Friday 16 March 2018

टीसीए कप में वायजर और चेयरमैन-11 विजयी रही


फरीदाबाद 16 मार्च। तिगांव स्थित नचौली क्रिकेटर्स एरिना मैदान में टीसीए कप  के पहला मैच वायर्जर क्लब व आजाद क्लब के बीच खेला गया। जिसमें वायजर क्लब ने विजयश्री हासिल की। आजाद क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरो में 155 रनो का लक्ष्य वायजर क्लब को दिया। आजाद क्लब की और से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जे.पी. ने 74, सुमित ने 25 रनो की शानदार पारी खेली। वायजर की और से रविन्द्र रतरा ने 4 ओवरो ममेें 25 रन देकर 1 विकेट और आकाश ने 4 ओवर मे 35 रन देकर 2 विकेट लिये।
वायजर क्लब ने 155 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवरो में ही लक्ष्य को पूरा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। वायजर क्लब की और से शिव ने  39, कृष्णा ने 37, अनुभव सहित रविन्द्र रतरा ने 36 रनो का योगदान देकर अपनी टीम को विजयश्री दिलवाई। रविन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच चेयरमैन-11 व एनआईटी टाईटन के बीच खेला गया।  जिसमें चेयरमैन-11 विजय रही। टॉस जीत कर चेयरमैन-11 ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 203 रनो का लक्ष्य एनआईटी टाईटन क्लब को दिया। चेयरमैन-11 की तरफ से उदय ने 44 गेंदो पर 92 रनो की शानदार बारी खेली और नॉट आऊट रहे। अमित ने 48 और आशीष ने 38 रनो का योगदान दिया। एनआईटी टाईटन की तरफ से नितिन ने 4 ओवरो में 30 रन देकर 2 विकेट लिये।एनआईटी टाईटन ने 203 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवरो में ही अपनी सभी विकेट खोकर मात्र 123 रनो को ही जुटा पायी और यह मैच हार गयी। जिसमें मन्नु ने 36 और नितिन ने 25 रन बनाये इसके अलावा टीम का कोई बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया। चेयरमैन-11 की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए नवीन ने 3.3 ओवरो में 25 रन देकर 5 विकेट लिये। नवीन को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। इन दोनो मैचो के बाद अब चेयरमैन 11 और एस.एण्ड.जी टीसीए कप के सेमीफाईनल में पहुंच चुकी है।


Share This News

0 comments: