Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Wednesday 11 April 2018

कॉमन वेल्थ खेलों में मानव रचना के छात्रों का डंका

कॉमन वेल्थ खेलों में मानव रचना के छात्रों का डंका

फरीदाबाद 11 अप्रैल। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के छात्रों ने कॉमन वेल्थ खेलों में जीत का परचम लहराकर पूरे विश्व में नाम रोशन किया है। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमबीए की छात्रा श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण और छात्र अंकुर मित्तल ने कांस्य पदक जीता है। 

श्रेयसी सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई शूटर एम्मा कॉक्स को मात देते हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आपको बता दें, श्रेयसी ने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार वह अपने मेडल कर रंग बदलने में कामयाब रहीं।

वहीं, शूटर अंकुर मित्तल ने सातवें दिन पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। अंकुर ने 53 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान को दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है। उम्मीद करते हैं छात्र यूं ही आगे बढ़कर विश्वभर में देश का नाम रोशन करेंगे।

Thursday 5 April 2018

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 ट्रॉयल का आयोजन 8 अप्रैल को :प्रेजीडेंट रजत भाटिया

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 ट्रॉयल का आयोजन 8 अप्रैल को :प्रेजीडेंट रजत भाटिया

फरीदाबाद : 5 मार्च ।  जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फरीदाबाद की अंडर-16 टीम बनाने को भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल में 8 अप्रैल रविवार को सुबह 7.00 बजे ट्रॉयल का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के लिए यह टीम बनाई जानी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ट्रॉयल के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। इसलिए इस ट्रॉयल में जिले का कोई भी क्रिकेट खेलने एवं रूचि रखने वाला बच्चा भाग ले सकता है। 

जिनका जन्म 1 सितंबर 2002 या उसके बाद हुआ है वह खिलाडी इस ट्रायल में भाग ले सकता है तक की उम्र को ही तरजीह दी जाएगी। जितने भी बच्चे इस ट्रॉयल से निकाले जाएंगे। उनका कैंप लगाया जाएगा। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही 15 क्रिकेटर टीम के लिए चयनित किए जाएंगे। बच्चे अपने दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो और ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट एवं दूसरे दस्तावेजों को साथ लेकर ही इस ट्रॉयल में पहुंचे। 

Wednesday 4 April 2018

धीरू सिंह की घातक बल्लेबाजी से वैनी इलेवन जीता

धीरू सिंह की घातक बल्लेबाजी से वैनी इलेवन जीता

फरीदाबाद : 4 मार्च । आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के पहले सेमी फाइनल मैच वैनी इलेवन और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में वैनी इलेवन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 51.5  ओवर में 10 विकेट पर 159 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सतवीर सिंह ने 72 रन , कप्तान दीपक चंदीला ने 31 रन ,राहुल यादव ने नाबाद 14 रन ,मुदित चौधरी ने 11 रन बनाए I  वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण डागर ने 3 विकेट , गोपाल नैन ने 3 विकेट ,रोहित दुआ ने 2 विकेट ,क्रिशन डागर और कपिल राजपूत ने 1 -1 विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 72.2 ओवर में 10 विकेट पर  328  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए धीरू सिंह ने 175 रन बनाए ,गोपाल नैन ने 44 रन ,वंश ठाकुर ने 32 रन ,कप्तान उदित मोहन ने 7 रन बनाए I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिविज अरोड़ा ने 3 विकेट ,अजय मौर्य और दिलीप गौतम ने 2 -2 विकेट ली ,वैभव सिंह और मुदित चौधरी ने 1 -1 ने विकेट ली ।

वैनी इलेवन ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 169 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 38 ओवर 4 विकेट पर 200 रन बनाए और वैनी इलेवन ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया  , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जय कालरा ने 44 रन ,सतवीर सिंह ने 40 रन ,निवेद मिश्रा ने 37 रन ,अंकित फागना ने नाबाद 35 रन कप्तान दीपक चंदीला ने 30 रन बनाए । वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान उदित मोहन ने 2 विकेट ,गोपाल नैन और रोहित दुआ ने 1 -1 विकेट ली । 


रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने वैनी इलेवन को 31 रन का लक्ष्य दिया 

दूसरी पारी में  वैनी इलेवन ने 7.4 ओवर मैं 1 विकेट पर 32 रन बनाकर जीत हासिल की और टीम की और से बल्लेबाजी करते वंश ठाकुर ने नाबाद 17 रन बनाए ,विपुल कौशिक ने नाबाद 11 रन बनाए ,प्रवीण डागर ने 3  बनाए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए दिविज अरोड़ा ने 1 विकेट ली I 

वैनी इलेवन के धीरू सिंह को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Saturday 31 March 2018

आस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने दो स्वर्ण पदक जीते

आस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने दो स्वर्ण पदक जीते

नई दिल्ली : 31 मार्च । आस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया है, देवांशी ने दस मीटर एयर पिस्टल और 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल में टीम इवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस दोहरी स्वर्णिम सफलता के बाद दिल्ली लौटी देवांशी का इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। 

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव और भारतीय टीम की कोच राजीव शर्मा के साथ ही संयुक्त सचिव फरीद अली, उपाध्यक्ष शकुन भुगरा, कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह मारवाह और सभी गवर्निंग बॉडी सदस्यों ने देवांशी राणा को बधाई दी, और भारतीय निशानेबाज़ों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.. 

देवांशी राणा को ओएनजीसी इस्पोंसर कर रही है। प्रतियोगिता में देवांशी राणा के पिता जसपाल राणा टीम के कोच और चाचा सुभाष राणा ज्यूरी की भूमिका निभा रहे है वहीं देवांशी राणा भी देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। राणा परिवार की अब तीसरी पीढ़ी ने भी अब निशानेबाजी में स्वर्णीम शुरुवात कर दी है।

Tuesday 27 March 2018

भूपानी मैं बनेगा इंटरनेशनल लेवल का डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान  :  रजत भाटिया

भूपानी मैं बनेगा इंटरनेशनल लेवल का डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान : रजत भाटिया

फरीदाबाद :27 मार्च ।  भूपानी गॉव मैं डीसीए ने अपना मैदान बनाने जा रही है जगह को फाइनल कर दिया गया है बैठक मैं सभी डीसीए के पदाधिकारियों ने मैदान के फाइनल निर्णय पर महोर लगा दी है डीसीए प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि हम ऐसा मैदान चाहते हैं। जहां पर क्रिकेटर आसानी से पहुंच सके। इसके लिए ही काफी जगहों को देखा गया था । और दो जगह शॉर्टलिस्ट की गई थी  और अब भूपानी मैं जगह फाइनल कर दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

इंटरनेशनल स्तर का बनाया जाएगा मैदान 

7.5 एकड़ मैं बनेगा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान 


रजत भाटिया ने बताया कि इस मैंदान को इंटरनेशनल स्तर पर बनाया जाएगा ,इस मैंदान मैं 70 यार्ड ( गज ) की बॉण्डरी होगी और ड्रेसिंग रूम और पवेलियन और आदि की सुविधाए रखी जाएगी और पिच का निर्माण ग्रासी स्तर पर कराया जाएगा ताकि गेंदबाजो और बल्लेबाजो को तेज पिच का अनुभव कराए जा सके । 

महासचिव राजीव यादव ने बताया कि मैदान का निर्माण होने के बाद डिस्ट्रिक लीग मैच और डिस्ट्रिक्ट ट्रॉयल भी अपने मैदान पर ही होंगे । अब डिस्ट्रिक की कोई भी एक्टिविटी अपने मैदान पर ही करेगी । वैसे हमारे क्रिकेटर आगे निकल कर आ रहे हैं। और हरियाणा की ओर से बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। 

6 महीने मैं होगा निर्माण 

रजत भाटिया ने बताया कि इस पूरे मैंदान को 6 महीने मैं पूरा कर दिया जाएगा इस मैंदान पर 5 पिच बनाई जाएगी और हर प्रकार की पिच पर सिखने का अनुभव क्रिकेटरों को देगी I 

Saturday 24 March 2018

आकाशदीप भाकर की घातक गेंदबाजी से शुभम क्रिकेट अकादमी जीती

आकाशदीप भाकर की घातक गेंदबाजी से शुभम क्रिकेट अकादमी जीती


फरीदाबाद : 25 मार्च I बीपीटी स्थित डिवाईन क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में शुभम क्रिकेट अकादमी और डिलाइट 24 क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 55.5 ओवर में 10 विकेट पर 319 रन बनाए और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान साजिद सैफी ने 16 रन , घातक बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह ने 83 गेंदों पर 99 नाबाद रन बनाए ,सौरभ राय ने 69 रन ,मोहित मालिक ने 29 रन ,राहुल यादव ने 24 रन ,आकाशदीप भाकर ने 27 रन  बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कमल गोयल ने 4 विकेट ,आशीष रावत ने 2 विकेट ,दीपक भडाना और अभिषेक त्यागी ने 1 -1 विकेट ली      

डिलाइट क्रिकेट क्लब की पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक भडाना ने 32 रन ,नामिष सचदेवा ने 27 रन ,विपिन कुमार ने 22 रन ,आशीष रावत ने 20 नाबाद रन बनाए I  शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ने 6 विकेट ,आशीष तेबतिया और दिनेश कबीरा ने 1 -1 विकेट और अंकित भडाना और अंकित कुकरेजा ने 1 -1 विकेट ली 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 165 रन की लीड दी   


दूसरी पारी में पहले शुभम क्रिकेट अकादमी ने  34  ओवर 9  विकेट पर 189  रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  अभिषेक ठाकुर ने 41 रन ,विकास गोसाई ने 64 रन ,मोहित मालिक ने नाबाद 20 रन ,राहुल यादव ने 17 रन बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान ध्रुव पराशर ने 2 विकेट ,कमल गोयल और दीपक भडाना ने 2 -2 विकेट ,आशीष रावत ने 3 विकेट ली । 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लबको 189 +165 टोटल 354 का लक्ष्य दिया    

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने 34.2 ओवर मैं 10 विकेट पर 161 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 193 रन से हराया और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए नामिष सचदेवा ने 28 रन ,अनिरुध घोष ने 25 रन ,आशीष रावत ने 24 रन ,कमल गोयल ने 35 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिनेश कबीरा ने 5 विकेट ,आशीष तेबतिया ने 2 विकेट ,अनिकेत सिंह ने 2 विकेट ,आकाशदीप भाकर ने 1 विकेट ली I  

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लबको 193  रन से हराया   

शुभम क्रिकेट अकादमी के खिलाडी आकाशदीप भाकर को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 193 रन  से हराया    


महासचिव राजीव यादव खिलाडी आकाशदीप भाकर को  मैन ऑफ़ दा मैच देते हुए  

Saturday 17 March 2018

दा क्रिकेट गुरुकुल के जितेंद्र पाल का कोलकता नाइट्स राइडर शिविर में चयन

दा क्रिकेट गुरुकुल के जितेंद्र पाल का कोलकता नाइट्स राइडर शिविर में चयन

फरीदाबाद, 17 मार्च। शहर की दा क्रिकेट गुरुकुल अकादमी में अभ्यास कर रहे जितेंद्र पाल का चयन कोलकता नाइट्स राइडर टीम शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 19 से 28 मार्च तक कोलकाता में आयोजित होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया ने बताया कि जितेंद्र पाल शिविर के लिए 18 तारीख को रवाना होगा।

हरियाणा रणजी एवं इंडिया ए कोच विजय यादव ने कहा कि जितेंद्र पाल के इस शिविर के साथ ही आईपीएल के लिए उसका रास्ता साफ हो गया है। जितेंद्र पाल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया की जितेंदर पाल भिवानी का रहने वाला है और पिछले सात साल से दा क्रिकेट गुरुकुल अकादमी में अभ्यास कर रहा है। जितेंद्र पाल आल राउंडर और आॅफ स्पिनर गेंदबाज है। शिविर में उसका चयन आॅफ स्पिनर के तौर पर हुआ है। और  जितेंद्र पाल ने 8 साल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और  जितेंद्र पाल पिछले 6 सालो से भिवानी से डिस्ट्रिक्ट से खेल रहा है और हरियाणा से स्टेट खेल रहा है

Friday 16 March 2018

टीसीए कप में वायजर और चेयरमैन-11 विजयी रही

टीसीए कप में वायजर और चेयरमैन-11 विजयी रही

फरीदाबाद 16 मार्च। तिगांव स्थित नचौली क्रिकेटर्स एरिना मैदान में टीसीए कप  के पहला मैच वायर्जर क्लब व आजाद क्लब के बीच खेला गया। जिसमें वायजर क्लब ने विजयश्री हासिल की। आजाद क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरो में 155 रनो का लक्ष्य वायजर क्लब को दिया। आजाद क्लब की और से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जे.पी. ने 74, सुमित ने 25 रनो की शानदार पारी खेली। वायजर की और से रविन्द्र रतरा ने 4 ओवरो ममेें 25 रन देकर 1 विकेट और आकाश ने 4 ओवर मे 35 रन देकर 2 विकेट लिये।
वायजर क्लब ने 155 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवरो में ही लक्ष्य को पूरा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। वायजर क्लब की और से शिव ने  39, कृष्णा ने 37, अनुभव सहित रविन्द्र रतरा ने 36 रनो का योगदान देकर अपनी टीम को विजयश्री दिलवाई। रविन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच चेयरमैन-11 व एनआईटी टाईटन के बीच खेला गया।  जिसमें चेयरमैन-11 विजय रही। टॉस जीत कर चेयरमैन-11 ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 203 रनो का लक्ष्य एनआईटी टाईटन क्लब को दिया। चेयरमैन-11 की तरफ से उदय ने 44 गेंदो पर 92 रनो की शानदार बारी खेली और नॉट आऊट रहे। अमित ने 48 और आशीष ने 38 रनो का योगदान दिया। एनआईटी टाईटन की तरफ से नितिन ने 4 ओवरो में 30 रन देकर 2 विकेट लिये।एनआईटी टाईटन ने 203 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवरो में ही अपनी सभी विकेट खोकर मात्र 123 रनो को ही जुटा पायी और यह मैच हार गयी। जिसमें मन्नु ने 36 और नितिन ने 25 रन बनाये इसके अलावा टीम का कोई बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया। चेयरमैन-11 की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए नवीन ने 3.3 ओवरो में 25 रन देकर 5 विकेट लिये। नवीन को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। इन दोनो मैचो के बाद अब चेयरमैन 11 और एस.एण्ड.जी टीसीए कप के सेमीफाईनल में पहुंच चुकी है।


Wednesday 14 March 2018

आकाश अंतिल की शतकीय पारी से लखानी अरमान क्रिकेट क्लब जीता

आकाश अंतिल की शतकीय पारी से लखानी अरमान क्रिकेट क्लब जीता

फरीदाबाद : 14 मार्च I भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और   डी सी ए कॉमबेंड इलेवन के बीच खेला गया I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 65.3 ओवर में 6 विकेट पर 334 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 134 गेंदों पर 126 रन बनाए ,सचिन चौधरी ने 77 रन ,दक्ष कालरा ने 71 रन ,ऋषभ शर्मा ने 16 रन ,साहिल संधू ने 13 रन  बनाए I  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान कुनाल सूद ने 4 विकेट ली ,रोहित राणा ने 2 विकेट ली    

 डी सी ए कॉमबेंड इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 10 विकेट पर  143 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष यादव ने 28 रन ,रोशन राजपूत ने 21 रन ,सलमान खान ने 37 रन ,वैभव यादव ने 9 रन बनाए । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडू ने 3 विकेट ,साहिल संधू और राघव गोयल ,कप्तान आकाश अंतिल ने 2 -2 विकेट ली अंकित सिंह ने 1 विकेट ली ।

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 191 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने 22 ओवर 4 विकेट पर 148 रन बनाकर पारी घोषित करी और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने 23 रन ,घातक बल्लेबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 45 रन बनाए और सचिन चौधरी ने घातक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 रन बनाए I डी सी ए कॉमबेंड इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए रोहित राणा ने 4 विकेट ली । 

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 148 +191 टोटल  339 का लक्ष्य दिया    

डी सी ए कॉमबेंड इलेवन ने  43.1 ओवर मैं 10 विकेट पर 216 रन बनाए और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 123 रन से हराया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष यादव ने 44 रन ,मुद्दस्सर अली ने 30 रन ,साहिल संधू ने 24 रन ,कप्तान कुनाल सूद ने 18 रन सलमान खान ने 19 रन बनाए और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए साहिल संधू ने 2 विकेट ,अंकित सिंह की घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट ली ,उदय कुंडू ने 1 विकेट और राघव गोयल ने 2 विकेट ली I  

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 123 रन से हराया   

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  के खिलाडी कप्तान आकाश अंतिल को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Monday 12 March 2018

वैनी इलेवन ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को  2 रन और एक इनिंग की पारी से हराया

वैनी इलेवन ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 2 रन और एक इनिंग की पारी से हराया

फरीदाबाद : 12 मार्च I आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में वैनी इलेवन और  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन  के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में वैनी इलेवन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  32  ओवर में 10 विकेट पर 74 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कुनाल सूद ने 22 रन ,सलमान खान ने 19 रन बनाए I  वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान उदित मोहन ने 1 विकेट , क्रिशन डागर ने 7 ओवर मैं 8 रन देकर 4 विकेट ली ,प्रवीण डागर और कपिल राजपूत ने 2 -2 विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 10 विकेट पर 207  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान उदित मोहन ने 135 गेंदों पर 100 रन बनाए ,प्रवीण डागर ने 41 रन ,कपिल राजपूत ने 14 रन,प्रवीण सिंह ने 14 रन बनाए ,  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए सलमान खान और लक्ष्य अधाना ने 3 -3 विकेट ली ,कुनाल सूद और देव ने 1 -1 विकेट ली ।

वैनी इलेवन ने  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 133 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन ने 41.5 ओवर 10 विकेट पर 131 रन बनाए और  वैनी इलेवन ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को  2 रन और एक इनिंग की पारी से हराया  ,  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साहिल हुसैन ने 36 रन , कुनाल सूद ने 23 रन , वैभव यादव ने 14 रन बनाए । वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 4 विकेट ,रोहित दुआ ने 3 विकेट ,कप्तान उदित मोहन और कुलदीप ठाकुर ने 1 -1 विकेट ली । 


वैनी इलेवन के कप्तान उदित मोहन को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
जल्द ही होगा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का अपना ग्राउंड :  रजत भाटिया

जल्द ही होगा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का अपना ग्राउंड : रजत भाटिया

फरीदाबाद : 12 मार्च I फरीदाबाद डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट ग्राउंड की जमीन की तालाश शुरू कर दी है , इसके लिए ही डीसीए अपने खुद के क्रिकेट मैदान का निर्माण करने जा रही है। दो जगहों को चिंहित कर फाइनल किया गया है। जल्द ही बैठक कर एक मैदान पर फैसला लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डीसीए प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि हम ऐसा मैदान चाहते हैं। जहां पर क्रिकेटर आसानी से पहुंच सके। इसके लिए ही काफी जगहों को देखा गया। और अभी दो जगह शॉर्टलिस्ट की गई हैं।डीसीए अधिकारिक बैठक कर उसमें से एक जगह को फाइनल कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

 - दो जगह हुई हैं शॉर्टलिस्ट

- जल्द ही बैठक कर मैदान निर्माण को लिया जाएगा फैसला

इस प्रकार दिया जाएगा मंच

रजत भाटिया ने बताया कि अभी तक डीसीए का खुद का मैदान नहीं था।  जिस ग्राउंड में 70 यार्ड ( गज ) की बॉण्डरी निकल कर आई गई उस ग्राउंड प्रत्मिकता दी जायगी । दूसरे मैदानों को लीज़ पर लेकर काम चलाया जाता था। लेकिन जब खुद का मैदान डीसीए का हो जाएगा तो डीसीए की खुद के ही ग्राउंड पर मैच होंगे । 

महासचिव राजीव यादव ने बताया कि मैदान का निर्माण होने के बाद डिस्ट्रिक लीग मैच अपने मैदान पर ही होंगे।  डिस्ट्रिक्ट ट्रॉयल भी अपने मैदान पर ही होंगे । अब डिस्ट्रिक की कोई भी एक्टिविटी अपने मैदान पर ही करेगी । वैसे हमारे क्रिकेटर आगे निकल कर आ रहे हैं। और हरियाणा की ओर से बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। हमने फरीदाबाद की स्थिति को देखते हुए भूपानी, बीपीटीपी और पर दो जगह शॉर्टलिस्ट की हैं। इसमें से ही एक जगह मैदान बनाने पर विचार किया जा रहा है ।
खेल व शिक्षा दोनो ही  महत्वपूर्ण हैै: मनोज नासवा

खेल व शिक्षा दोनो ही महत्वपूर्ण हैै: मनोज नासवा

फरीदाबाद 12 मार्च। लिटल विनर्स प्ले स्कूल ने अपना 9वां स्पोर्टस डे एनएच-3 स्थित स्पोर्टस कम्पलैक्स में धूमधाम से मनाया। जिसमें एनआईटी-3 ब्रांच और  साईधाम ब्रांच के बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिय। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे ंवार्ड 11 के पार्षद श्री मनोज नासवा ने शिरकत की। जिनका स्कूल प्रबंधकों ने फूलो का बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मनोज नासवा ने कहा कि प्ले स्कूल प्रत्येक नन्हे मुन्ने का पहला वह स्थान है जहां से वह बहुत कुछ सीखता है और यहां से सीख पाकर वह बड़े बड़े स्कूलों में जाकर अपना भविष्य संवारता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी अनिवार्य है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते है। श्री मनोज नासवा ने इस अवसर पर अभिभावकों सहित बच्चो के दादा-दादी  को भी खेलों का महत्व बताया और कहाकि शिक्षा और खेल के लिए अवश्य ही बच्चो को व अभिभावको को समय निकालना चाहिए। 

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल कीर्ति भाटिया एवं रितु अरोडा ने बताया कि स्कूल में आने वाला प्रत्येक बच्चे को परिपक्व बनाना ही हमारा उददेश्य है। उन्होंने कहा कि बच्चो को विभिन्न तरह की महत्वपूर्ण जानकारी स्कूल का अनुभवी स्टाफ देता है जिससे बच्चा गुणवान बनता है। उन्होने बताया कि स्कूल हर वर्ष इस तरह का स्पोर्टस डे मनाकर बच्चो में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास करता है ताकि माता पिता को भी पता चल सके कि उनके बच्चे की किस खेल में अधिक रूचि है और वह उसे उस खेल में आगे बढऩे का मौका दे। इस अवसर पर रवि खत्री, विकस भाटिया, कमल चांदना, गुलश्न भाटिया, हरीश दुआ, गौरव बतरा, हरि किशन वर्मा, संजय मुखीजा, अजय भाटिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 


Saturday 10 March 2018

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब को 107 रन से हराया

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब को 107 रन से हराया

 फरीदाबाद 10  मार्च।  बीपीटी स्थित डिवाईन क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीत कर  गेंदबाजी करने का निर्णय लिया रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  36.4  ओवर में 10 विकेट पर 149  रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव ने 85 रन ,जय कालरा ने 12 रन ,चिराग कपूर ने 18 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए अंकुर शर्मा ने 4 विकेट ,हितिन बत्रा ने 3 विकेट ,हर्षवर्धन सिंह ने 2 विकेट ,मनीष भाटी ने 1 विकेट ली  

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  41.2 ओवर में 10  विकेट पर 138  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राहुल दलाल ने 11 रन ,आकाशदीप ने 30 रन ,अर्जुन शर्मा ने 30 रन ,आयुष नेगी ने 17 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिविज अरोड़ा ने 11 ओवर मैं 32 रन देकर 5 विकेट ली ,दिलीप गौतम ने 2 विकेट ,मुदित चौधरी और कप्तान दीपक चंदीला ने 1 -1 विकेट ली ।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  को 11 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने  53 ओवर 7 विकेट पर  309 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित फागना ने 77 रन ,अचल सिंघला ने 64 रन ,राहुल यादव ने 59 रन ,सतवीर सिंह ने 46 रन ,कप्तान दीपक चंदीला ने 15 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान राहुल दलाल ने 2 विकेट ,मनीष भाटी ने 2 विकेट ,अंकुर शर्मा और हर्ष वर्धन ,आबिद सैफी ने 1 -1 विकेट ली । 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब  को  309 +11  टोटल 320 रन का लक्ष्य दिया    

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  43.3 ओवर में 10 विकेट पर 213 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन शर्मा ने 70 रन ,कप्तान राहुल दलाल ने 43 रन ,त्रिभुवन यादव ने 21 रन ,हर्षवर्धन ने 16 रन बनाए और  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान दीपक चंदीला ने 2 विकेट ,दिलीप गौतम ने 3 विकेट ,दिविज अरोड़ा ने 2 विकेट ,मुदित चौधरी और अचल सिंघला ने 1 -1 विकेट ली 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब को 107 रन से हराया  

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के खिलाडी राहुल यादव को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Friday 9 March 2018

हर्षवर्धन सिंह,आकाश दीप भाकर ,फरीद खान का जोनल क्रिकेट अकैडमी मैं कैंप के लिए चयन

हर्षवर्धन सिंह,आकाश दीप भाकर ,फरीद खान का जोनल क्रिकेट अकैडमी मैं कैंप के लिए चयन

फरीदाबाद 9 मार्च। फरीदाबाद के तीन क्रिकेटरों का जोनल क्रिकेट अकैडमी अंडर-16 प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन  के  प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि   इनमें हर्षवर्धन सिंह, आकाश दीप भाकर और फरीद खान शामिल हैं। हर्षवर्धन सिंह लेग स्पिनर गेंदबाज हैं, जो स्टेट लेवल पर छह मैच खेल चुके हैं, जिनमें वह 17 विकेट लेकर 130 रन बना चुके हैं। 

आकाशदीप भाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज हैं, जो की 17 विकेट ले चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी गांव भूपानी स्थित द गुरुकुल क्रिकेट अकैडमी में प्रशिक्षण लेते हैं, लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया कि ये दोनों खिलाडी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी मैं भी अच्छा पर्दशन करते है और  फरीद  खान महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकैडमी में प्रशिक्षण लेता है और वह 6 मैचों में 10 विकेट ले चुका है। प्रशिक्षण शिविर कहां पर लगेगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है। बीसीसीआई के निर्देश पर जोनल क्रिकेट अकैडमी चलती है 

Thursday 8 March 2018

हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव और अमन गोयल ने अपनी पगड़ी महिला क्रिकेट कप्तान को पहना कर किया सम्मान

हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव और अमन गोयल ने अपनी पगड़ी महिला क्रिकेट कप्तान को पहना कर किया सम्मान

फरीदाबाद :8 मार्च । महिला दिवस पर जब क्रिकेट मैच का आयोजन है, तो पहले हमारा नहीं, महिला खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान करें | युवा भाजपा नेता अमन गोयल के इस बयान ने एनआईटी फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया जहां महिला दिवस पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच का उद्घाटन करने आए युवा भाजपा नेता अमन गोयल और हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव के सम्मान के लिए जब आयोजकों ने पगड़ी पहनाने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि महिला कप्तानों का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाए | लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के सम्मान में आयोजकों ने 2 ही पगड़ी मंगवाई थी तो महिला कप्तानों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करने को कहा गया लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने भी अपनी पगड़ी उतारकर महिला खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया और हर किसी का दिल जीत लिया | अमन गोयल ने कहा कि महिलाएं देश की तरक्की में बराबरी का योगदान दे रही हैं |

उन्होने कहा कि आज देश की विदेश मंत्री महिला हैं और वो जब संयुक्त राष्ट्र संघ में बोलती हैं तो दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देती हैं | देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं जो लड़ाकू विमान उडाने का काम करती हैं तो ये संदेश देती हैं कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है |

अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भी हर महिला के मान सम्मान के लिए काम किया है |

उन्होने कहा कि साढे 5 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के आत्मसम्मान को बीजेपी सरकार ने दिया है | साढे 3 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई जो आजादी के 70 साल बाद भी धुएं में आँखें खराब करने को मजबूर थी |

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं है  और अभी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनकर और ओलंपिक में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर हमारे प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया |
हमारे देश की महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची | उन्होने सभी महिला खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | 

इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सचिव सचिन ठाकुर, विपिन चंदीला ,सतीश फाहा, नवीन नेगी, कविंद्र फागना, संजीव सहगल और सुमित अब्बी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |

Monday 26 February 2018

कप्तान विवेक यादव और हितिन बत्रा की गेंदबाजी से  बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब जीता

कप्तान विवेक यादव और हितिन बत्रा की गेंदबाजी से बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब जीता

फरीदाबाद 27 फरवरी । भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  16.1 ओवर में 10 विकेट पर 33 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए करण यादव ने 17 रन ,आयुष भट्ट ने 4 रन ,हर्ष दलाल ने 4 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए हितिन बत्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 14 रन देकर 7 विकेट ली मनीष भाटी ने  3 विकेट ली  

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  38.1 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुएकप्तान  विवेक यादव ने 53 गेदों पर 54 रन ,आबिद सैफी 9 रन ,गौरव प्रताप ने 8 रन बनाए ।मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और से गेंदबाजी करते हुए  आयुष भट्ट ने 3 विकेट कप्तान शाहनवाज सैफी और इशान डंग ,रहमत हुसैन ने 2 -2 विकेट ली ।

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 93 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने 32 ओवर 10 विकेट पर  113 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  आयुष भट्ट ने 53 रन ,विकास कुमार ने 30 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान विवेक यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर मैं 40 रन देकर 8 विकेट ली  अभिषेक चौधरी और आबिद सैफी ने1-1 विकेट ली । 

 मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब  को  20 रन का लक्ष्य दिया    

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  4  ओवर में बिना विकेट गवाए 26 रन बनाकर मैच जीत लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन शर्मा ने नाबाद 17 रन ,आबिद सैफी ने नाबाद 8 रन बनाए और  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन टीम की और से किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला 

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया 

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब के खिलाडी कप्तान विवेक यादव को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Saturday 24 February 2018

हरियाणा रणजी कोच विजय यादव और भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा ने एशियन अस्पताल में स्पोट्र्स इंजरी की कार्यशाला का शुभारम्भ किया

हरियाणा रणजी कोच विजय यादव और भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा ने एशियन अस्पताल में स्पोट्र्स इंजरी की कार्यशाला का शुभारम्भ किया

फरीदाबाद, 24 फरवरी । खेलकूद के समय चोट लगना आम बात है, पर यदि इस चोट का सही उपचार न किया जाए तोयह घातक रूप भी ले सकती है। खेलकूद के दौरान घुटने और कंधों पर लगने वाली इन्हीं चोटोंके उपचार के बारे में विस्तार में जानकारी देने के लिए एशियन अस्पताल में संगोष्ठी व लाइव कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा, हरियाणा रणजी कोच विजय यादव और अर्जुन पुरस्कार विजेता अकरम शाह (जूड़ो खिलाड़ीः जूड़ो में दो बार गोल्ड मेडल व दो बार सिल्वर पदक विजयीद्ध, एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

क्रीडा के दौरान होने वाली क्षति और उसके इलाज के विषय पर जानकारी देने के माध्यम से वर्ष 2016 से इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यशाला में दिल्ली-एनसीआर से करीब 180 हड्डी रोग विशेषज्ञों व फिजियोथेरेपिस्ट ने भाग लिया।डाॅ.कमल बचानी सीनियर कंसलटेंट हड्डी रोग विभाग ने लिगामेंट रिकंसट्रक्शन की लाइव सर्जरी के माध्यम सेकार्यशाला में आए डाॅक्टरों को चोट लगने पर घुटना प्रत्यारोपण के आधुनिक तरीकों कें बारे में जानकारी दी।

कार्यशाला के दौरान दिल्ली-एनसीआर से आए घुटना प्रत्यारोपण के बड़े डाॅक्टरांे ने फिजियोथेरेपी की कार्यशाला के माध्यम से चोट को ठीक करने के विशेष आयाम सिखाए।

संगोष्ठी में आए हुए खिलाड़ियों ने बताया कि चोट लगने पर खिलाड़ियों को इलाज के लिए या तो विदेशो की ओर रूख करना पड़ता है या फिर कुछ खिलाड़ी शुरूआत में ही खेल छोड़ देते हैं, ऐसे में फरीदाबाद में खिलाड़ियों को इलाज के लिए सुविधा मिल जाए तो सही इलाज मिलने पर वे बीच में खेल नहीं छोड़ेंगे। 

एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांड्ेय ने इस मौके पर कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे अस्पताल में इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और दिल्ली-एनसीआर के जाने-माने डाॅक्टर्स इसमें भाग ले रहे है। इस कार्यशाला में लाइव सर्जरी के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और सर्जरी के जोखिम और बारीकियों से भी अवगत कराया जा रहा है।

Friday 23 February 2018

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया

फरीदाबाद  23 फरवरी, : रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और डिलाइट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 41.2    ओवर में 10 विकेट पर 219 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 80 गेंदों पर 91 रन ,यतिन जाखर ने 28 रन ,देवेंदर रानोलिया ने 13 रन बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए आशीष रावत ने 3 विकेट ,दीपक भडाना और कमल गोयल ने 3 -3 विकेट ली अभिषेक त्यागी ने 1 विकेट ली    

डिलाइट क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  30.1 ओवर में 10 विकेट पर  94 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  अभिषेक संघाल ने 39 रन ,ध्रुव पाराशर ने 16 रन ,कुलदीप कुमार ने 11 रन बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान देवेंदर रानोलिया 11 ओवर मैं 28 रन देकर 5 विकेट ली , हरीश भडाना ने 3 विकेट ली ।

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 125 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रावल क्रिकेट अकादमी ने 30.4 ओवर 10 विकेट पर  164 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान देवेंदर रानोलिया ने 25 रन ,देवेंदर ने 36 रन ,हरप्रीत सिंह ने 24 रन ,मेधंश शर्मा ने 18 रन बनाए I डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  आशीष रावत ने 9.4  ओवर में 58 रन देकर 6 विकेट ली , दीपेश शर्मा ने 2 विकेट ,कमल गोयल और दीपक भडाना ने 1-1 विकेट ली । 

रावल क्रिकेट अकादमी ने  डिलाइट क्रिकेट क्लब  को 289 रन का लक्ष्य दिया    

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने  27.1 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कमल गोयल ने 34 रन ,अभिषेक संघाल ने 32 रन ,धुर्व पाराशर ने 10 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए यतिन जाखर और कप्तान देवेंदर रानोलिया ने 3 -3 विकेट ली दीपेश सैनी ने 1 विकेट ली  

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया 

रावल क्रिकेट अकादमी के खिलाडी कप्तान देवेंदर रानोलिया को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Thursday 22 February 2018

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

फरीदाबाद  22 फरवरी, :भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में हरियाणा रणजी एव इंडिया ए टीम कोच विजय यादव ,भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ,कोच जे पी भी उपस्थित थे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कौशिक क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 20.2   ओवर में 10 विकेट पर 61 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  निखिल दिवाकर ने 31 रन ,अनुभव कुमार ने 7 रन ,शरवान यादव ने 6 रन बनाए I  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  की और से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव दास ने 3 विकेट , कप्तान जितेंदर पाल ने 5.2 ओवर में  10 रन देकर 5 विकेट ली    

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  35.3 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओजस झाम्ब ने 80 रन ,ध्रुव दास ने 25 रन , अंकित रेधू ने 16 रन बनाए । कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट  ने 10 ओवर  में 28  रन देकर 5 विकेट ली ,अनुभव कुमार ने 3 विकेट ,शरवान और नकुल पॉल ने 1 -1 विकेट ली ।

  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 93 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले कौशिक क्रिकेट अकादमी ने 25.2 ओवर 10 विकेट पर 123 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सिंह ने 35 रन ,राजू रंजन ने 18 रन ,प्रशांत वशिस्ठ ने 13 रन बनाए I  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  की और से गेंदबाजी करते हुए  अंकित रेधू ने 13 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट ली , कप्तान जितेंदर पाल ने 12.2 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट ली । 

कौशिक क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन को 30 रन का लक्ष्य दिया    

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने  5.5  ओवर मैं 4 विकेट पर 31 रन बनाकर मैच जीत लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चर्चिल कुंडू ने 11 गेदों पर 17 नाबाद रन बनाए ओजस झाम्ब ने 10 रन ,अर्जुन देव 4 नाबाद रन बनाए और कौशिक क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट ली  

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने यह मैच 6 विकेट से जीता 

काव्य  इंडस्ट्रीज इलेवन  के खिलाडी कप्तान जितेंदर पाल को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Friday 16 February 2018

रावल क्रिकेट अकादमी ने 157 रन से मैच जीता

रावल क्रिकेट अकादमी ने 157 रन से मैच जीता

फरीदाबाद 16 फरवरी। भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  57.1 ओवर में 10 विकेट पर 191 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  देवेंदर रानोलिया ने 112  गेंदों पर 46 रन ,रोबिन चौहान ने 31 रन तुषार पंघाल ने 32 रन बनाए दीपेश सैनी ने 13 रन बनाए I  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और से गेंदबाजी करते हुए राज मौर्य ने 11 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट ली ,सचिन मीना ने 3 विकेट ,कुनाल सिंह ने 2 विकेट ,शाहनवाज सैफी और रहमत हुसैन ने 1 -1 विकेट ली  

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 47.3  ओवर में 10 विकेट पर 125  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुनीत यादव ने 26 गेंदों पर 30 रन ,राज मौर्य ने 22 रन ,अर्पित ने 21 रन ,कारन यादव ने 20 रन बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया ने 17 ओवर मैं 18 रन देकर 6 विकेट ली ,दीपक भडाना ने 4 विकेट ली ।

रावल क्रिकेट अकादमी ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 66 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रावल क्रिकेट अकादमी ने 32 ओवर 5  विकेट पर 186  रन बनाए और  रावल क्रिकेट अकादमी ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  को 157 रन से हराया , रावल क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 58 गेंदों पर 63 नाबाद रन बनाए रोबिन चौहान ने 25 रन , देवेंदर रानोलिया  ने 28 रन ,सुनील चौधरी ने 20 रन ,दीपेश सैनी ने 22 रन बनाए ।  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए रहमत हुसैन ने 2 विकेट , राज और निर्भय ने 1 -1 विकेट ली  

रावल क्रिकेट अकादमी ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 252 रन का लक्ष्य दिया  

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने 24.2 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए पवन नेगी ने 27 रन ,अर्पित ने 24 रन शाहनवाज सैफी ने 10 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया ने 8 ओवर मैं 12 रन देकर 5 विकेट ली ,नमन शर्मा ने 3 विकेट और हरीश भडाना ने 1 विकेट ली और रावल क्रिकेट अकादमी ने ने यह मैच 157 रन से  जीत लिया  

 रावल क्रिकेट अकादमी के खिलाडी देवेंदर रानोलिया को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I