Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Saturday 31 August 2019

फरीदाबाद ने पलवल को  7 विकेट से हराया

फरीदाबाद ने पलवल को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद  : 31 अगस्त I  भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  अंडर 16 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और पलवल के बीच मैच खेला गया 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच अनिकेत भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I पलवल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  32.5  ओवर में 10 विकेट पर 107 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 30 रन , गौतम ने 17 रन , सक्षम ने 11 रन बनाए । फरीदाबाद की  और से गेंदबाजी करते हुए विनय बैसला ने 4 विकेट ओर मुकुल लंबा  ने 3 विकेट , वासु यादव ने 2 विकेट , पीयूष गिरधर ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद  की टीम ने  17.2  ओवर मैं  3 विकेट पर 108  रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शौर्या सिंह  ने 36  रन , चिराग यादव ने 20 रन ओर हितेश ने 10 रन , हर्षवर्द्धन ने 15 रन , गौतम वर्मा ने 16 रन बनाए । 

पलवल की और से  गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 2  विकेट , विवेक ने 1 विकेट  ली ।  विनय बैसला  को मैन ऑफ द मैच दिया गया  ।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

नई दिल्ली : 31 अगस्त I पैंतीसवीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप की राइफल पिस्टल स्पर्द्धाओं का बीती शाम समापन हो गया। एशिया की सबसे बड़ी शूटिंग रेंज पर दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें युवा निशानेबाज़ों ने कई नए रिकॉर्ड कायम किये, अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नैशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 589 स्कोर किया। 

डीएसआरए के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इस बार दिल्ली स्टेट शूटिंग में बारह सौ से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने भाग लिया है, ये संख्या पिछले साल की तुलना में तकरीबन दोगुनी है। इस बार बारह साल से कम उम्र के बच्चों का मैच भी कराया गया है। दिल्ली में लगातार निशानेबाज़ी का क्रेज़ बढ़ रहा है, युवा निशानेबाज़ों में हर्ष गुप्ता ने तरह गोल्ड समेत मेडल जीते, शौर्य सरीन ने नौ गोल्ड सहित तरह मेडल जीते और अग्नेय कौशिक ने कुल दस मेडल जीतकर सबको आकर्षित किया।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने भी इस मुकाबले में एक गोल्ड समेत तीन मेडल जीते। उन पर बनी फिल्म बाटला हाउस हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें उनकी भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है। संजीव अगले महीने जर्मनी में होने जा रही मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 

दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री हारून यूसुफ ने यहाँ निशानेबाज़ों को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की और खुद भी शूटिंग सीखने की इच्छा जताई। 

दिल्ली के राज्यसभा सांसद संजय सिंह यहां निशानेबाज़ों को सम्मानित करने पहुंचे तो निशानेबाज़ी में भी हाथ आज़माया, और राइफल से सटीक निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि अभिनव बिंद्रा ने ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश को सम्मान दिलाया और लगातार भारत के निशानेबाज़ दुनियाभर में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। 

दिल्ली राज्य राइफल संघ के संयुक्त सचिव और पत्रकार फरीद अली ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह निशानेबाज़ी के खेल में नौजवान आगे आ रहे हैं और लगातार संख्या बढ़ रही है, हमें दिल्ली में और शूटिंग रेंज बनानी चाहिए। दिल्ली में डॉ कर्णी सिंह रेंज एक विश्व स्तर की शूटिंग रेंज है, लेकिन यहां आए दिन कोई न कोई प्रतियोगिता, या नैशनल ट्रेनिंग कैम्प चलते रहते हैं, साथ ही यहां देशभर से निशानेबाज़ ट्रेनिंग के लिए आते हैं, खास तौर से उत्तर भारत के राज्यों से। जिससे नए निशानेबाज़ों को अभ्यास करने में दिक्कत होती है। फरीद ने सांसद संजय सिंह से अपनी मांग रखते हुए कहा कि वो दिल्ली सरकार से एक और बड़ी शूटिंग रेंज बनाने की सिफारिश करें, जहाँ दिल्ली के निशानेबाज़ों को तरजीह दी जाए, ताकि दिल्ली से और ज़्यादा विश्व स्तरीय निशानेबाज़ तैयार हो सकें।

