, दीप भाटिया, मदन पुजारा, हुकम सिंह भाटी, नयनपाल रावत, उमेश तंवर, उमेश ठाकुर, जयदयाल, जसवंत सिंह, रवि भड़ाना, कुलबीर तेवतिया, बुद्धा सैनी, राजकुमार वोहरा, संजू देवी, सीमा भारद्वाज, रश्मि जुनेजा, रेखा दीक्षित, धर्मवीर खटाना, अजय बैंसला, जितेन्द्र यादव (बिल्लू पहलवान) दीपक चैधरी, जयवीर खटाना, भारत चेयरमैन, सुभाष आहुजा, रमन जेटली, नरेन्द्र बिधूड़ी व अमित मिश्रा आदि शामिल थे। 
फौगाट स्कूल ने ‘ऑपरेशन दुर्गा’ पर की जागरूकता गोष्ठी

फौगाट स्कूल ने ‘ऑपरेशन दुर्गा’ पर की जागरूकता गोष्ठी

फरीदाबाद 23मई(National24news.com)सेक्टर-57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल में आईपीएस अधिकारी पुलिस उपायुक्त आस्था मोदी के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन दुर्गा’ और ऑपरेशन यश मुहीम के तहत एक जागरूकता गोष्ठी हुई। इस मौके पर टीम के क्षेत्रीय इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक भीम सिंह तथा सहयोगी हेड कांस्टेबल विकास, रोहताश, राजेन्दर, पुष्कर, लोकराम तथा एएसआई दलबीर और कैलाश उपस्थित थे।

एएसआई भीम सिंह ने छात्राओं को बताया कि ऑपरेशन दुर्गा उनकी सुरक्षा तथा मनचलों को दण्डित करने के लिए है। उनकी पुलिस स्कूल कॉलेजों के आस-पास सादा वर्दी में हर गतिविधि पर नज़र रखने के लिए मौजूद रहती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे बिना हिचक उनके साथ होने वाली छेड़-छाड़, बदतमीजी, अश्लील हरकतें आदि के बारे में अपनी स्कूल प्रधानाचार्या को बताएं।

आई हुई टीम का स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने आभार व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस ऑपरेशन की प्रसंसा की। फौगाट ने कहा कि जब से यह ऑपरेशन शुरू हुआ है स्कूल-कॉलेज जाने वाली लडकियां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं तथा सभी आशिक-मिजाज एवं मनचले तथा नीच हरकतें करने वाले दुष्ट प्रवृति के किरदार डरे और सहमे हुए हैं।

इस मौके पर स्कूल की छात्राओं के अलावा स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, संगीता रावत, दीपशिखा, पूनम श्रीवास्तव, उषा सिंह, हेमलता सैनी, सोनू हुड्डा, निर्मल, राजबाला, शीतल कुशवाहा, हिमानी, डीपीई दीपचंद डागर, महावीर सिंह, गोविन्द सिंह आदि मौजूद थे।
फरीदाबाद के  सत्याग्रहियो ने किया अब mcf के 84 लाख के घोटाले का पर्दाफाश

फरीदाबाद के सत्याग्रहियो ने किया अब mcf के 84 लाख के घोटाले का पर्दाफाश

फरीदाबाद 23मई(National24news.com) फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के विरोध में गत 17 जनवरी से निगम मुख्यालय पर सत्याग्रह कर रहे अनशनकारी बाबा रामकेवल, पदमश्री डा. ब्रहमदत्त और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला और इनके समर्थक आन्दोलनकारियों ने भ्रष्टाचार विरोधी मंच का गठन कर लिया है, जो कि नगर निगम के भ्रष्टाचार के साथ-साथ हर विभाग के भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठायेगा। अब निगम मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में चल रही सभी गतिविधियां मंच के बैनर तली होगी। मंच ने अपने गठन के तुरंत बाद नगर निगम में हुए 84 लाख रूपये के एक घोटाले का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंच के कार्यकर्ताओं के पास पर्याप्त मात्रा में ऐसे घोटाले हैं

जिनके आधार पर मंच के द्वारा एक विस्तृत चार्जशीट/मैमोंरेडम तैयार किया जा रहा है, जिसे एक-दो दिन में हरियाणा सरकार व नगर निगम प्रशासन को सौंपकर इन घोटालों की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरा या एस.आई.टी. से करवाने की मांग की जायेगी। मंच ने शहरवासियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों, मजदूर, महिला, छात्र, युवा, कर्मचारी संगठनों से आह्वान किया है कि शहर में बेहतर मुलभूत सुविधाओं की खातिर वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें।  मंच ने निगम के छोटे अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आह्वान किया है कि वे बड़े भ्रष्ट अधिकारियों के चंगुल से बाहर निकल कर के आंदोलन का समर्थन करें, क्योंकि इस भ्रष्टाचार के चलते उनके वेतन, पैंशन, भत्ते व अन्य सुविधायें सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं और हो सकता है कि भ्रष्टाचार के कारण आर्थिक तंगी के चलते सरकार या निगम प्रशासन कर्मियों की छंटनी शुरू कर दे। 

