Showing posts with label Industrial News. Show all posts
Showing posts with label Industrial News. Show all posts

Tuesday 19 February 2019

फेडेक्स एक्सप्रेस, एयरो इंडिया 2019 में करेगी अपने समाधानों का प्रदर्शन

फेडेक्स एक्सप्रेस, एयरो इंडिया 2019 में करेगी अपने समाधानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 19 फरवरी I फेडेक्स कॉर्प (NYSE: FDX) की अनुषंगी और दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी, फेडेक्स एक्सप्रेस एयरो इंडिया 2019 में अपने समाधानों को प्रदर्शित करेगी। एयरो इंडिया 2019, 20-24 फरवरी के बीच बेंगलुरू में आयोजित हो रहा है।


एयरो इंडिया में भारतीय उड्डयन बाजार के महत्व और वैश्विक व्यापार को समर्थन देने में इंडस्ट्री की भूमिका को भी उजागर किया जायेगा। एयर कार्गो इंडस्ट्री 6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य से अधिक के सामानों का ट्रांसपोर्टेशन करती है - जिसमें से अधिकांश सामान ऊँची कीमतों वाले होते हैं जिन्हें ग्राहक या बाजार तक शीघ्र पहुँचाना होता है, या उनकी विशिष्ट ट्रांसपोर्टेशन आवश्यकताएँ होती हैं।[1] दुनिया का लगभग 1% निर्यात हवाई मार्गे से किया जाता है और उनके मूल्य के स्वरूप के चलते, ये सामान मूल्य की दृष्टि से वैश्विक व्यापार के लगभग 35% के बराबर होते हैं।[2]


भारतीय उड्डयन बाजार और अधिक विकास के लिए तैयार है, और अनुमान है कि वर्ष 2022 तक यह संपूर्ण रूप से तीसरा सबसे बड़ा उड्डयन बाजार बन जायेगा। भारतीय मेंटनेंस, रिपेयर एवं ओवरहॉल (एमआरओ) का वर्तमान बाजार आकार 700-800 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच बताया जाता है, और वर्ष 2020 तक इसके बढ़कर 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाने का अनुमान है।[3]


दुनिया भर में 670 से अधिक एयरक्राफ्ट के बेड़े का परिचालन करने वाले, फेडेक्स के पास ऐसे श्रृंखलाबद्ध समाधान हैं जो उड्डयन उद्योग की विभिन्न शिपिंग आवश्यकताएँ पूरी करते हैं: तीव्र परिवहन, डेडिकेटेड एयरोस्पेस विशेषज्ञों द्वारा सक्रियतापूर्ण निगरानी, कस्टम क्लियरेंस में कुशलता, डेडिकेटेड लॉजिस्टिक्स एवं अंतर्राष्ट्रीय फ्रेट फॉरवार्डिंग।


फेडेक्स एक्सप्रेस इन इंडिया के प्रबंध निदेशक - ऑपरेशंस, मोहम्मद सयेग ने कहा, "हमारे ग्राहकों की लगातार बदलती आवश्यकताओं के साथ, फेडेक्स ऐसे नये-नये समाधान विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो संभावनाशील लोगों को जोड़ते हैं। हमारे समाधान एयरोस्पेस बिजनेस के लिए आवश्यक रफ्तार, पहुँच, भरोसा एवं इंडस्ट्री एक्सपर्टाइज प्रदान करते हैं, ताकि यथासंभव कुशलता से परिचालन किया जा सके।"


लॉजिस्टिक्स में फेडेक्स की वैश्विक दक्षता और 220 से अधिक देशों व क्षेत्रों को जोड़ने वाला हवाई नेटवर्क उड्डयन ग्राहकों को दुनिया भर के बाजारों के लिए तीव्र कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है। फेडेक्स की पहुँच भारत के 19,000 से अधिक पोस्टल कोड्स तक है। फेडेक्स की डेडिकेटेड हेल्पलाइन और हेल्पडेस्क भी है, ताकि यह अपने एविएशन ग्राहकों की मदद कर सके।


फेडेक्स एक्सप्रेस, बेंगलुरू के येलाहांका एयरफोर्स स्टेशन के स्टाल सी1.9, हॉल सी में अपने समाधानों को प्रदर्शित करेगा।

Wednesday 12 December 2018

आईएमएसएमई आफ इंडिया ने अपने सदस्यों के लिये वित्तीय सहायता स्कीम के तहत एमओयू साईन : राजीव चावला

आईएमएसएमई आफ इंडिया ने अपने सदस्यों के लिये वित्तीय सहायता स्कीम के तहत एमओयू साईन : राजीव चावला

फरीदाबाद 12 दिसंबर। प्रमुख औद्योगिक संगठन आईएमएसएमई आफ इंडिया ने अपने सदस्यों के लिये वित्तीय सहायता स्कीम के तहत एमओयू साईन किया है। इसके तहत आईएमएसएमई आफ इंडिया के सदस्य ८ से ९ फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर पर ७५ लाख रूपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं। 

आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने बताया कि नई प्रक्रिया उपरांत जहां आईएमएसमई आफ इंडिया की वित्तीय योजनाओं की पुनर्रावृत्ति की गई वहीं व्यवस्था के तहत ७५ लाख रूपए की राशि आईएमएसएमई आफ इंडिया के सदस्यों को मिल सकेगी। 

 चावला ने रहस्योद्घाटन किया कि सदस्य चाहें तो इस राशि को प्री-अप्रूव्ड करा सकते हैं और इसका प्रयोग कैपीटल निवेश के लिये एक वर्ष की समय सीमा में किया जा सकता है। 

 चावला ने बताया कि कैपीटल मशीनरी, आफिस इक्यूपवमैंट और वर्किंग कैपीटल लिमिट जिनमें सीसी, ओडी और बिल्स डिस्काउंट शामिल हैं, के लिये इस वित्तीय सहायता का लाभ उठाया जा सकता है। 

 चावला ने जानकारी दी कि आईएमएसएमई आफ इंडिया शीघ्र ही एक स्पेशल गारंटी फंड की घोषणा करेगा जो आकस्मिक अनसिक्योर्ड लोन के समय सदस्यों को गारंटी मुहैया करा सकेगा। 

 चावला ने आईएमएसएमई आफ इंडिया के सदस्यों से आह्वान किया है कि वे संबंधित योजना का लाभ उठाएं।

Tuesday 11 December 2018

Escorts launches new range of construction equipment at  Bauma CONEXPO 2018

Escorts launches new range of construction equipment at Bauma CONEXPO 2018


 Gurugram, 12 December, 2018: Escorts Construction Equipment (ECE), the construction and material handling equipment manufacturing arm of Escorts Limited, today launched three new products at Bauma CONEXPO 2018. The new product line-up comprised New Compactor EC 5511 in 11-ton class, New Mini Compactor EC 3664 in 3- ton class and Next Generation Hydra Pick And Carry Crane (PNC) Crane Hydra NXT 13.


Additionally, Escorts exhibited an array of other best-in-class equipment that included Tadano- Escorts Rough Terrain Crane CTI-500XL and Doosan Excavator DX-225 LCB & Rock Breaker alongside the recently launched Hydra 13 Top Jack & TRX 15 SuperLift .

The latest addition to Escorts’ Compactors, EC 5511 is a new generation compactor which is designed to give optimum compaction performance with excellent operational efficiency.  Also, on display is the most advance Mini Compactor EC3664 powered with Escorts water cooled engine, this mini compactor in 3-ton class is the latest offering in the small compaction machine space.

In CONEXPO 2018, Escorts is displaying the future of Hydra i.e. Hydra NXT, which combines the convenience of a Hydra, safety aspect of TRX range & at attractive price point. This product will address the customer demand, both corporate and retail, who have been looking for a solution that offers higher stability, manoeuvrability and improved load handling capabilities. Unlike Hydra, Hydra NXTis equipped with steering wheel & the boom is specially designed to accommodate multiple attachments viz., Man basket, Crane jib, Forks, construction bucket etc.,

Speaking on the occasion, Ajay Mandahr, CEO - Escorts Construction Equipment said,“Augmenting our customer’s accessibility to services and genuine spare parts is of utmost importance to Escorts. We strive to expand our reach by attaining 800 touch points with authorized service centres across the country by the end of this fiscal. Our USP is value innovation and most competitive operating costs. We have a story reputation in SAARC countries, Middle East, Latin America and Africa and export is a key driver of our overall growth strategy. We have plans to expand our Backhoe portfolio globally and are open to contract manufacturing, private labelling and direct export. Escorts has been open to joint ventures and technical collaborations to enter new segments. We are confident that our partnerships with global players will enable us to tap the opportunity market segments and reinforce our leadership in construction equipment space.”

ECE showcased the upgraded version of its existing products, new innovative equipment alongside the products from its global partners Tadano, Doosan and Comansa.

Note for the Editor

The Escorts Group is among India's leading engineering conglomerates, operating in the high-growth sectors of Agri Machinery, Material Handling, Construction Equipment and Railway Equipment. The Group has earned the trust of over 5 million customers by way of product and process innovations over seven decades of its existence. Escorts endeavours to transform lives in rural and urban India by leading the revolution in agricultural mechanization, modernization of railway technology and transformation of Indian construction.

Monday 10 December 2018

कुबोता और एस्कॉर्ट्स ने विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए हाथ मिलाया

कुबोता और एस्कॉर्ट्स ने विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए हाथ मिलाया

फरीदाबाद 11 दिसंबर।  एस्कॉर्ट्स लि. और कुबोता कॉर्पोरेशन का लक्ष्य मज़बूत घरेलू एवं निर्यात बाज़ार में हिस्सेदारी प्राप्त करना है, जिसके लिए दोनों कंपनियां तकनीकी सहयोग और उच्च-क्षमता वाले यूटिलिटी ट्रैक्टर रेंज के लिए वैश्विक संयुक्त उपक्रम बनाएंगे

दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के लिए नए उत्पाद विकसित करेंगी
नई साझा निर्माण व्यवस्था के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया जाएगा, जिसकी शुरुआती क्षमता 50 हज़ार ट्रैक्टरों की होगी। यह ट्रैक्टर दोनों कंपनियों द्वारा घरेलू बाज़ार में अपने निजी चैनल नेटवर्क के माध्यम से बेचे जाएंगे
इस भागीदारी के तहत, चुनिंदा बाज़ारों में आपसी सहमति के अनुसार कुबोता अपने ग्लोबल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के जरिये एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर्स एक्सपोर्ट करेगी
एस्कॉर्ट्स और केबीटी भारत में स्वतंत्र रूप से अपने डिस्ट्रिब्यूशन चैनल को विकसित करना जारी रखेंगे, साथ ही दोनों कंपनियां साझा विकास और भविष्य में कुछ ग्रीनफील्ड अवसरों के लिए अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म्स एक दूसरे को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराएंगी

नई दिल्ली, 10 दिसंबर, 2018: भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूह एस्कॉर्ट्स लि और जापान की सबसे बड़ी एवं विश्व की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी कुबोता कॉर्पोरेशन ने अपने वैश्विक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की है। यह ज्वाइंट वेंचर घरेलू एवं निर्यात बाज़ारों के लिए उच्च क्षमता तकनीक वाले ट्रैक्टरों का निर्माण करेगा। इस भागीदारी के तहत कुबोता की अग्रणी जापानी तकनीक और एस्कॉर्ट्स की उत्कृष्ट इंजीनियरिंग क्षमताओं को उपयोग करते हुए एक बढ़ते बाज़ार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। दोनों कंपनियां मिलकर पूरे विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए उच्च क्षमता वाले गुणवत्तापूर्ण यूटिलिटी ट्रैक्टर बनाएंगी। 

कुबोता और एस्कॉर्ट्स के बीच हुए क्रमशः 60:40 निर्माण संयुक्त उपक्रम में रु. 300 करोड़ का शुरुआती निवेश किया जाएगा। इससे दोनों भागीदारों को विश्वभर में अपनी मौजूदा एवं भविष्य की क्षमताओं को इस सेग्मेंट में बेहतर बनाने हेतु सहायता मिलेगी। इस संयुक्त उपक्रम का उद्देश्य घरेलू एवं निर्यात बाज़ारों में, मध्यम से लंबी अवधि के दौरान अग्रणी स्थान हासिल करना है। 

इस अवसर पर बोलते हुए निखिल नंदा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एस्कॉर्ट्स लि. ने कहा, “एस्कॉर्ट्स योजनाबद्ध तरीके से तकनीकी एवं निर्माण साझेदारियों के जरिये एक वैश्विक संगठन के रूप में विकसित हो रहा है। कुबोता के साथ हमारे वैश्विक संयुक्त उपक्रम का लक्ष्य घरेलू एवं निर्यात बाज़ारों में तकनीक आधारित साझा विकास हासिल करना है। हमारी मौजूदा शक्तियों, डिस्ट्रिब्यूशन और इंजीनियरिंग मानकों के साथ हम कारोबारी अवसरों वाले अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में जाएंगे और विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।”

मासातोशी किमाता, प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर, कुबोता कॉर्पोरेशन, जापान ने कहा, “एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ भागीदारी की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं। एस्कॉर्ट्स के पास एक मज़बूत तकनीकी विरासत और कृषि उपकरण समाधानों का एक विविध उत्पाद पोर्टफोलियो है। वहीं कुबोता के पास एक प्रमाणित वैश्विक तकनीक है और हम साथ मिलकर भारत सहित अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं पर ध्यान देंगे, जिन्हें अत्यधिक मशीनीकृत कृषि कार्यों की बढ़ती मांग के लिए उच्च क्षमता वाले आधुनिक ट्रैक्टरों की ज़रूरत है। अपने देशों में अग्रणी स्थिति रखने वाले कुबोता और एस्कॉर्ट्स साथ मिलकर अपनी-अपनी शक्तियों, तकनीक एवं निर्माण उत्कृष्टता को संगठित करते हुए एक ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।” 

इस संयुक्त उपक्रम के लिए समझौता-पत्र पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और कुबोता कॉर्पोरेशन, जापान के प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर मासातोशी किमाता ने हस्ताक्षर किये। 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के बारे में संपादक के लिए नोट
एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

कुबोता कॉर्पोरेशन के बारे में संपादक को नोट
कुबोता ग्रुप एक ग्लोबल मेन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो कृषि, जल और रहिवासी पर्यावरण उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है। इस ग्रुप का नेटवर्क विश्वभर के 100 देशों में मौजूद है। कुबोता के रिसर्च एवं डेवलपमेंट में वास्तविक प्रक्रियाओं को महत्व दिया जाता है। एक कृषि एवं जल विशेषज्ञ के रूप में हम भोजन, पानी और पर्यावरण के भविष्य को चुनौती देते हुए उसे हासिल करते हैं और अपने ग्राहकों की ज़रूरत पूरी करते हैं। सक्रिय प्रबंधन, सुविधाजनक उत्पादों और निरंतर सहायता के साथ कुबोता ग्रुप वैश्विक कृषि एवं जल संबंधी उद्योगों में पूरे विश्व में अग्रणी है। 

Saturday 6 October 2018

एम्.ए.ऍफ़. का 34 उधोग प्रबंधको का प्रतिनिधिमंडल कंटोन व्यापार मेला (चीन) के लिए रवाना

एम्.ए.ऍफ़. का 34 उधोग प्रबंधको का प्रतिनिधिमंडल कंटोन व्यापार मेला (चीन) के लिए रवाना

फरीदाबाद 7 अक्टूबर । मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा एक बार फिर 34 उद्दोगपतियों का प्रतिनिधिमंडल महासचिव रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व में कंटोन व्यापार मेला (चीन) जाने के लिए तैयार है | दिनांक 13 से 20 अक्टूबर 2018 तक यह व्यापार मेला चलेगा  | इससे पहले यूरोप और चीन दो बार पहले भी एसोसिएशन के मेम्बर्स विदेश यात्रा का लाभ उठा चुके है | यह तीसरी बार है जो इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश यात्रा का लाभ उठा पाएगा | इसमें हमारे 6 सदस्य तो ऐसे है जिनका पासपोर्ट भी अभी बना है व् 14 प्रबंधक ऐसे है जो पहली बार विदेशी यात्रा पर जा रहे है |



उल्लेखनीय है कि कंटोन व्यापार मेला विश्व का सबसे बड़ा औधोगिक मेला कहा जाता है सन 1957 से इस व्यापार मेले की शुरुआत हुई | यह साल में 2 बार लगता है,  जिसमे 110 देश भाग लेते है | इस मेले में लगभग 50 हजार स्टाल होते है और 2 लाख 50 हजार के लगभग उधोग जगत से सम्बंधित लोग इसे देखने के लिए आते है | मेले में इंजीनियरिंग, आटोमोटिव, मेटल, कास्टिंग, इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अति आधुनिक तकनीक एवं मशीने प्रदर्शित की जाती है |   



महासचिव रमणीक प्रभाकर ने कहा फरीदाबाद के उधोग प्रबंधको को इस मेले में प्रदर्शित तकनीक व् मशीनों से ककाफी लाभ हुआ है | कई उधोग प्रबंधको ने मशीने खरीदी है जबकि कई नई तकनीक को अपना कर अपने उधोग को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे है |

मुख्य अतिथि श्री प्रशांत भल्ला जी, कुलाधिपति मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने सभी उधोग प्रबंधको को यात्रा पर जाने की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा की यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा से मनुष्य अपना भविष्य निर्भर करता है, आप नई तकनीक देखते है, नए उत्पाद देखते है फिर उसी को अपने उधोग में इस्तेमाल करते है | जिससे हमारे उधोग में नरंतर विकास होता है और हम नई उपलब्धियां हासिल कर लेते है |



सम्मानीय अतिथि श्री प्रदीप मोहन्ती जी MD M/s. SledgeHammer Oil Tools Pvt. Ltd. ने बताया आज मेने जो भी उधोग उत्पाद में उप्लभ्धिया हासिल की है वह इन्ही नई तकनीकों को देखकर समझकर व अपना कर की है और हम व्यापार मेले में जाकर ही कुछ सीख सकते है | उन्होंने सभी मेम्बर्स को जाने के लिए बधाई दी |

 इस मौके पर आये सम्मानीय अतिथि डॉ. कृष्ण कुमार जी ने सभी सदस्यों को कंटोन व्यापार मेले में जाने के लिए बधाई दी व् हेल्थ टिप्स दिए कि हमें स्वस्थ रहने के लिए हमेशा टाइम टेबल बनाना चाहिए | नियमित व्यायाम करना, सैर करना, फास्ट फ़ूड का प्रयोग न करना, टाइम से सोना, टाइम पर उठना व् आप बाहर जा रहे है तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करना  आदि |  

प्रधान श्री अजय जुनेजा जी व् कोषाध्यक्ष श्री ऋषि त्यागी जी ने कंटोन व्यापार में जा रहे सदस्य अनिल सचदेवा, विनोद गर्ग, नीरज जैन, रवि दत्त केंद्रीय, मनिक सचदेवा, नवनीश शर्मा प्रदीप कुमार, मनोज कुमार चाहर, प्रणव जैन, सुनीता कश्यप, जगदीश शर्मा, राज कुमार शर्मा, राजीव कुमार भट्ट, अनिल दुआ, मोहिंदर पाल, अनिल वोहरा, मनोज शर्मा, जीतेन्द्र पाल शाह, तेजीश प्रभाकर, मोहन मुकट शर्मा, प्रकाश चंद्र गुप्ता, राजपाल यादव, प्रदीप सेठी, तुला राम शास्त्री, राजू मिश्रा, विश्वज्ञ धीमान, हुकम सिंह, दीपक टांटिया, रविन्द्र गर्ग, यमन मलिक व् संजीव मालिक को हार्दिक शुभकामनाए दी |