10 मीटर राइफल वुमन स्पर्धा में ऐश्वर्या गुप्ता ने 622.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, नियति खन्ना ने 617.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता, तो पारुल शर्मा को 617.4 स्कोर पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस इवेंट की यूथ कैटेगरी में ऋतंबरा दास ने 609 स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता, जबकि धारिणी शर्मा ने भी बराबर स्कोर किया लेकिन उन्हें रजत पदक मिला, दीक्षा माथुर 605.3 स्कोर करके ब्रोज़ मेडल जीत पायीं। 

10 मीटर पिस्टल मेन इवेंट में हर्ष गुप्ता ने 576, अनमोल अरोड़ा ने 575 और शौर्य सरीन ने 574 स्कोर करके क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में अर्पित गोयल ने गोल्ड मेडल, अग्नेय कौशिक ने सिल्वर और स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने ब्रोज़ मेडल जीता, इन्होने क्रमशः 564, 559 और 556 स्कोर किया। 

25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल इवेंट में इशिका सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, लवलीन कौर ने रजत पदक और महिमा सिंह ने कांस्य पदक जीता, इनका स्कोर 566, 558 और 554 रहा। 

50 मीटर थ्री पोज़िशन राइफल मेन इवेंट में तरुण यादव, रितेश तंवर और अभी कुमार गोयल ने गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते, इन तीनों ने 1146, 1132 और 1124 स्कोर किया। 

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मनमोहन सरीन, विधायक पवन शर्मा और पूर्व आईआरएस अधिकारी रहे पूरन चंद पांडे भी दिल्ली के निशानेबाज़ों की हौसला अफजाई के लिए यहाँ पहुंचे। डीएसआरए की वाइस चेयरमैन शकुन भुगरा, ट्रेजरर जसपाल सिंह मारवाह, गवर्निंग बॉडी मेंबर ईशविंदरजीत सिंह, अनुपम कमल, समरीन सैयद, फलक शेर आलम, गौरव सरीन, अचल सहगल, राजेंद्र शर्मा के साथ रेंज ऑफिसर दीपक कुमार दुबे, गंगाधर शर्मा, अमित कोसलिया, लवलीन कौर, नीता शर्मा, नरेश चौधरी और रविंदर कुमार भी पदक वितरण समारोह में मौजूद रहे। 

Wednesday 28 August 2019

गौतम भारद्वाज ने 31 वी सब जूनियर मैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

गौतम भारद्वाज ने 31 वी सब जूनियर मैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

फरीदाबाद : 29 अगस्त I डीएवी एनटीपीसी के गौतम भारद्वाज ने 31 वी सब जूनियर मैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि दुर्गापुर वेस्ट बंगाल में 19 अगस्त से 25 अगस्त तक हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है गौतम भारद्वाज डीएवी एनटीपीसी स्कूल का कक्षा 9 का छात्र है डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा ने गौतम भारद्वाज का सम्मान किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा ने बताया की डीएवी एनटीपीसी के बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है और गौतम भारद्वाज 3 सितंबर को होने वाले हरियाणा स्कूल गेम्स मैं भी भाग लेगा और इसी स्कूल के करण सेन तनीषा लांबा व कशिश मेहता भी डीएवी एनटीपीसी की तरफ से हरियाणा स्कूल गेम्स में भाग लेंगे I 

 उन्होंने बताया की इसी साल अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने इसी स्कूल में शारीरिक शिक्षा अध्यापक के तौर पर स्कूल को ज्वाइन किया है और राजीव गोदारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर की वजह से हमारा स्कूल बॉक्सिंग में तथा अन्य गेम्स में आने वाले समय में बहुत सारे मेडल हमारे स्कूल की शोभा बढ़ाएंगे और उन्होंने बताया की डीएवी एनटीपीसी स्कूल में बच्चों के लिए खेल की सभी सुविधाएं उपलब्ध है और खिलाड़ियों को जो भी सुविधाएं चाहिए होती हैं वह हम उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त करवाते हैं और उनकी शिक्षा का भी बहुत ध्यान रखा जाता है ताकि उनके खेल में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो डीएवी एनटीपीसी स्कूल प्रिंसिपल अलका अरोड़ा जीने खिलाड़ियों के लिए स्कूल में बहुत सारी स्कीम्स बना रखी है जोकि बच्चों की आर्थिक सहायता मैं भी सहयोग मिलता है