नवगठित भ्रष्टाचार विरोधी मंच की ओर से अनशनकारी बाबा रामकेवल, पदमश्री डा. ब्रहमदत्त और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां 84 लाख रूपये के उक्त घोटाले का पर्दाफाश करते हुए बताया गया है कि नियमानुसार किसी भी ठेकेदार को विकास कार्यों के लिए निगम की ओर से दिये जाने वाले सीमेंट या अन्य सामान की कीमत की वसूली ऐसे ठेकेदारों के रनिंग बिल से वसूल की जानी जरूरी होती है।  उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में 180  ठेकेदारों को विकास कार्यों के लिए निगम की ओर से लगभग 56000 सीमेंट के बैंग दिये गये, जिनकी 150 रूपये प्रति बैग की दर से लगभग  84 लाख रूपये की वसूली ठेकेदारों से वसूल की जानी थी, जो कि नहीं की गई है।  मंच ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इनमें से काफी ठेकेदारों ने निगम में काम करना ही बंद कर दिया है तो ऐसे में इन ठेकेदारों से 84 लाख रूपये की वसूली कैसे हो पायेगी।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन ठेकेदारों में से काफी ठेकेदार इस वसूली से बचने की खातिर नाम बदलकर नगर निगम में ही काम कर रहे हैं, जिनसे वसूली आराम से की जा सकती है, लेकिन निगम अधिकारियों की मिलीभगत व भ्रष्टाचार के चलते 84 लाख रूपये की वसूली में किसी प्रकार की रूचि नहीं ली जा रही है।

              मंच ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि उनके द्वारा 17 जनवरी से भ्रष्टाचार के विरोध में किये जा रहे सत्याग्रह के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत व भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा के लिए ही काम किया जा रहा है, लेकिन नगर निगम क्षेत्र से सम्बन्धित मंत्रीगण, विधायकगण, महापौर व अन्य पार्षदगण के द्वारा इस आंदोलन के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला गया है।  उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से उनके द्वारा एक-एक करके घोटालों का पर्दाफाश किया जा रहा है, इस पर निगम प्रशासन मौन साधे हुए है।  
बीजेपी के कार्यकर्ता 26 मई से 10 जून तक बूथ लेवल पर घर घर जाकर पार्टी की नीतियों की जानकारी लोगों को देगे : गोपाल शर्मा

बीजेपी के कार्यकर्ता 26 मई से 10 जून तक बूथ लेवल पर घर घर जाकर पार्टी की नीतियों की जानकारी लोगों को देगे : गोपाल शर्मा

फरीदाबाद 23मई(National24news.com) भारतीय जनता पार्टी सदैव पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देकर उनके सुख दुख का साथी बनकर चलती है यह उदगार भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सैक्टर 9 स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर सभी विस्तारकों को भाजपा की नीतियों केा जन जन तक पहुंचाने के लिए विस्तारक बस्ता भी भेंट किये। इस अवसर पर पार्टी के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह, जिला सचिव मदन पुजारा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 गोपाल शर्मा ने कहा कि आगामी 26 मई से 10 जून तक विस्तारक बूथ लेवल पर घर घर जाकर पार्टी की नीतियों व विकास कार्यो की जानकारी लोगों को दे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी का मुख्य ध्येय यही है कि वह पार्टी की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाये। गोपाल शर्मा ने कहा कि प. दीन दयाल का स्वप्र था अन्तोदय का उदय यानि कि गरीब एवं जरूरतमंद एवं अन्तिम छोर पर जो व्यक्ति खडा है उसका उद्धार हो जिसको हमने पूरा करना है यानि कि गरीब, जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है ताकि वह उसका लाभ उठाकर कर लाभान्वित हो सके। 


बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह एवं जिला सचिव मदन पुजारा ने भी संयुक्त रूप से सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक अधिक से अधिक तक जनता तक पहुंचे इसके लिए सभी मेहनत से कार्य करे ताकि जनता को इस बात का पता चल सके कि भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। सिंह व पुजारा ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के दिशा निर्देशों पर चलकर पार्टी को मजबूत बनाना है। 

इस अवसर पर हरेन्द्र भडाना, प्रमोद गिल, अरूण कुमार, संजीव कुमार, दिगपाल रावत, मदनलाल जांगडा, विष्णू गुपत, मनोज भाटी, धीरज त्यागी, रिषपाल शर्मा,  मनोज बालियान, विकास कश्यप, जितेन्द्र विकल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


जिला स्तरीय वार्षिक ग्रीष्मकालीन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर" का शुभारम्भ

जिला स्तरीय वार्षिक ग्रीष्मकालीन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर" का शुभारम्भ

फरीदाबाद: 23मई(National24news.com)  जिला किकबॉक्सिंग संघ" द्वारा जिला स्तरीय "बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कार्यक्रम" में खिलाडियों को बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं "जिला स्तरीय वार्षिक ग्रीष्मकालीन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर" का शुभारम्भ माननीय मुख्य अतिथि श्री दीप भाटिया, कार्यकारी उपाध्यक्ष 'हरियाणा प्रदेश खेल परिषद्' ने किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंदर शर्मा, 'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रभारी (पश्चिम) श्री संजय अरोड़ा; 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं श्री नरेंदर सिंह उपस्थित थे.