Thursday 8 August 2019

मानव रचना स्पोर्ट्स एकादमी में 40वें ओपन फरीदाबाद डिस्ट्रीक बैंडमिंटनशिप-2019 का आगाज

मानव रचना स्पोर्ट्स एकादमी में 40वें ओपन फरीदाबाद डिस्ट्रीक बैंडमिंटनशिप-2019 का आगाज

 फरीदाबाद  8 अगस्त । सैक्टर-14 स्थित मानव रचना स्पोर्ट्स एकादमी में 40वें ओपन फरीदाबाद डिस्ट्रीक बैंडमिंटनशिप-2019 का आज रंगारंग आगाज हो गया। जिला स्तरीय इस चैम्पिनशिप में 500 के करीब प्रतिभागी विभिन्न वर्गों में शिरकत कर रहे है। इस अवसर पर मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी के खेल निदेशक सरकार तलवार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। शुभारंभ अवसर पर पहुंचे आनन्द मेहता, बीआर भण्डारी व ममता वाधवा, कोाषाध्यक्ष अलका चुघ, हेमन्त शर्मा का एकादमी के उपखेल निदेशक अगम तलवार व जिला महासचिव संजय सपरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए स्पोट्स एकादमी के खेल निदेशक सरकार तलवार ने कहा कि इस औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में स्पोट्स को प्रमोशन देने के उद्देश्य से मानव रचना शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डा. ओ.पी. भल्ला ने खेल एकादमी की स्थापना की थी। डा. भल्ला के सपने शुरूआती दिनों में ही साकार होने लग गए तथा एकादमी एक के बाद एक कई अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने लगी। उनका कहना था कि डा. भल्ला के विजन को आगे बढ़ाने का काम अब शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष डा. अमित भल्ला कर रहे है। उनका कहना था कि जिला स्तरीय इस तरह के आयोजन खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ा मंच बनते जा रहे है। खिलाड़ी इन प्रतियोगिता में शिरकत कर राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। 

उपस्थित खिलाडिय़ों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव संजय सपरा ने कहा कि जिला स्तरीय चैम्पियनशिप पिछले कई वर्षों से अच्छे खिलाड़ी निकाल रही है तथा  फरीदाबाद अब स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हो रहा है। प्रतियोगिता में कोच कमल वशिष्ठ, संजय नागर, रवि चौहान, कोच आदित्य मेहता खिलाडिय़ों को टैक्नीकल स्पोट प्रदान कर रहे है। 

Wednesday 17 July 2019

विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन

विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन

फरीदाबाद 18 जुलाई । विद्यासागर स्कूल की उपलब्ध्यिों में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव के परिसर में चल रही विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी तरूण उपाध्याय का चयन टेन स्टोटर्स द्वारा स्पोंसर्ड बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ है। तरूण उपाध्याय सितंबर में गोवा में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। तरूण की इस कामयाबी पर स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और आगे भी अपनी मेहनत और लगन से उन्नति करने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले भी अकादमी के खिलाड़ी प्रशांत राजपूत का चयन जस्ट कबड्डी लीग में हो चुका है। 

इसके अतिरिक्त विद्यासागर कबड्डी अकादमी की टीम नेशनल कबड्डी लीग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है जिसका आयोजन आगरा में २३ से २५ जून तक हुआ। गौरतलब है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में विभिन्न खेल एकेडमी चलाई जाती हैं जिसमें विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी, आर्चरी एकेडमी, ताइक्वांडो एकेडमी एवं कबड्डी एकेडमी शामिल हैं। सभी एकेडमियों में बच्चों के हुनर को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं, ट्रेनिंग इक्यूप्मेंट, कोच एवं कोचिंग इन्वायरमेंट उपलब्ध है। कबड्डी की तरह की आर्चरी एकेडमी के कई छात्र राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।