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" के तकनिकी निदेशक राजेश कुमार गोले ने बताया की इस जिला स्तरीय "बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कार्यक्रम" में 45 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर खिलाडियों ने शानदार किकबॉक्सिंग खेल का प्रदर्शन भी किया. 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इन 45 खिलाडियों को किकबॉक्सिंग खेल की तकनिकी जानकारी भी दी गई एवं बेल्ट टेस्ट में सफलता प्राप्त खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया. 

येल्लो बेल्ट अभिनव सिंह, केशव वर्मा, गौतम बागड़ी, पप्पी, सिद्धार्थ, घनश्याम उपाध्याय, साहिल पराशर, आरव नैन, गोपाल सैनी आर्यन, निमिषा गौड़, दीपा, ओजस वशिष्ठ, अंश मेंदिरत्ता, पवन कुमार अतरी; 
ऑरेंज बेल्ट अमित महाजन, शौर्य, अनन्य शर्मा, कनक सिंघल, तन्मय सिंघल, इशानी, गेविनप्रीत सिंह, युवराज, कृष कम्बोज, वस्वा कुमार; 

ग्रीन बेल्ट - स्वास्तिक आहूजा, अभिषेक सिंह, पुनीत दहिया, वरुण धीमान; 
ब्लू बेल्ट कपिल देव, सोनू खरलिया, यश, काम्या गोस्वामी; 
ब्राउन बेल्ट ऋषभ मित्तल, अभिमन्यु मित्तल को दिया गया.  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीप भाटिया ने अपने सम्बोधन में फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की एवं या विश्वास दिलाया की जल्द हे किकबॉक्सिंग खेल हरियाणा सरकार की खेल निति में शामिल कर लिया जाएगा.  

इस अवसर पर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों में राजेश कुमार गोले, सचिन कुमार, कुमारी रक्षा, छवि कुमार, नितेश नरवत, सचिन गोला, अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडी कुलदीप कुमार, भगीरथ शर्मा, उपस्थित थे. 
फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट ने खुद के द्वारा गोद लिए गए 27 स्कूलों के हैड के लिए आयोजित किया कार्यक्रम

फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट ने खुद के द्वारा गोद लिए गए 27 स्कूलों के हैड के लिए आयोजित किया कार्यक्रम

    
फरीदाबाद: 23मई(National24news.com) फरीदाबाद के स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के उद्देश्य के साथ फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के द्वारा 27 सरकारी स्कूलों के हैड के लिए इंटरैक्टिव सैशन का आयोजन मानव रचना कैंपस में किया गया। यह वह 27 सरकारी स्कूल है जो कि फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के द्वारा गोद लिए गए हैं और ट्रस्ट का उद्देश्य इन स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन के स्तर को बढ़ाना है। इस इंटरैक्टिव सैशन में एजुकेशन सिस्टम के स्तर को बढ़ाने से लेकर स्टूडेंट्स के सवर्णीम विकास के बारे में चर्चा की गई।

अपने स्वागत संबोधन में मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के वाइस चांसलर डॊ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि मानव रचना अपने फाउंडर चेयरमैन डॉ. ओ.पी.भल्ला के क्वालिटी एजुकेश के विजन को साथ लेकर चले हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के समय में स्किल्ड बेस्ट नॉलेज किसी भी देश के विकास में अहम योगदान निभाती है। इसलिए देश को मजबूत इकोनमी बनाने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स को कुशलता के साथ तैयार किया जाएगा। इसके लिए लर्निंग व टीचिंग दोनों के लिए सहयोग वातावरण प्रदान किया जाना बहुत जरूरी है।

वहीं इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए जाने माने शिक्षाविद् व एयर फोर्स के सक्वैडर्न लीडर रह चुके श्री युद्धबीर सिंह गुलिया ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता माने जाते हैं। शिक्षा को बच्चे की नींव के समय पर तरीके से दी जानी बहुत जरूरी है और एक टीचर और स्टूडेंट्स में आपस में एक रिश्ता होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर इन्होंने राइट टू एजुकेशन (आरटीई 2009) के बारे में भी बताया।

सेमिनार में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के ट्रस्टी डॉ एम.एम.कथूरिया, हरियाणा डायरेक्टोरेट आफ स्कूल एजुकेशन के स्टेट प्रोग्राम आफिसर डॊ. प्रमोद कुमार, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन आफिसर श्री मनोज कौशिक, मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज की डीन डॉ छवि भारगव, मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल चार्मवुज के प्रिंसिपल श्रीमति संयोगिता शर्मा, मानव रचना करियर डिवेलपमेंट सेटर की हैड श्रीमति गौरी भसीन व फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के एडवाइजर श्री डीसी चौधरी मौजूद रहे।